Grandparents Day Speech in Hindi: दादा-दादी/नाना-नानी पर भाषण

क्या आप भी “Grandparents Day Speech In Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Grandparents Day Speech In Hindi, Speech on Grandparents in Hindi, Grandparents Speech in Hindi, Grandparents Day Speech in Hindi for Teachers, Grandparents Day Speech in Hindi for Students यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Grandparents Day Speech In Hindi 

यहां हम आपको Grandparents Day Speech In Hindi उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Grandparents Speech in Hindi  तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Grandparents Day Speech In Hindi (1 Minutes Speech on Grandparents Day in Hindi)

आदरणीय अतिथिगणों, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों एवं सहपाठियों को मेरा नमस्कार! आज Grandparents Day के अवसर पर मैं अपने विचार आप सभी के सामने रखना चाहता हूं और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं अपने दादा-दादी से बहुत प्यार करता हूं और आज मुझे उनके लिए कुछ कहने का मौका मिल रहा है इसलिए मैं बहुत खुश हूं। हमारे घर के बुर्जुग हमारे दादा-दादी, नाना-नानी हमारे परिवार को चलाने और सबको साथ रखने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

हमारे घर के बुजुर्गों के पास जीवन का अनुभव और व्यापक दृष्टिकोण होता है। आज हम सभी युवा लोग छोटी-सी परेशानी से दुखी और हताश हो जाते हैं। क्योंकि हमारे पास जीवन का अनुभव और कठिन परिस्थितियों से निकलने के लिए उतना साहस और समझ नहीं होती है। हमारे बुजुर्ग जितनी अच्छी कहानियां सुनाते हैं, उतनी ही अच्छी सलाह भी देते हैं, जो हमारे हमेशा काम आती है। स्पीच के अंत में, मैं बस यही कहना चाहूंगी की हमें अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ समय बिताना चाहिए, उन्हें सम्मान और प्रेम देना चाहिए। धन्यवाद!

G20 शिखर सम्मेलन पर निबंध

Speech on Grandparents Day in English

Essay on Grandparents Day in English

Rajasthan Mission 2030 Essay in Hindi

आत्मनिर्भर भारत पर निबन्ध

My Vision for My Rajasthan in 2030 Essay PDF Download

मेरी माटी मेरा देश अभियान पर निबंध

2047 का भारत निबंध Hindi

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध

Clean India Green India Essay in Hindi

Grandparents Day Speech In Hindi (2 Minutes Speech on Grandparents Day in Hindi)

सबसे पहले मैं यहां उपस्थित सभी लोगों को Grandparents Day की शुभकामनाएं देना चाहूंगी। हमारे दादा-दादी, नाना-नानी हमारी संस्कृति और परंपरा को आगे तक ले जाने एवं हम तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। दादा-दादी, नाना-नानी घर के मुख्य और अहम सदस्य होते हैं, जो हमारे पालकों के माता-पिता और घर के मुखिया होते हैं। मेरे दादा-दादी मेरे घर की रौनक है, वो मेरी हर समस्या का हल, शाम की चाय की हंसी-ठिठौली और रात की कहानी हैं।

मुझे अपने दादा-दादी से जीवन की सिख और जो लाड़-दुलार मिला है, उसे मैं विरासत में मिलने वाली संपत्ति कह सकता हूं, क्योंकि इसके बाद मुझे दुनियां में ऐसे समझाने और प्यार करने वाले व्यक्ति नहीं मिलेंगे। अंत में, मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हमें अपने बुजुर्गों को प्यार, सम्मान और समय देना चाहिए। हमें उनके दुख-सुख को सुनना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए। हमें उनके जीवन के वो पल देने के कोशिश करना चाहिए, जो वो कहीं खो चुके हैं। आप सभी को एक बार फिर से Happy Grandparents Day धन्यवाद!

Grandparents Day Speech in Hindi
Grandparents Day Speech in Hindi

Grandparents Day Speech in Hindi for Students (3 Minutes Speech on Grandparents Day in Hindi)

यहां उपस्थित सभी अतिथिगण, प्रधानाचार्य एवम शिक्षकों का अभिवादन करना चाहूंगी। आप सभी को Grandparents Day की बहुत शुभकामनाएं। हर साल सितंबर में मजदूर दिवस के बाद आने वाले रविवार के दिन ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया जाता है। इस साल यह 10 सितम्बर को मनाया जा रहा है। मुझे बचपन में कहानी सुनाने वाली आवाज और तारें दिखानी वाली आंखों की रोशनी मंद और धीमी होती जा रही है। मैं कोशिश करती हूं, की अपनी पढ़ाई के बाद बचने वाला पूरा समय, मैं अपनी दादी के साथ बिता पाऊं। मैं उन्हें हर वो चीज देने की कोशिश करती हूं, जो अक्सर इस उम्र में बुजुर्गों को खलती है।

आज नौकरीपेशा लोग समय न होने के कारण अपने माता-पिता को समय नहीं दे पाते हैं, तो ये हम बच्चों की जिम्मेदारी बनती हैं, की हम उनका ध्यान रखें और उनके वक्त दें। मेरे माता और पिता दोनों ही शुरुआत से नौकरी पेशा रहे हैं इसलिए मेरा ध्यान और पालन पोषण मेरी दादी ने किया है। उन्होंने मेरा खयाल मेरे माता-पिता से भी ज्यादा रखा है। मेरी दादी ने मुझे अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा दिया है।

मेरे घर के बुजुर्ग और मेरी दादी ने मेरे लिए जो भी किया है, मैं उसका एक अंश भी उन्हें दे पाऊं तो बहुत होगा। आज के समय में किसी के पास उतना वक्त  नहीं होता है, लेकिन अगर हम चाहें, तो अपने प्रियजनों और खासकर घर के बुजुर्गों के लिए समय निकाल सकते हैं, जिन्होंने हमारे बचपन को इतना यादगार बनाया है। मैं आप सभी को अंत में बस इतना ही कहना चाहती हूं, की अपने दादा-दादी, नाना-नानी का ध्यान रखें, और उनसे प्रेम करें। धन्यवाद! 

Grandparents Speech in Hindi (5 Minutes Speech on Grandparents Day in Hindi)

यहां उपस्थित सभी माननीय महानुभवुओं, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को मेरा नमस्कार! आज मैं यहां grandparents day के अवसर पर अपने विचार प्रकट करना चाहती हूं। हर घर में आमतौर पर बच्चे और बुजुर्गों के बीच एक खास रिश्ता होता है। यहां मौजूद सभी लोगों का भी अपने नाना-नानी या दादा-दादी के साथ ऐसा ही रिश्ता होगा। मेरी भी दादी हैं, जिनके साथ हम रहते हैं। मुझे आज भी याद है, की मेरी दादी मुझे मेरे पापा की डांट से हर वक्त बचाती थी और अकेले में ले जाकर समझाया करती थी। आज मैं जब इतनी बड़ी हो गई हूं, तब भी वो मुझे इसी तरह समझती हैं। हमारी उम्र और जेनरेशन में इतना बड़ा अंतर होने के बाद भी कभी लगा ही नहीं की वो मुझे समझती न हों।

कई बार ऐसा होता है, की मैं अपने माता-पिता को कुछ बातें न बताकर, आज भी दादी को बताती हूं, और वो मुझे बहुत प्यार से समझाती हैं। मेरी दादी एक सुलझी हुई, सरल लेकिन जिंदादिल महिला हैं। उनकी झुर्रियां बताती हैं, की वो अब अपने जीवन में आराम चाहती हैं, लेकिन उनका दिल अब भी उन्हें एक बच्चे की तरह चहकने को कहता है।

कई बार मैं इस उम्र में भी दादी के जोश और उत्साह को देखकर हैरान रह जाती हूं। मैं बचपन से लेकर आज तक दादी के पास ही रही हूं। मेरे दिन का अधिकतर हिस्सा भी मेरी दादी के साथ गुजरता है। मैं बचपन से अपनी दादी को देखते हुए आ रही हूं, उन्होंने इस घर के लिए और हम सभी लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। मेरे दादा जी अब इस दुनियां में नहीं है और मैं अपनी दादी को अकेला महसूस न हो इसलिए हमेशा उन्हें खुश रखने और उनके साथ समय बिताने की कोशिश करती हूं।

मैं यहां मौजूद सभी लोगों से कहना चाहूंगी की परिवार में दादा-दादी और नाना-नानी परिवार का मुख्य स्तंभ होते हैं, जो परिवार को बनाने में अपने जीवन की सारी मेहनत और उम्र लगा देते हैं। उम्र के इस पड़ाव में हमारे घर के बुर्जुग बहुत अकेला महसूस करते हैं। आज के इस समय में व्यक्ति की दिनचर्या बहुत व्यस्त हो गई है, और हमारे माता-पिता के पास इतना समय नहीं होता है, तो ये हमारी जिम्मेदारी बनती हैं, की हम अपने दादा-दादी और नाना-नानी का ध्यान रखें, उनके साथ समय बिताएं।

उन्हें शाम को पार्क घुमाने ले जाएं या उनके अनुभवों की कहानी सुनें। आज इस सभा में, मेरी दादी भी यहीं मौजूद हैं, मैंने कभी इतने समय में उनसे नहीं कहा लेकिन मैं कहना चाहती हूं की मैं उनका बहुत सम्मान और उनसे प्यार करती हूं। अपनी स्पीच को अब मैं यही विराम देती हूं। धन्यवाद!

Grandparents Day Speech In Hindi

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस Grandparents Day Speeich In Hindiजरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Grandparents Speech in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Grandparents Day Speech In Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

G20 शिखर सम्मेलन पर निबंध

Speech on Grandparents Day in English

Essay on Grandparents Day in English

Rajasthan Mission 2030 Essay in Hindi

विश्व साक्षरता दिवस पर निबंध

आत्मनिर्भर भारत पर निबन्ध

My Vision for My Rajasthan in 2030 Essay PDF Download

मेरी माटी मेरा देश अभियान पर निबंध

2047 का भारत निबंध Hindi

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध

Clean India Green India Essay in Hindi

Join WhatsApp Group CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment