क्या आप भी 10 lines on pollution in hindi की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी 10 lines on pollution in hindi, pollution 10 lines, 10 lines on pollution के बारे में ही सर्च कर रहे हैं तो आपको हम यहां पर pollution par nibandh बताने वाले हैं.
10 Lines on Pollution in Hindi
प्यारे बच्चो, क्या आप भी अपने स्कूल या किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए 10 lines on pollution in hindi की तलाश कर रहे हैं तो यहां बताई गई pollution 10 lines को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं. तो आइए अपने pollution nibandh in hindi को शुरू करते हैं.
10 Lines on Pollution (Set-1)
- आजकल बढ़ती आधुनिकता के कारण प्रदूषण की मात्रा अत्यधिक बढ गई है.
- कारखानों के अधिक विकास के चलते वायु प्रदूषण की काफी मात्रा बढ़ गई है जिसके कारण आमजन परेशान है.
- पेड़-पौधों के काटे जाने से या नष्ट कर देने से स्वच्छ वायु नहीं मिल पाती जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है.
- घर से निकलने वाले कूड़े कचरे को नदियों में बहा देने से भी जल प्रदूषण काफी हद तक बढ़ गया है.
- बढ़ते प्रदूषण के कारण कई प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही है जिनका इलाज कर पाना मुश्किल हो रहा है
- पेड़ पौधों व जंगलों को नष्ट कर देने से भूमि गत जल स्तर घटता जा रहा है.
- जगह-जगह कूड़ा कचरा फेंक देने से प्रकृति दूषित होती जा रही है.
- कारखानों से निकलने वाली दूषित गैसों से ताजमहल जैसी इमारतें अपना अस्तित्व खोती जा रही है.
- बढ़ते प्रदूषण के कारण वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड जेैसी जहरीली गैसों की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है.
- समय प्रदूषण को रोकने के लिए जगह-जगह पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि वायुमंडल में स्वच्छता बनी रहे और प्रदूषण कम हो सके.
essay on pollution in hindi (Set-2)
- हमारे आस पास के वातावरण में फैली हुई दूषित गैसों और विषैले पदार्थों को ही प्रदूषण कहा जाता है.
- प्रदूषण कई तरह का होता है जैसे जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, और मृदा प्रदूषण आदि.
- वर्तमान में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है जिनके कारण बड़ी मात्रा में धुआं उत्पन्न होता है और वायु को प्रदूषित करता है.
- वही बढ़ती जनसंख्या के कारण लगातार उद्योग धंधों का भी विस्तार हो रहा है जोकि वातावरण में विषैली हवा छोड़ते हैं.
- इन उद्योग धंधों से जो विषैला जल निकलता है उसे भी नदियों में छोड़ दिया जाता है जिससे जल में रहने वाले जीवो और उसे पीने वाले लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
- आज बड़े-बड़े शहरों में सांस लेना तक दूभर हो गया है वही लोगों को सांस लेने से लेकर त्वचा संबंधी विभिन्न बीमारियां हो रही है.
- जल प्रदूषण के कारण भी प्रदूषित जल को पीने से कई तरह की बीमारियां फैलती है.
- वही बहुत सारे लोग फसलों और फलों पर रासायनिक दवाओं का छिड़काव कर मृदा को भी प्रदूषित करते हैं.
- प्रदूषित मृदा से उगने वाले फल-सब्जियों को खाने से भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
- इस धरती को बचाने के लिए हमें प्रदूषण को रोकने के लिए कारगर उपाय करने होंगे तभी यह प्रदूषण रुक सकेगा.
प्रदूषण पर निबंध 10 लाइन (Set-3)
- प्रदूषण कई तरह का होता है जिनमें जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण जैसे प्रदूषण प्रमुख है.
- प्रदूषण एक कृत्रिम समस्या है जिसका निर्माण मनुष्य द्वारा ही किया गया.
- प्रदूषण के कारण आज कोई देश नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व इससे जूझ रहा है.
- प्रदूषण के कारण बढ़ते दुष्प्रभावों से मनुष्यों में भी दिनोंदिन बीमारियां फैल रही है.
- जल प्रदूषण के चलते समुद्री जीव भी कम होते जा रहे हैं.
- वातावरण में शुद्ध वायु दूषित वायु में परिवर्तित हो रही है जिससे कैंसर जैसी भयानक बीमारियां होने लगी है.
- ग्लोबल वार्मिंग का कारण भी प्रदूषण को ही कहा जा सकता है.
- हमें प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक प्रभावी उपाय करने चाहिए.
- प्लास्टिक की थैलियों और वाहनों का उपयोग कम करना चाहिए.
- प्रकृति को पुनर्जीवित करने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे.
pradushan essay in hindi (Set-4)
- हमारे देश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में ही प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
- हमारे देश में रोजाना करोड़ों टन कूड़ा करकट निकलता है जो कि प्रदूषण का कारण बनता है.
- प्रदूषण के चलते ही आजकल मनुष्यों में अलग तरह की बीमारियां देखी जा रही है.
- वायु प्रदूषण से लोगों को सांस लेने से संबंधित समस्या और त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
- जल प्रदूषण के कारण समुद्री जीवो पर भी प्रदूषण का प्रभाव देखने को मिल रहा है.
- लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है.
- बढ़ते उद्योग धंधे नदियों में अपने दूषित जल को छोड़ते हैं जिससे जल प्रदूषण बढ़ रहा है.
- घरों के एयर कंडीशनर और बढ़ते वाहनों से प्रदूषित जैसे निकलती है जो कि वातावरण को प्रदूषित करती है.
- प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार को कुछ प्रभावी नीतियां बनानी चाहिए.
- लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने के लिए जागरूक करना चाहिए.
Pollution 10 Lines
हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस pollution 10 lines से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह pollution 10 lines अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह pollution 10 lines nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.
Essayduniya Home Page | Click Here |