क्या आप भी “Bank Statement Application Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Bank Statement Application Hindi, Bank Statement Application Hindi Mein, Application for Bank Statement Hindi, Bank Statement Application PDF, Khata Viviran Application in Hindi, Bank Statement Ke Liye Application in Hindi, Bank Statement Ke Liye Application kaise Likhte Hain यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.
Bank Statement Application Hindi
Bank Statement Kya Hota Hai? (बैंक स्टेटमेंट क्या है?)
बैंक स्टेटमेंट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। जिसके भीतर खाताधारक के खाते में महीने भर होने वाले लेन देन का विवरण होता है। इसे अकाउंट स्टेटमेंट भी कहा जाता है। यह बैंक अकाउंट स्टेटमेंट बैंक से ऋण लेते समय, इनकम टैक्स भरते समय आदि कार्यों में काम आता है। इसके लिए आपको आवेदन जमा करना होता हैं।
कई खाताधारक को Bank Account Statement Kya Hota है, एवम Bank Account Statement Application Kaise likhe इसकी जानकारी नहीं होती है। इसलिए उन्हें Application of Bank Statement लिखने में कठिनाई महसूस होती है। इसलिए हम आज के आर्टिकल में आपको Bank Statement Kya Hota hai और Bank Statement Application Kaise Likhe के बारे में पूर्ण विवरण प्रदान करने वाले हैं।
Bank Statement Kaise Nikale?
बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए आपको इसके लिए आवेदन देना होता है। आप निम्न तरीकों से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। आप सीधा बैंक में जाकर ऑफलाइन अकाउंट स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाकर आवेदन पत्र और अपने आधार कार्ड आदि दस्तावेज की फोटोकॉपी जमा करनी होती है।
TC Ke Liye Application Kaise Likhe?
Transfer Certificate Application in Hindi
ऑनलाइन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकलवाएं ( Bank Statement Online Kaise Nikale? )
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खाता विवरण पीडीएफ डाऊनलोड (Online Bank Account Statement Download) किया जा सकता हैं।
- इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
- अब आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए साइन इन करना है।
- अब आपको होमपेज पर अकाउंट स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको तारीख या कितने महीने का बैंक विवरण चाहिए उसे सिलेक्ट करना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको download pdf पर क्लिक करना है। इसे प्रकार से आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड (bank Statement Online Download) कर सकते हैं।
Bank Statement Application PDF
Bank Statement Application PDF hindi | Download |
Bank Statement Application PDF Download | Download |
SBI Bank Statement Application PDF Download | Download |
Current Account Bank Statements Application in Hindi PDF Download | Download |
Saving Account Bank Statements Application in Hindi PDF Download | Download |
Bank Statement Application Kaise Likhe?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
यूको बैंक (अपनी बैंक शाखा का नाम लिखें)
अशोकनगर, मध्यप्रदेश (अपने जिले/गांव/शहर का नाम)
विषय : बैंक स्टेटमेंट हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आकाश गौर आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मुझे अपना इनकम टैक्स भरने के लिए मेरे बैंक खाते के विगत 1 साल के विवरण की आवश्यकता है। अत: महोदय आपसे निवेदन है, की मुझे मेरे बैंक खाते का पिछले 1 वर्ष का स्टेटमेंट देने की कृपा करें। ताकि मैं अपना इनकम टैक्स जमा कर सकूं। आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
दिनांक
आपका विश्वासी
आकाश गौर
खाता नंबर : xxxxxxxxxxxx
Saving Account Bank Statements Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा
छिंदवाड़ा (छत्तीसगढ़)
विषय – बचत अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु ।
महोदयजी,
सविनय निवेदन है, की मेरा नाम अखिल पांचाल है, और मैं आपके बैंक एक खाताधारी हूँ। मेरा आपके बैंक में बचत खाता है। मुझे पर्सनल लोन लेने के लिए पिछले 3 माह के खाता विवरण की आवश्यकता है। अत: आपसे निवेदन है, की मुझे मेरे खाते के पिछले 3 महीनों का बैंक अकाउंट विवरण प्रदान करने की कृपा करे। अगर इसके लिए किसी प्रकार के शुल्क की अवश्यकता है, तो इसे मेरे खाते से काट लिया जाए।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
अखिल पांचाल
अकाउंट नंबर: xxxxxxxxxxxxx
दिनांक
मोबाईल नंबर: xxxxxxxxxx
Current Account Bank Statements Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एमजी रोड, इंदौर
विषय :– चालू खाता स्टेटमेंट के लिए आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मनीष व्यास है। आपकी बैंक शाखा में मेरा चालू खाता है। मेरा चालू खाता अकाउंट नंबर (xxxxxxxxxxxx) है। मुझे बैंक से ऋण लेने के लिए मुझे मेरे खाते के स्टेटमेंट की आवश्यकता है। मेरे द्वारा आधार कार्ड की फोटो कॉपी को भी आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर दिया गया है।
अतः मुझे 03-03-2019 से 01-05-2019 तक का स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
मनीष व्यास
दिनांक
हस्ताक्षर
मोबाइल नंबर : xxxxxxxxxx
SBI Bank Statement Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक आफ इंडिया, सुखलिया ब्रांच ,इंदौर
विषय : बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए आवेदन
महोदय,
विनम्र निवेदन है, है की मैं आरोही वर्मा आपके बैंक की खाताधारक हूँ। मेरा खाता आपकी इस बैंक में पिछले 3 सालों से खुला हुआ है. महोदय मुझे आवश्यक कार्य हेतु पिछले तीन महीने दिनांक 01-03-2023 से लेकर 01-05-2023 तक का अपने खाते का पूरा स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें।
अत: आपसे निवेदन है, की शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य को पूरा करने की कृपा करें।
धन्यवाद।
आपकी विश्वासी
नाम :- आरोही वर्मा
खाता संख्या : xxxxxxxxxxxxxx
दिनांक : ………….
Application to Bank Manager for Bank Statement
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक, रायपुर
विषय :- बैंक विवरण के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है, की मैं अमित पटेल आपके बैंक का खाताधारी हूँ। मुझे किसी कारण वश अपने पिछले एक वर्ष दिनांक 03-10-2022 से 01-05-2023 तक का पूरा अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए इस कार्य के लिए अगर कोई चार्ज है, तो इसे मेरे अकाउंट काट लिया जाए। मैंने आवेदन पत्र के साथ अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी संलग्न कर दी है।
अत: महाशय से निवेदन है, जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करने की कृपा करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी
अभिषेक चौरसिया
खाता संख्या :- xxxxxxxxxxxxxx
मोबाइल नंबर : xxxxxxxxxx
FAQs Bank Statement Application Hindi
मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए आप अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या बैंक का ऐप डाउनलोड करके बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
बैंक स्टेटमेंट के लिए आपको आवेदन देने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आवेदन पत्र लिखने की प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बताई गई है।
बैंक से स्टेटमेंट निकालने की एप्लीकेशन कैसे लिखे?
बैंक से स्टेटमेंट निकलने की एप्लीकेशन में आपको संबोधन, बैंक शाखा का नाम, पता और विवरण लिखना होता है। इसकी पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बताई है।
बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
बैंक स्टेटमेंट सीधा बैंक जाकर, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट एवम बैंक के ऐप के द्वारा निकाला जा सकता है।
Bank Statement Application Hindi Mein
हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Bank Statement Application Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Bank Statement Application Hindi Mein अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Bank Statement Application in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.
TC Ke Liye Application Kaise Likhe?
Transfer Certificate Application in Hindi
Student Application for TC from School
Application for TC from College
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
ESSAYDUNIYA HOME | CLICK HERE |