Grishma Ritu Essay in Hindi, Essay on Summer Season in Hindi

क्या आप भी “Grishma Ritu Essay in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Grishma Ritu Essay, Grishma Ritu Essay in Hindi, Garmi Ritu Par Nibandh, Essay on Summer Season in Hindi, Summer Season Essay in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Grishma Ritu Essay in Hindi

यहां हम आपको “Grishma Ritu Essay in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Essay on Summer Season in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Essay on Summer Season in Hindi (1000 Words)

पूरे साल में शीत, ग्रीष्म, वर्षा और शरद ये चार ऋतुएं आती हैं। इन ऋतुओं में से ग्रीष्म ऋतु भी एक है। यह साल भर में सबसे गर्म मौसम होता है। आमतौर पर ग्रीष्म ऋतु का आरंभ मार्च महीने से ही प्रारंभ हो जाता है, जो की जून और जुलाई माह के मध्य तक होती है। धरती जब अपने घूर्णन काल के दौरान की ओर झुकती है, तब ग्रीष्म ऋतु आती है। यूं तो गर्मी के मौसम में बाहर निकलना तक मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी यह मौसम बच्चों को बहुत अधिक लुभाता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

स्कूल के नाम पर भले ही बच्चे सुबह जल्दी न उठे, लेकिन गर्मी के मौसम में बच्चे सुबह जल्दी उठकर खेलना शुरू कर देते हैं। क्योंकि दिन के समय धूप बहुत ज्यादा अधिक होती है, इसलिए बच्चे और बाकी सभी भी सुबह और शाम को ही बाहर निकलना पसंद करते हैं। गर्मी के मौसम में दिन के समय तेज गर्म हवाएं, जिसे ‘लू’ या ‘लपट’ भी कहते हैं चलती हैं। लू लगने के कारण अक्सर उल्टी दस्त, चक्कर आने और शरीर में पानी की कमी होने जैसी समस्या होती है। इसलिए हमें इस मौसम में अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध

10 Lines on Summer Vacation in Hindi

प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध

My School Essay

महात्मा गांधी पर निबंध

विज्ञान के चमत्कार हिंदी में निबंध

आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध

प्रदूषण पर निबंध

गर्मियों के दिनों में बच्चों की भी स्कूल की छुट्टियां लग जाती है। ऐसे में अक्सर लोग हिल स्टेशन और ठंडे इलाकों में घूमने जाते हैं। वहीं इन दिनों समर कैंप, वाटर पार्क जैसी जगहों पर भी लोग घूमना पसंद करते हैं। गर्मी में दिनों में ठंडी कुल्फी और बर्फ के गोले की चुस्की लेने का आनंद ही कुछ और होता है। इन दिनों शाम के समय कुल्फी के ठेलों और ज्यूस प्वाइंट पर काफी भीड़ होती है, और शाम के समय ठंडक होने के कारण लोग बाजार और चौपाटी पर घूमने निकल जाते हैं।

गर्मी के मौसम में भारत के कई इलाकों में लोग पानी की समस्या से झुंझते हैं, वही इस समय बिजली भी अधिकतर गुल ही रहती है। बेजुबान पशु-पक्षी और जानवर भी झुलसती गर्मी में पानी और भोजन न मिलने के कारण मर जाते हैं। हमें गर्मी के मौसम को मजे और सावधानी के साथ बिताना चाहिए। इसके लिए हमें पानी का उपयोग सीमित मात्रा में करना चाहिए जितना आवश्यक हो केवल उतने ही पानी से काम चलाना चाहिए। इन दोनों हमें अपने घर पर आने वाले पोस्टमैन, बिजली का बिल देने वाले, गैस सिलेंडर डिलीवर करने वालों आदि से पानी के लिए आवश्यक पूछना चाहिए। 

गर्मी के दिनों में तपती धूप और गर्मी के कारण इंसान तो इंसान जानवर भी त्राहि त्राहि कर उठते हैं। इसलिए हमें अपने आस पास और पेड़ लगाने चाहिए, ताकि इनकी छाया में किसी जीवन को कुछ देर सुख मिल सके। प्रदूषण के कारण साल दर साल ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती ही जा रही है, जिसके कारण हर साल गर्मी बढ़ रही है। ग्लोबल वार्मिंग के चलते ग्लेशियर पिघल रहे हैं, जिससे धरती पर संकट मंडरा रहा है। अत्यधिक संसाधनों का उपयोग, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उपकरणों का उपयोग प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं।  

Grishma Ritu Essay In Hindi
Grishma Ritu Essay In Hindi

 

धरती को ग्लोबल वार्मिंग के प्रकोप से बचाने के प्रदूषण पर नियंत्रण पाना अति आवश्यक है। हमें जितना हो सके इको फ्रेंडली वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। इन दिनों पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, और पानी की कमी की समस्या भी इन दिनों ही देखने को मिलती है। इसलिए हमें आवश्यकता के अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आसपास पेड़ लगाना संभव न हो तो हमें अपने घर की छत पर ही छोटा सा गार्डन बना लेना चाहिए जहां पर हम अपना सुबह और शाम का वक्त बिता सकें और हमें कुछ देर वहां ठंडक मिल सके।

इन दिनों पंखे, कूलर जैसे उपकरण का अधिक इस्तेमाल होने के कारण बिजली की खपत ज्यादा होती है। बिजली की खपत काम करने के लिए उपयोग न होने पर लाइट और अन्य उपकरणों को बंद रख सकते हैं। इसके साथ ही हमें सुबह और शाम को कुछ देर बगीचे में टहलने जाना चाहिए, ताकि उसे समय तक के लिए हम अपने घर के कलर पंखों और एक आदि को बंद रख सकें।  

ग्रीष्म ऋतु में स्वयं की देखभाल कैसे करें:

  • गर्मी के मौसम में हमें हल्के और सूती वस्त्र पहनने चाहिए।  
  • हमें हल्का और कम भोजन करना चाहिए।
  • गर्मी के दिनों में भारी भोजन करने से हमें उसे पचाने में परेशानी हो सकती है।
  • गर्मी के मौसम में पतली खिचड़ी, दलिया, आम पना, ताजे फलों के रस का सेवन करना चाहिए।
  • इस मौसम में तरबूज, खरबूज आदि रस और अधिक पानी वाले फल आते हैं, जिसमें पानी की मात्रा अधिक होती हैं। हमें इन फलों का सेवन करना चाहिए।
  • पानी की कमी से बचने के लिए थोड़ी थोड़ी देर में पानी पीते रहना चाहिए।
  • कहीं बाहर से आने के बाद हमें ग्लूकोज का सेवन करना चाहिए। यह गर्मी में चक्कर आने की समस्या को दूर करता है। 

ग्रीष्म ऋतु में ध्यान रखने वाली बातें:

  • गर्मी का मौसम जितना मनुष्यों के लिए चुनौती भरा होता है, उतना ही पशु-पक्षियों के लिए भी होता है। 
  • इसलिए हमें अपने साथ-साथ अपने आस पास के पशु-पक्षियों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
  • हमें गर्मी के दिनों में अपनी छतों पर पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि वे गर्मी में जल और भोजन की कमी के कारण परेशान न हों।
  • हमें अपने घरों के बाहर भी पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि गाय, कुत्ते, बिल्ली आदि जैसे जानवर भी पानी की कमी के कारण बेहाल न रहें। 
  • इन दिनों सुबह और शाम दोनों समय हमें अपने घरों के पौधों में पानी डालना चाहिए।
  • इसके साथ ही हमारे घर के आस-पास लगे हुए पेड़-पौधों में भी हमें पानी देना चाहिए।
  • अगर संभव हो तो इन दिनों हमें अपनी सोसाइटी के बाहर प्याऊ लगवाना चाहिए। ताकि राहगीरों गर्मी के मौसम में अपनी प्यास बुझा सकें।  

Grishma Ritu Essay in Hindi

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Grishma Ritu Essay in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Essay on Summer Season in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Grishma Ritu Essay in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

गर्मी की छुट्टी पर निबंध

10 Lines on Summer Vacation in Hindi

प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध

My School Essay

महात्मा गांधी पर निबंध

विज्ञान के चमत्कार हिंदी में निबंध

आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध

प्रदूषण पर निबंध

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment