10 Lines on Rani Lakshmi Bai in Hindi: रानी लक्ष्मी बाई पर 10 लाइन

क्या आप भी 10 Lines on Rani Lakshmi Bai in Hindi की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी essay on rani lakshmi bai in hindi, 10 lines on rani lakshmi bai in hindi, rani lakshmi bai essay in hindi 10 lines, lines on rani lakshmi bai in hindi, rani lakshmi bai ke bare mein 10 line, rani laxmi bai 10 lines in hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

10 Lines on Rani Lakshmi Bai in Hindi

यहां हम आपको शानदार 10 Lines on Rani Lakshmi Bai in Hindi उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध को आप कक्षाओं के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. यदि आप को किसी स्पीच के लिए टॉपिक essay on rani lakshmi bai in hindi मिला है तो आप इस लेख को स्पीच के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. 

10 Lines on Rani Lakshmi Bai in Hindi
10 Lines on Rani Lakshmi Bai in Hindi

Set-1 (rani lakshmi bai essay in hindi 10 lines)

  1. झांसी की रानी जिनको हम रानी लक्ष्मी बाई के नाम से जानते हैं.
  2. रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम मनु था और उनका वास्तविक नाम मणिकर्णिका था.
  3. रानी लक्ष्मी बाई का जन्म काशी में 19 नवंबर 1835 मे एक मराठा ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
  4. रानी लक्ष्मी बाई को बचपन से ही हथियार चलाने और घुड़सवारी करने जैसी सभी चीजों में बहुत रूचि थी.
  5. अपनी रुचि के चलते ही उन्होंने आगे जाकर युद्ध कला, घुड़सवारी, तलवारबाजी और तीरंदाजी सीखी.
  6. झांसी के राजा गंगाधर राव से शादी करने के बाद रानी लक्ष्मीबाई का नाम झांसी की रानी पड़ा.
  7. रानी लक्ष्मी बाई को एक पुत्र भी हुआ था लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मृत्यु 4 महीने बाद ही हो गई.
  8. पुत्र की मृत्यु के 2 साल बाद ही उनके पति गंगाधर राव की मृत्यु भी हो गई जिसके बाद उन्होंने पूरी बागडोर अपने हाथों में ले ली.
  9. झांसी की रानी लक्ष्मी बाई अपने राज्य को अंग्रेजों से बचाने के लिए लड़ते-लड़ते अपनी जान तक गंवा बैठी लेकिन अंग्रेजों को उन्होंने अपना राज्य नहीं सौंपा.
  10. रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु 18 जून 1858 में हुई, वे एक महान देशभक्त और योद्धा थी.

रानी लक्ष्मी बाई पर निबंध 100 शब्दों में

Set-2 (essay on rani lakshmi bai for class 5)

  1. रानी लक्ष्मीबाई को ही झांसी की रानी भी कहा जाता है.
  2. रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर 1835 में हुआ था.
  3. रानी लक्ष्मी बाई की माता का नाम भागीरथी और पिता का नाम मोरोपंत था.
  4. रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम मन्नू और उनका असली नाम मणिकर्णिका था.
  5. उन्हें बचपन से ही तीरंदाजी, घुड़सवारी, और अस्त्र-शस्त्र चलाने में बहुत रूचि थी.
  6. बचपन में ही वह युद्ध कला में निपुण हो गई थी.
  7. बाद में उनका विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव से कर दिया गया जिसके बाद ही उनका नाम झांसी की रानी पड़ गया था.
  8. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 में हुई क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
  9. वह 23 वर्ष की आयु में 18 जून 1858 में अंग्रेजों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गई.
  10. रानी लक्ष्मीबाई एक सच्चे देशभक्त और महान क्रांतिकारी थी.

Set-3(rani lakshmi bai ke bare mein 10 line)

  1. रानी लक्ष्मी बाई के बचपन का नाम मन्नू था और उनका वास्तविक नाम मणिकर्णिका था.
  2. रानी लक्ष्मी बाई का जन्म वाराणसी जिले में 19 नवंबर 1835 में हुआ था.
  3. रानी लक्ष्मीबाई को बचपन से ही अस्त्र-शस्त्र चलाने और युद्ध कला सीखने में बहुत रुचि थी.
  4. रानी लक्ष्मीबाई के पिता का नाम मोरोपंत और उनकी माता का नाम भागीरथी बाई था.
  5. बहुत ही कम उम्र में उनका विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव से कर दिया जिसके बाद वहां झांसी की रानी बन गई.
  6. लक्ष्मीबाई और गंगाधर राव को एक पुत्र हुआ लेकिन 4 माह बाद ही उसकी मृत्यु हो गई जिसके सदमे से 2 वर्ष बाद उनके पति की भी मृत्यु हो गई.
  7. जिसके बाद पूरे झांसी राज्य की बागडोर रानी लक्ष्मीबाई ने संभाली.
  8. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से कई बार लड़ाइयां लड़ी लेकिन कभी उन्होंने अपना राज्य अंग्रेजों को नहीं दिया.
  9. रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु 18 जून 1858 में हो गई उस समय उनकी आयु मात्र 23 वर्ष थी.
  10. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एक महान योद्धा और सच्ची देशभक्त थी.

Set-4(rani laxmi bai 10 lines in hindi)

  1. रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर 1828 में वाराणसी में हुआ था.
  2. उनके बचपन का नाम मन्नू और वास्तविक नाम मणिकर्णिका था.
  3. रानी लक्ष्मीबाई की माता का नाम भागीरथी बाई और पिता का नाम मोरोपंत तांबे था.
  4. रानी लक्ष्मीबाई के पिता बिठूर के न्यायालय में पेशवा थे.
  5. रानी लक्ष्मीबाई की 14 वर्ष की उम्र में झांसी के राजा गंगाधर राव से शादी कर दी गई.
  6. गंगाधर राव नेवलकर से विवाह करने के बाद उनका नाम झांसी की रानी पड़ गया.
  7. रानी लक्ष्मीबाई को पुत्र हुआ था जिसकी मृत्यु 4 माह बाद ही हो गई जिसके बाद उन्होंने दामोदर राव को दत्तक पुत्र के रूप में गोद लिया था.
  8. रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ बहुत संघर्ष किया.
  9. रानी लक्ष्मीबाई ने नाना साहब और तात्या टोपे के साथ मिलकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे.
  10. लेकिन अंत में धोखे से मात्र 23 वर्ष की उम्र में 18 जून 1858 को रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई.

Set-5(रानी लक्ष्मी बाई के बारे में 20 लाइन)

  1. रानी लक्ष्मीबाई को ही हम झांसी की रानी के नाम से भी जानते हैं.
  2. रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर 1828 में वाराणसी में हुआ था.
  3. उनके पिता का नाम मोरोपंत और माता का नाम भागीरथी बाई था.
  4. उन्हें बचपन में मन्नू कहकर बुलाया जाता था और उनका वास्तविक नाम मणिकर्णिका था.
  5. रानी लक्ष्मीबाई बचपन से ही अस्त्र-शस्त्र चलाने और युद्ध कलाओं में बहुत रुचि रखती थी.
  6. जिस कारण से रानी लक्ष्मीबाई बचपन में ही बहुत जल्दी घुड़सवारी करना, तलवारबाजी करना, और तीरंदाजी करना सीख गई थी.
  7. जिसके बाद उन्होंने तात्या टोपे के साथ मिलकर अपनी युद्ध कला को और निपूर्ण कर लिया था.
  8. बहुत ही कम उम्र में रानी लक्ष्मीबाई का विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव नेवलकर से कर दिया.
  9. झांसी के राजा गंगाधर राव से विवाह करने के बाद रानी लक्ष्मी बाई का नाम झांसी की रानी पड़ गया.
  10. झांसी की राजा गंगाधर राव और रानी लक्ष्मीबाई को एक पुत्र की प्राप्ति हुई लेकिन दुर्भाग्यवश 4 महीने बाद ही उसकी मृत्यु हो गई.
  11. उनके पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण गंगाधर राव सदमे में चले गए और 2 वर्ष बाद गंगाधर राव की भी मृत्यु हो गई.
  12. जिसके बाद रानी लक्ष्मीबाई विधवा हो गई थी उस समय उनकी आयु 18 वर्ष थी.
  13. 18 वर्ष की आयु में ही उन्होंने झांसी राज्य की पूरी कमान अपने हाथों में ले ली.
  14. रानी लक्ष्मीबाई ने दामोदर राव को दत्तक पुत्र के रूप में गोद लिया था.
  15. रानी लक्ष्मीबाई ने अपने झांसी राज्य को अंग्रेजों से बचाने के लिए खूब लड़ाइयां लड़ी.
  16. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  17. 1857 की क्रांति के समय रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को खदेड़ फेंका था.
  18. लेकिन झांसी राज्य को अंग्रेजों से बचाते बचाते हैं रानी लक्ष्मीबाई मात्र 23 वर्ष की उम्र में वीरगति को प्राप्त हो गई.
  19. रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु 21 नवंबर 1858 को हुई थी.
  20. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एक सच्चे देशभक्त और महान क्रांतिकारी महिला थी.

lines on rani lakshmi bai in hindi

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस 10 lines on rani lakshmi bai in hindi से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह rani lakshmi bai essay in hindi 10 lines अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह rani lakshmi bai ke bare mein 10 line कैसी लगी? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Leave a Comment