Engineer’s Day Speech in Hindi: इंजीनियर्स डे पर भाषण

क्या आप भी “Engineers Day Speech in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Engineers Day Speech in Hindi PDF, Speech on Engineers Day in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Engineers Day Speech In Hindi

यहां हम आपको “Engineers Day Speech in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Speech on Engineers Day in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Engineers Day Speech In Hindi (1 Minutes Speech on Engineers Day in Hindi)

यहां उपस्थित सभी माननीय, अतिथिगणों, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का अभिवादन करते हुए, मैं आज की इस सभा का शुभारंभ करती हूं। आज हम सभी यहां Engineers Day (अभियंता दिवस) के मौके पर एकत्रित हुए हैं। एक बात से तो हम सभी को सहमत होना पड़ेगा की हम Engineers जितने टैलेंटेड हैं, उतने ही बदनाम भी हैं। ये बदनाम वाली लाइन सीधे बच्चों के लिए नहीं है, हां…..। कहते हैं, की इंजीनियर्स सब कुछ हो सकते हैं, एक टीचर, आर्टिस्ट, कुक, एंटरप्रेन्योर, बिजनसमैन लेकिन एक इंजीनियर कभी नहीं हो सकते। अब इसे तारीफ समझे या ताना लेकिन ये सच है। हम इंजीनियर्स वर्सेटाइल होते हैं, हमसे कुछ भी करवा लो, हम छह महीने का सिलेबस एक दिन में खत्म करने का टैलेंट रखते हैं। यहां मौजूद सभी टैलेंटेड इंजीनियर्स को Happy Engineers Day…आप सभी अपने जीवन में खूब तरक्की करें और कामयाबी हासिल करें। अब मैं अपनी स्पीच को यहीं विराम देना चाहूंगी, धन्यवाद!

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

हिंदी भाषा का महत्व भाषण

Hindi Diwas Speech in English

G20 शिखर सम्मेलन पर निबंध

Rajasthan Mission 2030 Essay in Hindi

आत्मनिर्भर भारत पर निबन्ध

My Vision for My Rajasthan in 2030 Essay PDF Download

मेरी माटी मेरा देश अभियान पर निबंध

Engineers Day Speech in Hindi PDF (2 Minutes Speech on Engineers Day in Hindi)

यहां उपस्थित सभी माननीय अतिथिगण, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का आज के इस समारोह में स्वागत एवं अभिवादन करती हूं। 

आज इंजीनियर्स डे के मौके पर मैं यहां आप सभी के सामने अपने मन की बात रखना चाहती हूं। आज यहां स्टूडेंट्स और टीचर्स को मिला कर सभी के लिए खास दिन है, क्योंकि सभी इंजीनियर्स हैं। यहां मौजूद सभी नए इंजिनियरिंग के स्टूडेंट्स को मैं बता दूं, की आप कितने ही टैलेंटेड और चालक क्यों न हों, लेकिन प्लीज़ अपना कोई पैंतरा इंजीनियरिंग की फैकल्टी पर मत आजमाना क्योंकि बच्चे, वे भी इंजीनियर रह चुके हैं, और ऐसा रिस्क लेना आपके और आपके internal marks दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है।

एक मोस्ट फेमस डायलॉग जो हमारी पूरी बैच फर्स्ट सेम से सुनती आ रही है, वो ये की बेटा थ्योरी में तो निकल जाओगे …… लेकिन इंटरनल रह जाएंगे, फिर करना रिपीट अपना सैमेस्टर। ये बात हमें इबादत की तरह याद हो गई है, जिसके कारण हमारी पूरी बैच को एक भी सेमेस्टर रिपीट नहीं करना पड़ा है। एक इंजिनियर 4 सालों के 8 सेमेस्टर में इतना घिस दिया जाता है ना, की वो भले ही दुनियां में चमके या न चमके लेकिन अपनी जिंदगी में अंधेरा कभी नहीं फैलाता। मेरे सभी चमकते जुगनूओं और सभी को एक बार फिर Happy Engineers Day, धन्यवाद!

Engineer's Day Speech in Hindi
Engineer’s Day Speech in Hindi

Speech on Engineers Day in Hindi (3 Minutes Speech on Engineers Day in Hindi)

माननीय महानुभावों, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को मेरा प्रणाम। 

आप सभी को Engineers Day की बहुत शुभकामनाएं।

एक बार यहां मौजूद सभी इंजीनियर्स अपने लिए तालियां जरूर बजाएं, क्योंकि एक रात पढ़कर पास होने के लिए टैलेंट जो लगता है, भाईयों….और ये टैलेंट एक इंजीनियर होने के नाते हम सभी में है। यहां कुछ ऐसे भी होनहार मौजूद हैं, जो पूनम का चांद हैं, सिर्फ सेशनल्स के लिए 15 दिन में एक बार ही अपने दर्शन देते हैं। 

महानता की हद तो तब हो जाती है, जब पेपर वाले दिन ही कुछ काबिल स्टूडेंट्स अपनी अगली बैंच पर बैठे बच्चे से पूछते हैं, की भाई आज पेपर किस का है। अब बताइए इतनी हिम्मत की उम्मीद तो हम एक इंजिनर से ही कर सकते हैं। इंजीनियर्स बड़े एडवेंचर्स टाइप के भी होते हैं, और थोड़े सनकी भी आप कभी पता ही नहीं लगा सकते की इनके दिमाग में क्या चल रहा है, और इनका अगला कदम क्या होगा, ये कब क्या कर दें कोई नहीं जानता है। वैसे इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स जितने एडवेंचर्स होते हैं, उतना ही कॉलेज की फैकल्टी के लिए भी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को समझाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इसमें आप पढ़ाई के मामले में किसी बच्चे की गारंटी नहीं ले सकते हैं, कब टॉप करने वाला बच्चा बॉटम में और बॉटम वाला बच्चा टॉप कर जाए, किसी को पता नहीं चलता।

डायरेक्ट पेपर के दिन आने वाले बच्चे भी पेपर में अच्छे नंबर से पास हो जाते हैं, अब ऐसे स्टूडेंट्स की भला कौन टीचर गारंटी ले सकता है। लेकिन एक बात की गारंटी जरूर दे सकते हैं, की आज दुनियां तकनीकी और आधुनिकता की जीती जागती जो तस्वीर देख रहा है, वो इंजीनियर के ही हाथों की बनाई हुई है, इस बात पर हम सभी इंजीनियर को गर्व होना चाहिए। आप सभी को एक बार फिर इंजिनियर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए अपनी स्पीच को विराम देती हूं। धन्यवाद!

Engineers Day Par Bhashan

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Engineers Day Speech in Hindi जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Speech on Engineers Day in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Engineers Day Speech in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

G20 शिखर सम्मेलन पर निबंध

Rajasthan Mission 2030 Essay in Hindi

विश्व साक्षरता दिवस पर निबंध

आत्मनिर्भर भारत पर निबन्ध

My Vision for My Rajasthan in 2030 Essay PDF Download

मेरी माटी मेरा देश अभियान पर निबंध

2047 का भारत निबंध Hindi

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध

Clean India Green India Essay in Hindi

Join WhatsApp Group CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment