Cyber Crime Essay In Hindi: साइबर क्राइम पर निबंध

क्या आप भी “Cyber Crime Essay In Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Cyber Crime Essay In Hindi, Essay on cyber crime and solution, Causes and effects of cyber crime Essay, cyber crime essay 1000 words, Essay on Cyber Crime in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Cyber Crime Essay In Hindi

यहां हम आपको “Cyber Crime Essay In Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Essay on Cyber Crime in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Cyber Crime Essay In Hindi 100 Words

तकनीकी विकास के कारण कई सारी समस्याएं भी विकसित हो रहे हैं। आजकल सारे काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करना हमारे लिए फायदेमंद भी है, और नुकसानदायक भी। साइबर क्राइम को हम तकनीकी विकास का एक परिणाम कह सकते हैं। वर्तमान में साइबर क्राइम खतरनाक अपराधों में से एक माना जाता है। दुनियां के सभी देशों में साइबरक्राइम काफी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में आज साइबर क्राइम काफी बढ़ चुका है। साइबर क्राइम में किसी व्यक्ति की पर्सनल जानकारी या पर्सनल डाटा चोरी होता है। साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को पकड़ना भी काफी मुश्किल होता है। हमें अपनी निजी सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल संभल कर करना चाहिए और कोई भी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचना चाहिए।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मेरी अभिलाषा पर निबंध

मेरे स्कूल पर निबंध

दहेज प्रथा पर निबंध

मुहर्रम पर निबंध

विज्ञान के चमत्कार निबंध

प्रदूषण पर निबंध

Essay on cyber crime and solution 200 Words

साइबर क्राइम आज हमारे समाज के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। जैसे-जैसे व्यक्ति ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल करता जा रहा है ,वैसे वैसे वह साइबर क्राइम का शिकार होते जा रहा है। साइबर क्राइम एक ऐसा अपराध है, जिसका पता लगा पाना बेहद मुश्किल होता है। एक व्यक्ति कब ऑनलाइन सुविधाओं के माध्यम से साइबर क्राइम का शिकार हो जाए, यह पता ही नहीं चलता। समाज में ऐसे कई सारे लोग मौजूद होंगे जो इस साइबर क्राइम का शिकार होकर अपना सब कुछ खो बैठे होंगे। जिस तरह आज टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो गई है।

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर उम्र के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जब हम इंटरनेट या किसी अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, तो उस टेक्नोलॉजी का कनेक्शन हमारी पर्सनल डिटेल और डाटा के साथ जुड़ जाता है। साइबर क्राइम में किसी हैकर या अपराधी के द्वारा अपराध करने के कई सारे उद्देश्य हो सकते हैं। यह अपराधी तत्व आपको अस्थाई रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं। साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले हैंकर बिना आपकी अनुमति के आपके पर्सनल डाटा को चोरी कर आपसे पैसों की मांग भी कर सकते हैं। सरकार द्वारा भी साइबर क्राइम को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सभी लोगों को ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल काफी सावधानी के साथ करना चाहिए।

 

Cyber Crime Essay In Hindi
Cyber Crime Essay In Hindi

 

Causes and Effects of Cyber Crime Essay 300 Words 

प्रस्तावना

आज हमारे देश और समाज में अपराधियों की संख्या काफी बढ़ गई है। अपराधियों की संख्या के साथ अपराध की संख्या भी बढ़ गई है। आजकल कई सारे अलग-अलग किस्म के अपराध देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक अलग किस्म का अपराध साइबर क्राइम है। साइबर क्राइम के बारे में लोग काफी कम जानते हैं। लोगों में इसके प्रति कम जागरूकता होने के कारण वह इसका शिकार हो जाते हैं। साइबर क्राइम एक ऐसा अपराध है, जो आपको शारीरिक रूप से नहीं बल्कि मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। किसी अपराधिक तत्व द्वारा बिना आपकी अनुमति के आपकी डिजिटल जानकारी को चोरी किया जाता है।

साइबर क्राइम से नुकसान

अपराध किसी भी प्रकार का हो अपराध को करने का उद्देश्य सिर्फ व्यक्ति को नुकसान पहुंचाना होता है। इस साइबर क्राइम में किसी व्यक्ति को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया जाता बल्कि उसकी व्यक्तिगत जानकारियों को चोरी कर उनका दुरुपयोग कर मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जाता है। कई सारे नकली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैकर्स या आपराधिक तत्व किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी जैसे की एटीएम का पिन ,ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का पासवर्ड, या अन्य किसी बैंक डिटेल को चोरी कर बिना अनुमति के उसके पैसों का लेनदेन कर लेते हैं। साइबर क्राइम का सबसे बड़ा नुकसान तो यह है, कि लोगों को साइबरक्राइम का पता ही नहीं चलता जब तक कि वह अपना नुकसान नहीं कर बैठते हैं।

निस्कर्ष

आजकल हर दूसरा व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार होता जा रहा है। इस इंटरनेट की दुनियां में व्यक्ति इतना फस चुके हैं, कि वे बिना सोचे समझे किसी भी जगह अपनी पर्सनल डिटेल शेयर कर देते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई सारे हैकर्स मौजूद है, जो जाल बिछाकर व्यक्ति को शिकार बनाते हैं। वह व्यक्ति को ऑनलाइन लालच देकर व्यक्ति को अपनी पर्सनल डिटेल शेयर करने पर मजबूर कर देते हैं। जैसे ही किसी व्यक्ति द्वारा अपनी डिटेल शेयर की जाती है, वह साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं। साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर सेल द्वारा भी लोगों को अलग-अलग तरह से हर बार जागरूक किया जा रहा है। सभी लोगों को यह बताया जा रहा है कि वह ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल करने से पहले पूरी जांच करना चाहिए।

Essay on Cyber Crime in Hindi 500 Words

प्रस्तावना

इंटरनेट आधुनिक दुनियां के लिए एक वरदान है। इंटरनेट एक ऐसी चीज है, जिसके माध्यम से पृथ्वी के अलग-अलग कोने में मौजूद दो देशों को आपस मे जोड़ा जा सकता है। इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है। आजकल हर छोटे से छोटे काम को कंप्यूटर पर इंटरनेट की सहायता से किया जा रहा है। जिस तरह से इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है। उसी तरह से साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। साइबर क्राइम का शिकार होने वाले लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं होता कि वह खुद ही अपनी व्यक्तिगत जानकारियां किसी अपराधी के साथ साझा कर रहे हैं। किसी आपराधिक तत्व द्वारा व्यक्ति को आर्थिक रूप से हानि पहुंचाने के लिए साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है।

साइबर क्राइम क्या है? (What is Cyber Crime?)

आज के इस आधुनिक युग में सभी लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग किया जा रहा है। आजकल व्यक्ति अपना हर काम जैसे की शॉपिंग करना ,ऑनलाइन पढ़ाई करना ,गेम खेलना, किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना सब इंटरनेट की सहायता से कर रहे है। इंटरनेट का इस्तेमाल आज सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है। साइबर क्राइम भी इंटरनेट का ही एक अंग है। जब किसी व्यक्ति द्वारा बिना आपकी अनुमति के आपकी पर्सनल जानकारी देता जैसे कि बैंक डिटेल, आपका पता, आपकी गोपनीय पिक्चर्स जो आप इंटरनेट पर डालते हैं। वह चोरी की जाती है एवं इसका उपयोग कर आप को आर्थिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाया जाता है इसे ही साइबरक्राइम कहा जाता है।

 साइबर क्राइम के प्रकार (Types of Cyber Crime)

हैकर्स द्वारा साइबर क्राइम को अंजाम देने के लिए इंटरनेट और कंप्यूटर जैसे उपकरणों का सहारा लिया जाता है। लेकिन इस अपराध को अंजाम देने के लिए किसी अपराधी द्वारा एक विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वह लोगों को अपने जाल में फंसा सके। साइबर क्राइम के प्रकार अलग-अलग होते हैं, जैसे कि –

  • पहचान चोरी करना
  • मैलवेयर अटैक
  • क्रेडिट कार्ड स्कीम
  • साइबर हैरेसमेंट
  • पोर्नोग्राफी
  • गोपनीयता चोरी करना
  • धोखा देना

साइबर क्राइम के माध्यम से मुख्य रूप से इन सभी अपराधों को अंजाम दिया जाता है। हैकर्स द्वारा आपको शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए आपको इन्हीं में से किसी एक अपराध का शिकार बनाया जाता है।

साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता

समाज में एक बहुत बड़ा हिस्सा है, जो साइबर क्राइम के प्रति बिल्कुल भी जागरुक नहीं है। उन्हें साइबर सिक्योरिटी के बारे में कोई जानकारी ना होने के कारण वे आसानी से साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं। युवा पीढ़ी भी साइबर क्राइम का शिकार हो रही है। लोगों में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइबर सेल द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सभी लोगों को यह बताया जाता है, कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी जानकारी कभी साझा नहीं करना चाहिएं। व्यक्ति जिस भी उपकरण से इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। उसमें एक कठिन पासवर्ड लगा कर रखना चाहिए। इसके अलावा ऐसी चीजें जिसका इस्तेमाल वह इंटरनेट के लिए करते है, उन सभी में साइबर सिक्योरिटी का प्रोग्राम अवश्य रखना चाहिए।

निष्कर्ष

अब साइबर क्राइम गंभीर अपराधों में से एक माना जाता है। लोगों को ऑनलाइन होने वाले इस क्राइम के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। आजकल सभी उम्र के लोगों द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त कई बार लुभावनी स्कीम या ऑफर देखकर व्यक्ति बिना किसी जांच पड़ताल के ऑफर का लाभ उठाने की जल्दी में अपनी पर्सनल जानकारी किसी अवैध वेबसाइट या उपकरण पर साझा कर देता है। दरअसल यह लुभावनी स्कीम या ऑफर हैकर द्वारा फैलाया गया जाल है। जिससे वह लोगों को शिकार बना सके। जैसे ही कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो उसे जल्द से जल्द साइबर सेल में शिकायत करना चाहिए । इसके अलावा इतनी जल्दी हो सके अपनी बैंक से संबंधित सभी चीजों को बंद करवा देना चाहिए।

Cyber Crime Essay 1000 Words

प्रस्तावना

आज के इस आधुनिक युग में जितने भी उपकरणों का उपयोग मनुष्य द्वारा किया जा रहा है। वह सब किसी ना किसी कार्य को करने के लिए बनाए गए हैं। मनुष्य हमेशा से ही अपनी सुविधा के लिए नए-नए चीजों का आविष्कार करते रहा है। मनुष्य ने ही इंटरनेट और बाकी सभी अन्य सुविधाओं का अविष्कार अपनी सुविधा के लिए किया था। लेकिन सुविधा के अलावा यह तकनीक अब लोगों को नुकसान पहुंचा रही है। जिस तरह से आजकल व्यक्तियों द्वारा अंधाधुन इंटरनेट और सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा करने वाले लोग साइबर क्राइम का शिकार भी हो रहे हैं। साइबर क्राइम में किसी व्यक्ति द्वारा बिना आपकी अनुमति के आपकी गोपनीयता चुराई जाती है। वह व्यक्ति आपको कई तरह से परेशान कर सकता है। अगर आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों में भी आपकी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हैं तो वह कभी भी चोरी हो सकती हैं।

साइबर क्राइम के कारण क्या है? 

किसी भी अपराध को करने का कारण या उद्देश्य सिर्फ किसी ना किसी व्यक्ति को शारीरिक मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाना है। साइबर क्राइम होने के कारण कई सारे में जैसे कि साइबर क्राइम के प्रति कम जागरूकता, इंटरनेट उपकरणों का उपयोग, बिना जांच किए इंटरनेट पर गोपनीय जानकारी साझा करना इत्यादि। इंटरनेट की इस दुनियां में कई सारे ऐसे व्यक्ति हैं। जिन्होंने एक विशेष टेक्निक की सहायता से इंटरनेट पर एक ऐसा जाल बनाया है,जिसमें व्यक्ति फस जाता है।

इन आपराधिक तत्वों द्वारा इंटरनेट पर व्यक्तियों को लुभावने ऑफर या स्कीम बनाई जाती है। जिससे कि व्यक्ति आकर्षित होकर उनके जाल में फंस सकें। आजकल बच्चों द्वारा भी इंटरनेट उपयोग किया जा रहा है, वह इन सभी चीजों में फस कर अपनी सारी गोपनीयता आपराधिक तत्व के साथ साझा कर देते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों को एवं उनके माता-पिता को आर्थिक एवं मानसिक रूप से समस्या झेलनी पड़ती है।

साइबर अपराध कौन कौन से हैं?

साइबर अपराध कई सारे हैं। अपराधियों द्वारा अलग-अलग तरह से अलग-अलग अपराध कर आपको परेशान किया जा सकता है। साइबर अपराध इस प्रकार है–

  • फ़िशिंग – इस तरह के अपराध में स्पैम ईमेल या नकली वेबसाइट के माध्यम से किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारियां चोरी की जाती है।
  • पहचान की चोरी – इस तरह के अपराध में अपराधी द्वारा आपकी बिना अनुमति के आपके क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या फिर बैंक डिटेल की जानकारी चोरी की जाती है।
  • मैलवेयर अटैक – इस अपराध में अपराधी द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपके सिस्टम या उपकरण को नुकसान पहुंचाया जाता है। मालवेयर एक अवैध सॉफ्टवेयर है,जिसे अपराध करने के लिए बनाया गया है।
  • एटीएम फ्रॉड – इस तरह के अपराध में अपराधी एटीएम मशीन को हैक कर लेते हैं एवं किसी भी व्यक्ति के एटीएम का पासवर्ड चोरी कर लेते हैं। वे एटीएम को हैक कर डुप्लीकेट एटीएम पासवर्ड बना लेते हैं और उसका उपयोग पैसे निकालने के लिए करते हैं।
  • साइबर हैरेसमेंट – इस तरह के साइबर अपराध में व्यक्ति द्वारा आपको ऑनलाइन अलग-अलग माध्यमों से परेशान किया जाता है। कोई भी अपराधी आपकी ऑनलाइन गोपनीयता को चुराकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर आपको परेशान कर सकता है।
  • पोर्नोग्राफी – इस तरह के अपराध में अपराधी आपको अश्लील वेबसाइटों के माध्यम से या यौन गतिविधियों वाले वीडियो से आपको परेशान कर सकता है।
  • पायरेसी – यह एक सबसे बड़ा साइबर अपराध है। इसमें अपराधी द्वारा किसी भी व्यक्ति की गोपनीयता को हानि पहुंचाई जाती है। कई बार अपराधियों द्वारा सरकारी वेबसाइट को हैक कर महत्वपूर्ण फाइलों की जानकारी चोरी कर उन्हें बेच दिया जाता है।
साइबर अपराध का आतंक

आज के समय साइबर अपराध का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है। साइबर अपराधियों द्वारा किसी भी आम व्यक्ति का डेटा उपयोग कर उसे हानि पहुंचाई जा रही है। आम व्यक्तियों के अलावा अब तो सरकारी वेबसाइटों को भी हैकर्स द्वारा हैक कर लिया जाता है एवं शासन की सुरक्षा होने के बावजूद भी सभी गोपनीय फाइलों को चोरी कर लिया जाता है। साइबर अपराध करने वाले अपराधियों का हौसला इसलिए इतना बढ़ चुका है क्योंकि उन्हें पकड़ना बेहद कठिन होता है। साइबर क्राइम का शिकार होने वाला व्यक्ति शिकायत करने से भी घबराता है जिसके कारण अपराधियों की हिम्मत और भी बढ़ जाती है। साइबर अपराध के आतंक की बात की जाए तो जब किसी व्यक्ति को लेकर द्वारा परेशान किया जाता है तो वह व्यक्ति अपनी इज्जत को बचाने के लिए हैकर्स को अपनी सारी गोपनीय जानकारी दे देता है। साइबर क्राइम का शिकार आजकल भारत मैं हर उम्र के लोग हो रहे हैं।

साइबर अपराधों का वर्गीकरण

साइबर अपराध अलग अलग तरह से अलग अलग व्यक्तियों के प्रति किया जाता है। इस साइबर अपराध के माध्यम से अपराधी किसी व्यक्ति को, किसी संस्था को ,किसी संगठन को नुकसान पहुंचाता है।

  • किसी व्यक्ति के साथ अपराध – किसी व्यक्ति के खिलाफ उसके डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड की जानकारी को चोरी करना एवं स्पैम ईमेल भेजना अपराध माना जाता है। यह अपराध मुख्य रूप से किसी व्यक्ति को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए और पैसा कमाने के लिए किया जाता है।
  • किसी संगठन के साथ अपराध – इस श्रेणी में अपराधी द्वारा किसी संगठन ,कंपनी या फॉर्म के खिलाफ अपराध किया जाता है। अपराधी द्वारा कंपनी का महत्वपूर्ण डाटा चोरी कर उसे बेचकर पैसे कमाने का काम किया जाता है।
  • सरकार के साथ अपराध – साइबर अपराधी सरकारी एवं राष्ट्रीय डाटा तक पहुंच प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। राष्ट्रीय गोपनीय जानकारी के साथ अपराध एक चिंता का विषय है, क्योंकि राष्ट्रीय गोपनीय जानकारी के साथ लोगों की सुरक्षा जुड़ी हुई होती है।
साइबर अपराध के कारण एवं रोकथाम

साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए भारतीय साइबर सेल द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को ऑनलाइन माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं साइबर क्राइम से बचाने वाले सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए भी बताया जा रहा है।

साइबर क्राइम से बचाव
  • सबसे पहले अपने सिस्टम में साइबर सुरक्षा सिस्टम या सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहिए।
  • किसी भी वेबसाइट पर अपनी पर्सनल डिटेल या फिर अपने सिस्टम की जानकारी कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए।
  • जितना हो सके अपने बैंक डिटेल को एवं पर्सनल डिटेल रखने वाले उपकरण जैसे कि एटीएम डेबिट कार्ड को शेयर नहीं करना चाहिएं।
  • किसी भी सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप्लीकेशन को अपने सिस्टम में डाउनलोड करने से पहले उसकी पूरी जांच कर लेना चाहिए।
  • किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर लुभावनी स्कीम या ऑफर देखकर लालच में नहीं पड़ना चाहिए।
  • अपने बच्चों इंटरनेट का इस्तेमाल करने नहीं करने देना चाहिए। 
  • इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए भरोसेमंद ब्राउजर जैसे कि क्रोम ,ओपेरा का इस्तेमाल करें। किसी भी अनजान वाईफाई से अपना सिस्टम कनेक्ट नहीं करना चाहिए।
भारत में साइबर अपराध की समस्या

भारत में साइबर अपराध की समस्या में एक विकट रूप ले लिया है। यहां पर साइबर अपराध सबसे ज्यादा हो रहा है, क्योंकि लोगों में इसके प्रति जागरूकता काफी कम है। जिसके कारण लोग बिना सोचे समझे कहीं भी अपनी पर्सनल डिटेल शेयर कर देते हैं। छोटे बच्चों द्वारा भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। वे ऑफर या फिर प्राइस के चक्कर में अपनी एवं माता-पिता की गोपनीय जानकारी अवैध वेबसाइट पर साझा कर देते हैं। भारत में साइबर क्राइम से लोगों को बचाने के लिए साइबरसेल भी बनाया गया है। साइबर सेल सभी व्यक्तियों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखता है, एवं जब भी कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार होता है। तो साइबर सेल द्वारा जल्द से जल्द उनका डाटा रिकवर कराया जाता है।

निष्कर्ष

हमारे भारत देश में साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए काफी बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सरकारी विभागों द्वारा भी ऐसी संस्थाएं बनाई जा रही है, जो साइबर क्राइम से छुटकारा दिला सके। भारत में पहली बार 4 से 5 सितंबर 2019 को नई दिल्ली में सीबीआई के हेडक्वार्टर में एक राष्ट्रीय अपराध जांच एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जांचकर्ताओं के लिए, फॉरेंसिक टीमों के लिए एवं अन्य अधिकारियों के लिए एक ऐसा मंच तैयार करना था। जो कि साइबर संबंधित अपराधो से निपटने के लिए विभिन्न उपायों एवं विभिन्न तरीकों पर चर्चा कर सके। साइबर से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए। कंप्यूटर एवं मोबाइल जैसे उपकरण हमारी सुविधा के लिए है। हमें अंधाधुन इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए एवं जितना हो सके अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को इंटरनेट पर साझा करने से बचना चाहिए।

Cyber Crime Essay

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Cyber Crime Essay In Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Essay on Cyber Crime in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Cyber Crime Essay In Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

मेरे स्कूल पर निबंध

दहेज प्रथा पर निबंध

मुहर्रम पर निबंध

विज्ञान के चमत्कार निबंध

प्रदूषण पर निबंध

गाय पर निबंध

शिक्षक दिवस पर निबंध

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment