10 lines on dussehra in hindi: दशहरा पर 10 लाइन

क्या आप भी 10 lines on dussehra in hindi तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी 10 lines on dussehra in hindi, dussehra par 10 line in hindi, dussehra essay in hindi 10 lines, 10 lines on dussehra in hindi for class 4, dussehra lines in hindi के बारे में ही सर्च कर रहे हैं तो आपको हम यहां पर essay on dussehra बताने वाले हैं.

10 lines on dussehra in hindi

प्यारे बच्चो, क्या आप भी अपने स्कूल या किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए 10 lines on dussehra in hindi की तलाश कर रहे हैं तो यहां बताई गई dussehra par 10 line in hindi को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं. तो आइए अपने dussehra lines in hindi को शुरू करते हैं.

dussehra par 10 line in hindi (Set-1)

  1. दशहरा हिंदुओं का प्रसिद्ध व महत्वपूर्ण त्यौहार है.
  2.  दशहरे को सबसे अधिक संख्या में भारत के लोगों द्वारा मनाया जाता है.
  3. दशहरे को बुराई पर अच्छाई की विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
  4. इस दिन भगवान श्रीराम ने दशानन रावण का वध किया था.
  5. श्री राम के विजय होने से इस त्यौहार को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है.
  6. रावण अपने समय का सबसे विद्वान व्यक्ति था.
  7. दस शीश होने के कारण रावण को दशानन रावण भी कहा जाता था.
  8. रावण राक्षसों का सबसे शक्तिशाली राजा था.
  9. दशहरे का पर्व अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है.
  10. दशहरे को भारत में ही नहीं विदेशों में रहने वाले हिंदुओं द्वारा भी धूमधाम से मनाया जाता है.
10 lines on dussehra in hindi
10 lines on dussehra in hindi

dussehra essay in hindi 10 lines (Set-2)

  1. हिंदू कैलेंडर के अनुसार दशहरे के त्योहार को हर वर्ष आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है.
  2. इस दिन रावण के बहुत बड़े-बड़े पुतले जलाए जाते हैं.
  3. इस त्यौहार से लोगों को यह संदेश दिया जाता है की बुराई कितनी भी प्रबल हो उसका विनाश निश्चित है.
  4. दशहरे को संपूर्ण भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है
  5. भारत वैसे तो त्योहारों का देश है पर हर त्यौहार की अपनी-अपनी विशेषता है ऐसे ही दशहरे की भी रावण जलाने की विशेषता है.
  6. विजयादशमी के इस त्योहार पर रावण के साथ-साथ उसके पुत्र मेघनाथ वह उसके भाई कुंभकरण आदि के भी पुतले जलाए जाते हैं.
  7. भगवान श्रीराम ने रावण का वध माता सीता की रक्षा के लिए व उनके अपमान व अपहरण के दंड स्वरूप किया था.
  8. दशहरे से पहले नो दिनों तक नवरात्रि में माता दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है.
  9. दशहरे के पावन पर्व पर कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है.
  10. भगवान श्रीराम ने रावण तक पहुंचने के लिए समुद्र में एक सेतु का निर्माण किया था जिसे आज भी रामसेतु के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त है.

10 lines on dussehra in hindi for class 4 (Set-3)

  1. दशहरा हिंदुओं का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.
  2. दशहरे को भारत में ही नहीं  बल्कि भारत के पड़ोसी देशों में भी मनाया जाता है नेपाल, बांग्लादेश आदि में हिंदुओं द्वारा मनाया जाता है
  3. कई स्थानों पर दशहरे के पर्व पर भव्य मेलों का आयोजन किया जाता है.
  4. बच्चे इस त्योहार पर अपने विद्यालयों का अवकाश होने के कारण प्रसन्न रहते हैं.
  5. दशहरे के इस त्यौहार पर कई बच्चे अपने बड़े बुजुर्गों व गुरुओ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
  6. दशहरे के इस त्यौहार को अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर या सितंबर महीने के बीच में मनाया जाता है.
  7. दशहरे का यह पर्व माता दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध से धर्म की जीत का भी प्रतीक है.
  8. यह पर्व हमें बुराई की ओर अग्रसर होने से रोकता है.
  9. दशहरे के मौके पर कई स्थानों पर रामलीला का भी आयोजन किया जाता है.
  10. दशहरा बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है.

dussehra few lines in hindi (Set-4)

  1. दशहरे के इस पर्व को नवरात्रि के 9 दिनों के बाद दसवे दिन दशहरे के रूप में मनाया जाता है
  2. इस पर्व का नाम रावण के दस सिर होने के कारण व उसके हारने के कारण दशहरे के रूप में मनाया जाता है
  3. दशहरे के त्योहार विजयादशमी जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है.
  4. इस दिन कई स्थानों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है.
  5. नवरात्रि के 9 दिन और दशहरे के इस दिन को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है.
  6. इस दिन ही भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था.
  7. दशहरा सभी का पसंदीदा त्योहार है.
  8. दशहरे के इस दिन बच्चों को भगवान श्री राम व उनके भाई लक्ष्मण व माता सीता बनाया जाता है.
  9. इस दिन बड़ी संख्या में गांवो-शहरों के व्यक्ति दशहरा मैदान में रावण का दहन देखने जाते हैं.
  10. जहां भगवान श्री राम द्वारा नाटकीय रूप से रावण का वध किया जाता है.

10 lines on dussehra in hindi for class 2(Set-5)

  1. दशहरा हिंदू धर्म का एक लोकप्रिय त्योहार है.
  2. दशहरे के दिन अधिकांश जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है.
  3. इस दिन सभी के घरों में तरह-तरह के व्यंजन, मिठाइयां आदि बनाए जाते हैं.
  4. कई मान्यताओं के अनुसार इसी दिन माता दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था.
  5. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी.
  6. सभी लोगों द्वारा दशहरे के इस त्यौहार को प्रेम, उत्साह से मनाया जाता हैं.
  7. इस दिन कई लोग शस्त्र पूजन भी करते हैं.
  8. दशहरे के इस दिन सभी व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने घरों में सजावट की जाती है.
  9. दशहरा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है.
  10. दशहरे दिन सभी लोग रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में जाते हैं.

dussehra essay in hindi 10 lines

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस dussehra essay in hindi 10 lines से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह 10 lines on dussehra in hindi अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह 10 lines on dussehra in hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Leave a Comment