10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi: एपीजे अब्दुल कलाम पर 10 लाइन

क्या आप भी “10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप 10 Lines On Apj Abdul Kalam, 10 Lines About APJ Abdul Kalam, APJ Abdul Kalam Points, APJ Abdul Kalam 5 Lines in Hindi, Essay on APJ Abdul Kalam for Class 5 यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi

यहां हम आपको “ Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी 10 Lines About APJ Abdul Kalam तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.

10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi (Set-1) 

  1. एपीजे अब्दुल कलाम भारत देश के 11वे नंबर के प्रधानमंत्री थे।
  2. उनका जन्म 1931 में 15 अक्टूबर को धनुषकोडी में हुआ था।
  3. इनके माता पिता का नाम असीमा और जैनुल आब्दीन था।
  4. बचपन से ही अब्दुल जी बढ़ने में बहुत होशियार थे, वे एक पायलट बनना चाहते थे।
  5. स्वभाव से अब्दुल जी बहुत ही नम्र व्यक्ति थे।
  6. उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई 
  7. एपीजे आगे चलकर एक एरोस्पेस इंजीनियर और वैज्ञानिक बने थे।
  8. कलाम जी के कार्यों के लिए उन्हें पद्मभूषण, पद्मविभूषण और भारतरत्न से सम्मानित किया गया।
  9. 2015 में मेघालय में एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए एपीजे कलाम का निधन हो गया।
  10. भारत हमेशा अब्दुल कलाम को उनके काम और योगदान के लिए याद रखेगा।
10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi
10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi

10 Lines About APJ Abdul Kalam (Set-2)

  1. एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुल आब्दीन अब्दुल कलाम था।
  2. अब्दुल कलाम का जन्म सन 1931 में 15 अक्टूबर को हुआ था।
  3. वे बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थे।
  4. अब्दुल जी बचपन से एक पायलट बनना चाहते थे।
  5. गरीब परिवार से होने के कारण कलाम जी पढ़ने के साथ अखबार बेचने का काम भी करते थे।
  6. कलाम जी भारत के 11वें राष्ट्रपति थे।
  7. इन्होंने DRDO और ISRO से जुड़कर कई उपग्रह प्रक्षेपण के कार्य में अपना योगदान दिया।
  8. इनके सराहनीय कार्य के लिए इन्हें सन 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
  9. सन 2015 में 25 जुलाई को हार्ट अटैक के कारण इनकी मृत्यु हो गई।
  10. अब्दुल कलाम जी को भारत में मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है।

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “10 Lines On Apj Abdul Kalam In Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह APJ Abdul Kalam Points अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Essay on APJ Abdul Kalam for Class 5 कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मेरे घर पर 10 लाइन निबंध

गुड़ी पड़वा पर 10 लाइन

दशहरा पर 10 लाइन

मेरा प्रिय खेल निबंध पर 10 लाइन

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment