10 Lines on Coronavirus: कोरोनावायरस पर 10 लाइन

क्या आप भी 10 lines on coronavirus की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी 10 lines on coronavirus for class 5, essay on covid-19 for class 5,10 lines on covid-19 for class 4, 20 lines on coronavirus, 10 lines on covid-19 for class 3, 5 lines on covid-19, 10 lines on coronavirus in hindi, few lines on coronavirus for class 1 के बारे में ही सर्च कर रहे हैं तो आपको हम यहां पर essay on covid-19 बताने वाले हैं.

10 lines on coronavirus in hindi

प्यारे बच्चो, क्या आप भी अपने स्कूल या किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए 10 lines on coronavirus in hindi की तलाश कर रहे हैं तो यहां बताई गई 10 lines on covid-19 को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं. तो आइए अपने essay on covid-19 को शुरू करते हैं.

10 lines on coronavirus in hindi
10 lines on coronavirus in hindi

few lines on coronavirus for class 1 (Set-1)

  1.  कोरोना एक वायरस है.
  2. यह एक वैश्विक समस्या का कारण बन गया था. 
  3. यह लोगों में एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है.
  4. इसकी उत्पत्ति चीन के वुहान शहर से मानी जाती है. 
  5. यह चीन से धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैल गया..
  6. इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों ने अपने-अपने स्तर पर कई प्रयास किए. 
  7. भारत में भी इसे रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. 
  8. भारत में इसके संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रयास किए.
  9. इस दौरान बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से की गई.
  10. इससे बच्चों और उनके माता-पिता को ऑनलाइन पढ़ाई का महत्व समझ में आया..

10 lines on covid-19 for class 3 (Set-2)

  1. कोरोना एक खतरनाक वायरस है.
  2.  सही समय पर इलाज ना मिलने पर इससे व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है.
  3. परंतु कोरोना से रोकथाम के लिए भारत व कई देशों ने वैक्सीन का निर्माण कर लिया है. 
  4. पहले जब यह वायरस फैला तब लोगों में कई प्रकार की अफवाहें भी फैली. 
  5. सरकार के अथक प्रयासों से इस पर काबू पाया गया.
  6. कोरोना की स्थिति में सरकार ने लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाई.
  7. इस वायरस ने अपने पैर भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में पसारे.
  8. इस कोरोना वायरस ने वृद्ध व पहले से बीमार व्यक्तियों को गंभीर नुकसान पहुंचाया.
  9. कई लोगों को इस वायरस से अपने प्राण त्यागने पड़े.
  10. कोरोना वायरस शरीर में मुख्य रूप से फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है.

10 lines on covid-19 for class 4 (Set-3)

  1. इस वायरस के परिणामों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे एक महामारी घोषित किया.
  2. इस कोरोना वायरस ने कई परिवारों से उनके परिवार के महत्वपूर्ण सदस्यों को छीन लिया.
  3. इस कोरोना वायरस में कई बच्चों को अनाथ बना दिया.
  4. इस वायरस ने लोगों में डर बैठा.
  5. इस वायरस ने उन लोगों पर ज्यादा प्रभाव किया जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है.
  6. इस वायरस को ही कोविड-19 भी कहा जाता है.
  7. इसमें वायरस की वजह से कई लोगों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मृत्यु हो गई.
  8. यह वायरस पानी, हवा या लोगों के संपर्क में आने पर फैलता है.
  9. इस वायरस से रोकथाम के लिए लोगों ने मास्क व हाथ में दस्तानों का उपयोग किया.
  10. इस वायरस से बचने हेतु लोगों ने अपने स्तर पर भी कई उपाय किए..

10 lines on coronavirus for class 5 (Set-4)

  1. कोरोना वायरस से पूरे विश्व में लाखों-करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई है.
  2. भारत व अन्य कई देशों ने वैक्सीन के साथ-साथ बूस्टर डोज का भी निर्माण किया.
  3. सरकार ने लोगों को इस वायरस से जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाएं.
  4. इस वायरस को हराने के लिए लोगों ने भी सरकार का बहुत साथ दिया.
  5. कोरोनावायरस सबसे पहले केरल राज्य में आया था.
  6. इस वायरस के कारण कई दिनों तक लॉकडाउन के कारण लोगों के पलायन की स्थिति उत्पन्न हुई.
  7. इसकी वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई.
  8.  इस वायरस से गरीब व मजदूर वर्ग की आय पर गहरा प्रभाव पड़ा.
  9. कई लोगों को दो वक्त के भोजन के लिए जूझना पड़ा.
  10. इस वायरस ने लोगों को असहाय बना दिया था.

essay on covid-19 for class 5 (Set-5)

  1. कोरोना एक प्रकार का वायरस है जिसमें बाद में एक बड़ी महामारी का रूप ले लिया था.
  2. इस वायरस ने देश को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाई.
  3. इस वायरस से जंग लड़ने में हमारे डॉक्टरों का बड़ा योगदान है.
  4. सभी डॉक्टर्स ने अपने घर परिवार से दूर रहकर मरीजों का इलाज किया है.
  5. शरीर में इस वायरस का प्रभाव 14 दिन में पता चलता है.
  6. इस वायरस से बचाव के लिए हमें भी सरकार के बताए नियमों का पालन करना चाहिए.
  7. इस वायरस के प्रभाव से व्यक्ति दुर्बल हो जाता है.
  8. इसमें हमारे वैज्ञानिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है जिन्होंने वैक्सीन का निर्माण किया.
  9. कोरोना वायरस समस्त मानव जाति के लिए बहुत घातक सिद्ध हुआ.
  10. इस वायरस से बचने के लिए लोगों को अपने हाथ और मुंह अच्छी तरह से नियमित धोने के लिए कहा गया था.

10 lines on coronavirus

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस 10 lines on coronavirus in hindi से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह 10 lines on coronavirus अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह essay on covid-19 for class 5 कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment