क्या आप भी “5 September Teacher’s Day Speech in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप 5 September Teacher’s Day Speech in Hindi, Teacher Day Speech in Hindi for Child, Teachers Day Speech for Class 1, Teacher Day Par Speech in Hindi, 5 September Speech in Hindi, 5th September Teachers Day Speech, Teacher’s Day Speech for Kids यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.
5 September Teacher’s Day Speech in Hindi
यहां हम आपको “5 September Teacher’s Day Speech in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Teacher Day Speech in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.
Teacher Day Speech in Hindi for Child (5th September Teachers Day Speech) {1 Minute Speech}
शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं सबसे पहले यहां सभी उपस्थिति शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और अतिथिगणों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाई जाती है, जो एक प्रसिद्ध शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और भारत के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।
इस संसार में गुरु की महिमा है अगम, जिसको गाकर तरता है, शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, है आज गढ़ता भविष्य।
अर्थात – गुरु की महिमा को गाकर यानी उनके पदचिन्हों पर चलकर शिष्य पार लग जाता है, और गुरु शिष्य के कल का अनुमान लगाकर उसके भविष्य को बनाने के लिए हर प्रयास करता है।
हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षकगण एक एहम भूमिका निभाते हैं। वे विद्यार्थियों एक सही दिशा देते हैं। शिक्षक विद्यार्थी को अपने जीवन में चरित्र निर्माण करने, अनुशासन से रहने, शिष्टाचार सीखने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। मेरे जीवन में भी शिक्षकों ने एक एहम भूमिका निभाई है, जिसके परिणामस्वरूप मैं अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर पा रही हूं और सफलता प्राप्त कर पा रही हूं। मैं अपने गुरुओं की सदा आभारी रहूंगी। एक बार फिर से आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं को देते हुए इस स्पीच को विराम देती हूं।
Essay on Teacher’s Day in Hindi
Teacher’s Day Speech in English
Teacher’s Day Essay in English
Short Speech on Teachers Day in Hindi (5 September Speech in Hindi) {2 Minute Speech}
आज का दिन हम सब के लिए और सबसे ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए बहुत ही खास है। एक साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और उनके खिलखिलाते चेहरे शिक्षक दिवस पर ही देखने को मिलते है। जिस दिन हम विद्यार्थियों को उनके लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त होता है। शिक्षक दिवस पर मैं सबसे पहले तो सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। यहां उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने जीवन में कई सारे विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सही शिक्षा और ज्ञान देते हैं।
लेकिन हम विद्यार्थियों को केवल आज का ही दिन मिलता है, जब हम इन सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट कर सकें। एक व्यक्ति के जीवन में जितने उसके परिवारजन महत्वपूर्ण होते हैं, उतने ही शिक्षक भी होते हैं। शिक्षकों के साथ हमारा बहुत-सा समय बीतता हैं। उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। शिक्षकों की महिमा और गुणगान करने में तो कबीर दास जी जैसे महापुरुष भी समर्थ नहीं थे। क्योंकि गुरुओं की महिमा अपार और शब्दों से परे होती है। आज दुनियां में बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल करने और सफलता प्राप्त करने वाले अपने गुरूओं के कारण ही सफलता का मुख देख पाएं हैं। मैं ऐसे सभी गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करता हूं और कामना करता हूं की वे सैदव स्वस्थ और प्रसन्न रहें। बस इन्हीं शब्दों के साथ अपनी स्पीच को विराम देता हूं। धन्यवाद!
Teachers Day Speech in Hindi for Students (Speech on Teachers Day in Hindi with Quotes) {3 Minute Speech}
यहां उपस्थित सभी गुरुओं, अतिथियों और महानुभवुओं को मेरा नमस्कार एवं शिक्षक दिवस की बहुत बधाई।
गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो मिलाए।।
अर्थात – अगर मेरे सामने गुरु और भगवान दोनों खड़े होंगे, तो मैं अपने पहले अपने गुरु पे बलिहारी जाऊंगा यानी उनके पैर छुऊंगा, जिन्होंने भगवान से मेरा परिचय करवाया है।
आज हम सभी शिक्षक दिवस के अवसर पर इस समारोह में उपस्थित हुए हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं, की जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। बिना सही शिक्षा के इंसान जीवन में कोई उपलब्धि प्राप्त होना मुमकिन नहीं है। शिक्षा एक इंसान को सही दिशा, अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नीति, अनुशासन और शिष्टाचार प्रदान करती है। और यह शिक्षा व्यक्ति को केवल एक शिक्षक ही प्रदान करता है। हम सभी के जीवन में कोई एक ऐसा शिक्षक जरूर होता है, जिनका आचरण हमें बहुत प्रभावित करता है, और उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
मेरे जीवन में भी शिक्षकों का बहुत एहम स्थान रहा है। मैंने अपने शिक्षकों के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है। हमारी संस्कृति में गुरु को ब्रह्म समान माना गया है और भगवान का दर्जा दिया गया है। हम सभी के लिए शिक्षक अलग-अलग व्यक्ति भी हो सकते हैं। किसी के लिए उनकी मां, उनकी बड़ी बहन, पिता या भाई उनके पहले शिक्षक हो सकते हैं। मेरे जीवन में मैंने किसी एक को गुरु नहीं माना क्योंकि मुझे अपने जीवन में बहुत से लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
लेकिन एक साथ उन सभी के लिए आभार व्यक्त करने में असमर्थ हूं, पर मेरे विद्यालय के सभी शिक्षक जो मेरे लिए किसी न किसी रूप में सहायक हुए हैं और उन्होंने मुझे जीवन का सबक सिखाया है, उन सभी के प्रति मैं कृतज्ञता और आभार व्यक्त करती हूं। आप सभी ने मुझे शिक्षित किया और इस काबिल बनाया की मैं आपके सामने कृतज्ञता भरे शब्द कह सकूं। इन्हीं शब्दों के साथ अब अपनी स्पीच को विराम देती हूं। एक बार फिर आप सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। धन्यवाद!
Teachers Day Speech in Hindi (Teacher Day Par Speech in Hindi) {5 Minute Speech}
यहां उपस्थित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्य एवम अतिथियों को सादर प्रणाम करती हूं। आज के शिक्षक दिवस समारोह में, मैं आप सभी का स्वागत करती हूं। जैसा की हम सभी जानते हैं, की हर साल 5 सितंबर के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और शिक्षाविद् तथा महान दर्शनिक रह चुके डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। अपने जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाए जाने के प्रस्ताव को राधाकृष्णन जी ने सराहा था और कहा था की उन्हें बहुत गर्व महसूस होगा अगर उनके जन्मदिन को टीचर्स डे के रूप में मनाया जायेगा। आज हम सभी यहां शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, और मेरे सामने आज स्कूल के सभी प्रतिष्ठित और मेहनती शिक्षक शिक्षिकाएं विराजमान हैं। इन शिक्षकों ने हमें हर प्रकार से तैयार करने के लिए खूब मेहनत की है। किसी भी परीक्षा, प्रतियोगिता से लेकर जीवन के कई सारे पढ़ावों के लिए हमें तैयार किया है।
मुझे अपने शिक्षकों के आचरण और उनके व्यवहार से बहुत कुछ सीखने को मिला है। सौम्यता, शिष्टता, आचरण-व्यवहार, अनुशासन, जीवन को चलाने के लिए सभी महत्वपूर्ण चीज़ें मुझे इन सभी शिक्षकों से सीखने को मिली है। मेरे माता-पिता के बाद मैं मेरा सबसे ज्यादा समय शिक्षकों के साथ और घर के बाद स्कूल में सबसे ज्यादा समय व्यतीत हुआ है।
मैं अगर अपने शब्दों में उनके लिए कुछ कहना भी चाहूं तो वो कम ही होगा। शिक्षक की महत्त्वता व्यक्त करने के लिए कोई शब्द, कोई पंक्ति, समर्थ नहीं है। क्योंकि शिक्षकों के कारण ही हम बोलने के समर्थ होते हैं। इसलिए उनकी महिमा का व्याख्यान करने में हम स्वयं को असमर्थ पाते हैं। कबीर दास जी ने भी अपने गुरु के लिए कुछ इस प्रकार से कहा हैं की,
सारी धरती कागज करूं, लेखनी सब बनराय
सात समुद्र की मसि करूं, गुरु गुण लिखा न जाय।
अर्थात – यदि सारी धरती को कागज कर दिया जाए, सारे वनों की लकड़ी से कलम बना ली जाए और सातों समुद्रों को स्याही बना दिया जाए, तो भी इन सबसे गुरु की महिमा, उनके गुणों को न लिख सकूंगा।
आज मैं अपने जीवन में जो भी बेहतर कर पा रही हूं, वो सब अपने माता-पिता और शिक्षकों के द्वारा दी गई गई प्रेरणा और शिक्षा के कारण ही कर पा रही हूं। यहां उपस्थित सभी शिक्षकों का मैं धन्यवाद एवम उनके प्रति आभार प्रकट करना चाहती हूं। मैं सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं की मंगल की कामना करते हुए और एक बार फिर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस स्पीच को विराम देती हूं।
धन्यवाद!
Teacher Day Speech in Hindi
हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “5 September Teacher’s Day Speech in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Teacher Day Speech in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह 5 September Teacher’s Day Speech in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.
Join WhatsApp Group | CLICK HERE |
ESSAYDUNIYA HOME | CLICK HERE |