क्या आप भी Har Ghar Tiranga Nibandh और Slogan (नारे) की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी har ghar tiranga nibandh, har ghar tiranga nibandh in hindi, har ghar tiranga abhiyan, har ghar tiranga in hindi , har ghar tiranga essay in hindi, har ghar tiranga abhiyan in hindi, har ghar tiranga slogan in hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब पूरा हुआ.
Har Ghar Tiranga Nibandh
यहां हम आपको एक शानदार Har Ghar Tiranga Nibandh in Hindi उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध को आप सभी कक्षाओं के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. यदि आप को हर घर तिरंगा टॉपिक किसी स्पीच के लिए मिला है तो आप इस लेख को स्पीच के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी निबंध प्रतियोगिता के लिए भी हर घर तिरंगा पर निबंध या भाषण लिखना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.
प्रस्तावना
किसी भी देश का झंडा उस देश के सम्मान और गौरव के प्रतीक के रूप में माना जाता है. इसी तरह हमारे देश भारत में भी हम सभी भारतीयों के लिए तिरंगा बहुत महत्वपूर्ण है. जब भी हमारे पास तिरंगा होता है तो हम गौरवान्वित महसूस करते हैं. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक नए अभियान की शुरुआत की है जिसका नाम है हर घर तिरंगा. प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी पर देश के सभी नागरिक तिरंगा पर आकर अपनी देशभक्ति प्रकट करते हैं लेकिन इस बार का 15 अगस्त सभी भारत वासियों के लिए खास होने वाला है. क्योंकि इस बार देश आजादी का 75 वा वर्षगांठ मनाने जा रहा है जिसे आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है.
हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga abhiyan)
आपने और हमने बचपन से लेकर आज तक 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर अनेकों बार तिरंगा झंडा फहराया है. लेकिन इस बार संपूर्ण देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है तो ऐसे में केंद्र सरकार इस जश्न को भारत के हर एक कोने और हर एक घर से जोड़ने का प्रयास कर रही है. जिसके लिए 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. जिसे हम सभी आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में भी मना रहे हैं.
आजादी के अमृत महोत्सव को देश के सभी स्कूल, कॉलेज और गांव की पंचायत से लेकर सभी कंपनियां, सरकारी कार्यालय और दूरदराज विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास में अलग अलग तरीके से आजादी के इस अमृत महोत्सव को मनाया जा रहा है. संस्कृति मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि आजादी के इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी चीजों को संभालने वाले ग्रह मंत्री ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को और अधिक सम्मानित करने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम की मंजूरी दी है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम हर एक जगह भारतीयों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेगा.
हर घर तिरंगा स्वतंत्रता सप्ताह
भारत सरकार ने देश के सभी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों से 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने का आग्रह किया है. इस अभियान को स्वतंत्रता सप्ताह भी कहा गया है. इस अभियान के अंतर्गत सभी को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए. सरकार ने बताया है कि झंडे कपड़े का उपयोग करते हुए स्कूलों में ही बनाए जा सकते हैं. लेकिन इसके साथ ही बताया है कि तिरंगे की लंबाई और चौड़ाई 3:2 के अनुपात में होनी आवश्यक है.
हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य
हर घर तिरंगा पहल का मुख्य उद्देश्य भारत के हर एक नागरिक के दिल में देशभक्ति की भावना को ओत-प्रोत करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाना है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी भारतवासियों को तिरंगे के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा. देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सभी भारतीयों के लिए गौरव का प्रतीक होता है. पहले स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज केवल संस्थागत और औपचारिक कार्य ताकि सीमित था लेकिन अब हर घर तिरंगा पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज को हर एक देशवासी से व्यक्तिगत रूप से जोड़ा जाएगा. जब हर एक नागरिक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराएगा तो यह एक राष्ट्र के रूप में हमारी प्रतिबद्धता को दिखाएगा.
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी देशवासियों में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोग जागरूक भी होंगे और तिरंगे के प्रति लोगों का सम्मान भी बढ़ेगा. हर घर तिरंगा पहल के अंतर्गत सभी भारतीयों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए. राष्ट्रीय ध्वज फहराने से देश में फैली हुई जाति, पंथ और धर्म की विचारधारा को दरकिनार करते हुए प्रत्येक नागरिक के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना है. देश का कोई भी नागरिक तिरंगे को अपने घर पर प्रदर्शित कर सकता है लेकिन सभी नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की गरिमा और सम्मान को बनाए रखना होगा.
उपसंहार
इस स्वतंत्रता सप्ताह में यानी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में देश के सभी नागरिक राष्ट्रीय ध्वज को अगर अपने घर पर फहराएंगे तो तिरंगा ना केवल व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक बनेगा अपितु पूरे राष्ट्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में प्रदर्शित करेगा. जिससे कि लोगों के दिलों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ेगी और देशभक्ति की भावना भी चरम स्तर पर पहुंच जाएगी. इसलिए हम सभी भारत वासियों को 11 अगस्त से 17 अगस्त तक इस स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान अपने अपने घरों में तिरंगा फहराना चाहिए और आसपास के लोगों को भी तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
अंत में यही कहना चाहेंगे कि यह अभियान भारत के प्रति और हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने का अभियान है. यह अभियान हर भारतवासी के दिलों में देशभक्ति के जज्बे को धार देगा. हम सभी भारत वासियों को इस अभियान के अंतर्गत बहुत ही बड़ी मात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और आज भी रजिस्ट्रेशन करा कर इस अभियान में शामिल होना चाहिए. हम सभी को इस बात का प्रण लेना है कि हमें अपने घर पर स्वतंत्रता सप्ताह में तिरंगा फहराना ही फहराना है.
Har Ghar Tiranga Slogan in Hindi (हर घर तिरंगा पर नारे
1. “आए मिलकर देशभक्ति की अलख जगाए
हर घर तिरंगा हम फहराए”
2. “मेरा देश मेरी शान
हर घर तिरंगा अभियान”
3. “सबसे न्यारा हमारा नारा
हर घर में तिरंगा प्यारा”
4. “घर-घर तिरंगा
हर-मन तिरंगा”
5. “आन तिरंगा शान तिरंगा
सबको जोड़ें एक तिरंगा”
Har Ghar Tiranga Nare
6. “हर घर तिरंगा लहराए
वीरों की गाथा गाए”
7. “हाथ से हाथ मिलाएंगे
हर घर में तिरंगा हम लहराएंगे”
8. “तिरंगा हमारी शान है
हम भारतीयों का अभिमान है”
9. “यह तिरंगा जिसकी जान
वह है हमारा हिंदुस्तान”
10. “हमारा तिरंगा हमारी शान
भारत देश सबसे महान”
Har Ghar Tiranga Abhiyan Slogan
11. “हर घर तिरंगा लहराएंगे
आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे”
12. “कर सलाम तिरंगे को जिससे हमारी शान है,
हर घर तिरंगा लहराए यही हमारी पहचान है”
13. “जब जब झोका हवा का आता है
हर घर पर तिरंगा प्यारा लहराता है”
Har Ghar Tiranga Essay in Hindi
हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस har ghar tiranga essay in hindi से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Har Ghar Tiranga Slogan in Hindi और निबंध अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Har Ghar Tiranga Nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
ESSAYDUNIYA HOME | CLICK HERE |