Friendship Speech in Hindi: मित्रता (दोस्ती) पर भाषण

क्या आप भी “Friendship Speech in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Friendship Speech in Hindi, Speech on Friendship in Hindi, Dosti par Speech, Friendship Par Speech in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Friendship Speech in Hindi

यहां हम आपको “Friendship Speech in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Speech on Friendship in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Friendship Speech in Hindi 100 Words

मित्रता एक अनमोल रिश्ता है। यहां जितने भी लोग उपस्थित हैं, उनमें से सभी का कोई न कोई मित्र अवश्य होगा। किसी के बहुत से मित्र होंगे तो किसी का एक ही होगा। लेकिन सभी का एक मित्र  जरूर होगा। यह एक ऐसा रिश्ता है, जो बिना किसी मतलब के चलता है। यह रिश्ता दो लोगों के बीच तब बनता है, जब दोनों एक दूजे के प्रति वफादार और इमानदार हो। दोस्त एकमात्र ऐसा शब्द है, जिसे सुनकर हम सभी को अच्छा लगने लगता है, जैसे ही मैंने दोस्त कहा सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई और सभी को अपने अपने दोस्त याद आ गए होंगे, यही दोस्ती का असल काम है। दोस्त वह इंसान है, जो मुसीबत में पड़े अपने दोस्त को सहारा देता है। जब भी कोई व्यक्ति गमगीन होता है, तो उसका दोस्त ही उसे खुश करता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
मित्रता (दोस्ती) पर निबंध

Speech on Friendship in Hindi 200 Words

मैं आज यहां आप लोगों के सामने दोस्ती पर कुछ शब्द कहना चाहूंगा। दुनियां में हर इंसान के दोस्त होते हैं, क्योंकि दोस्त बनाने में और दोस्ती का रिश्ता बनाने में किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं होती। दोस्ती वहां अमूल्य खजाना है, जो हमें जीवन देता है। दोस्ती दो व्यक्तियों के बीच एक नाजुक और संवेदनशील रिश्ता है। यह एक ऐसा रिश्ता है, जो खून के रिश्ते से नहीं बनता। हम अपने परिवार को तो चुन नहीं सकते, लेकिन दोस्त को चुन सकते हैं। यह हम पर निर्भर करता है, कि हमें किस व्यक्ति से दोस्ती करना है।

दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा बंधन है, जो समय के साथ-साथ अधिक मजबूत होता जाता है, और इसमें भावनाएं भी मजबूत होती जाती हैं। अच्छे दोस्तों का मिलना करोड़ों रुपए मिलने के समान है। क्योंकि हर इंसान को जीवन में सब चीज मिल जाता है, लेकिन अच्छे दोस्त कभी नहीं मिलते। दोस्ती दो इंसानों के बीच प्रेम, विश्वास, दुख, खुशी, सच्चाई की नींव पर बना हुआ रिश्ता है। दोस्त हमारे जीवन में हमें आगे बढ़ने में मदद करता है। जब भी हम किसी गलत राह पर जाते हैं , तो वह हमारा हाथ पकड़ कर सही राह पर ले आता है। दोस्त हमें कभी छोड़कर नहीं जाता वह कठोर से कठोर समय में हमारा साथ देता है।

 

Friendship Speech in Hindi
Friendship Speech in Hindi

 

Friendship Par Speech in Hindi 300 Words

हम सभी के जीवन में दोस्त जरूर होते हैं। कुछ हमारे नॉर्मल दोस्त होते हैं, तो कुछ बेहद खास दोस्त होते हैं। नॉर्मल और खास दोस्त में बस यही फर्क होता है, कि नॉर्मल दोस्त से हम सिर्फ हालचाल पूछते हैं। वही खास दोस्त को अपना हाल-चाल बताते हैं। किसी व्यक्ति को अपना खास दोस्त तब कहते हैं, जब हमें उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास हो कि यह व्यक्ति हमारे मुसीबत के समय में हमारे काम आएगा। यह व्यक्ति हमारे प्रति वफादार है। सच्चा दोस्त और दोस्ती जिस दिन इंसान को मिल जाती है।  वह इंसान मेरे नजरिए में सबसे धनी व्यक्ति होता है, क्योंकि दोस्ती का रिश्ता ही एकमात्र ऐसा रिश्ता होता है। जिसे व्यक्ति बिना शर्त के निभा सकता है।

वैसे जीवन में दोस्त तो बहुत होते हैं, लेकिन सच्चे दोस्त की पहचान मुसीबत के समय में ही होती है। जब भी आपको किसी तरह की कोई समस्या होगी तो सबसे पहले आपका सच्चा दोस्त आपकी मदद के लिए आएगा। जिन मुद्दों पर आप घर परिवार के सदस्यों से चर्चा नहीं कर सकते इस मुद्दे पर आप अपने दोस्त के साथ चर्चा करके अपने मन के बोझ को हल्का कर सकते हैं। जब भी किसी व्यक्ति का दिल टूटता है,तो उसे रोने के लिए कंधा उसका सच्चा मित्र ही देता है। सच्चा मित्र वह इंसान होता है। जिसके पास अपने दोस्त के सारे राज अच्छे बुरे कर्म दफन होते हैं।

सच्चे मित्रों को हम गाड़ी का इंजन कह सकते हैं। बिना इंजन के जिस तरह गाड़ी नहीं चलती उसी तरह बिना सच्चे दोस्त और सच्ची दोस्ती के जीवन नहीं चलता। दोस्ती और दोस्त जीवन में कितना महत्व रखते हैं। इसका अंदाजा हम श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती से लगा सकते हैं। जब कृष्ण के द्वार सुदामा जी पहुंचे थे ,तो कृष्ण भगवान नंगे पैर उनसे मिलने के लिए आ गए इसे ही दोस्ती कहते हैं। दोस्ती में जात-पात ऊंच-नीच छोटा बड़ा नहीं देखा जाता। यह वह रिश्ता है, जो संसार के नियमों से परे होता है।

Friendship Speech in Hindi 500 Words

जीवन में सच्ची मित्रता मिलना भगवान मिलने के समान है। दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्ते के जैसा नहीं होता, लेकिन हम सभी इस रिश्ते को खून के रिश्ते से भी बढ़कर मानते हैं। दोस्ती का रिश्ता वह रिश्ता है जिसकी व्याख्या कर पाना असंभव है। यह रिश्ता लोगों की भावनाओं से जुड़ा होता है। सच्चे दोस्त को हम अपने हौसले का प्रतीक कह सकते हैं, जो हमें शारीरिक और भावनात्मक रूप से सहयोग करते हैं। जब भी किसी इंसान को मुसीबत के समय अपने दोस्त की जरूरत होती है तो सच्चा दोस्त अपना सारा जरूरी काम छोड़कर अपने दोस्त के पास आ जाता है। एक इंसान अपने दोस्त के साथ ही जीवन के भरपूर आनंद ले सकता है, क्योंकि अन्य लोगों के साथ अलग तरह का रिश्ता होने के कारण उस रिश्ते में कुछ पवन दिया होती हैं, लेकिन यह रिश्ता पूरी तरह आजाद होता है आप जैसा चाहे अपने दोस्तों के साथ व्यवहार कर सकते हैं जैसे चाहे दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं।

सच्ची दोस्ती हमें जीवन के जिस भी पड़ाव पर मिलती है, वह हिस्सा हमारे जीवन का यादगार हिस्सा बन जाता है, जैसे किसी को कॉलेज में अपना सच्चा दोस्त मिलता है, तो वह अपने दोस्त के साथ खूब मस्ती करता है। जैसे कि फिल्में देखना गाने सुनना क्लास बंद करना इत्यादि। हम अपने मित्र के साथ अपनी हर चीजों को बांटते हैं जैसे कि सुख, दुख, खाना, किताबें इत्यादि। किसी मशहूर हास्य कवि ने कहा है, दोस्त दो प्रकार के होते हैं एक एलोपैथी और एक होम्योपैथी। एलोपैथी वाले दोस्त छोटी-मोटी मुसीबत के समय काम आ जाते हैं, लेकिन बड़ी मुसीबत के समय यह काम आ भी सकते हैं, और नहीं भी वहीं दूसरी ओर होम्योपैथी वाले दोस्त या ना तो मुसीबत में काम आते हैं और ना ही नुकसान पहुंचाते हैं। इसीलिए हर इंसान इसी चुनिंदा इंसान को अपने सच्चे दोस्त की उपाधि देता है।

सच्चे दोस्त के साथ हम जब चाहे तब अपने जीवन  की समस्याओं को साझा कर सकते हैं। वैसे तो एक इंसान को रोना नहीं चाहिए लेकिन दोस्त के सामने हम बेझिझक रो सकते हैं, क्योंकि यह वह इंसान हैं जो हमारे अच्छे बुरे राजो को अपने दिल में दफन रखेगा। सच्चा दोस्त कभी भी पीठ पीछे आपकी बुराई नहीं करेगा और ना ही कभी आपको धोखा देने की कल्पना करेगा। जब-जब भी इंसान जीवन से निराश होकर दुखी हुआ है, तो उसके दोस्त ने ही उसे हौसला देखकर वापस जीवन की दौड़ में शामिल किया है। एक साधारण व्यक्ति कई तरह की जिम्मेदारियों से दवा होता है, क्योंकि उसके परिवार वाले समाज वाले सगे संबंधी उससे कुछ ना कुछ आस लगाए बैठे हैं।

सभी को कुछ ना कुछ स्वार्थ होता है, लेकिन दोस्त एकमात्र ऐसा इंसान होता है, जो आपसे निस्वार्थ रिश्ता रखता है। दोस्त को आपसे किसी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं होती वह बस अपने रिश्ते को बनाए रखना चाहता है। मेरी तो आप सभी को यह राय रहेगी कि अगर आपके जीवन में एक सच्चा दोस्त है तो उसे एक कोहिनूर हीरे की भांति संभाल कर रखें। ऐसे कई इंसान होंगे जो आपकी दोस्ती से जलते होंगे और आपके दोस्त को आप से अलग करना चाहते होंगे इसलिए आप अपने दोस्त के साथ अपने रिश्ते को विश्वास और प्रेम के साथ निभाए। सच्चा दोस्त और सच्ची दोस्ती सच में विश्वास का एक सबसे बड़ा वरदान है, इसकी कदर करें।

Speech on Friendship in Hindi

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Friendship Speech in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Speech on Friendship in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Friendship Speech in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

मेरे स्कूल पर निबंध

दहेज प्रथा पर निबंध

विज्ञान के चमत्कार निबंध

प्रदूषण पर निबंध

गाय पर निबंध

शिक्षक दिवस पर निबंध

Join WhatsApp Group CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

 

Leave a Comment