Indian Army Day Speech in Hindi: भारतीय सेना दिवस पर भाषण

क्या आप भी “Indian Army Day Speech in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Indian Army Day speech in Hindi, 2 minute speech on Indian Army, Easy Speech on Indian Army, Emotional speech on Indian Army in Hindi, 1 minute speech on soldiers, Speech About Indian Army in Hindi, Best Speech on Indian Army, Short speech on soldiers in Hindi, Tribute to soldiers speech यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Indian Army Day Speech in Hindi

यहां हम आपको “Indian Army Day Speech in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Speech About Indian Army in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Indian Army Day Speech in Hindi 200 Words (2 minute speech on Indian Army)

Indian Army Day Speech in Hindi: आज 15 जनवरी के दिन हम सभी अपनी भारतीय सेना को प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय सेना दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। सेना देश की रीड की हड्डी मानी जाती है जिस प्रकार अगर इंसान के शरीर की रीढ़ की हड्डी टूट जाती है, और वह कभी चल नहीं सकता। उसी तरह अगर देश के पास सेना ना हो तो देश कभी चल नहीं सकता, ट्रीना ही विकसित हो सकता है। जिस तरह देश के विकास के लिए शिक्षक विद्यार्थी व्यापारी कर्मचारी आवश्यक है, उसी तरह देश की सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए सैनिकों और सेना की आवश्यकता है। ए

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

क सेना ही होती है, जो बिना किसी स्वार्थ के हर परिस्थिति में देश की रक्षा के बारे में सोचती है फिर चाहे वह दुश्मन का हमला हो या किसी प्राकृतिक आपदा का हमला हो। भारतीय सेना सदैव हर प्रकार से देश के नागरिकों की सुरक्षा करती है। भारतीय सेना दिवस की शुरुआत सबसे पहले स्वतंत्र भारत के पहले सेनाध्यक्ष के.एम करियप्पा को सम्मानित करने के लिए किया गया था। तब से ही देश के सैनिकों को प्रोत्साहन देने के लिए और उनके हौसले को बढ़ावा देने के लिए हम सभी भारतीय सेना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। एक देश तभी सुरक्षित होता है, जब उसकी सेना ताकतवर और मजबूत होती है। हमें अपने सैनिकों और सेना पर गर्व होना चाहिए, जो अपना सब कुछ त्याग कर हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

पोंगल पर निबंध

लोहरी पर निबंध

मकर सक्रांति पर निबंध

लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध

Indian Army Day Speech in Hindi (5 minute speech on Indian Army)

Indian Army Day Speech in Hindi: आज के दिन पूरे भारत में भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सेना के जवानों को प्रोत्साहन देना एवं उनके बलिदान के लिए उन्हें सम्मानित करना है। सेना दिवस की शुरुआत 15 जनवरी 1949 से हुई थी। भारत की स्वतंत्रता के समय भारतीय सेना की कमान ब्रिटिश जनरल सर फ्रांसिस बूचर के हाथों में थी। अंग्रेजों के भारत छोड़ने के साथ यह सेना की कमान हमारे पहले सेनाध्यक्ष के.एम करियप्पा को सौंपी गई। 15 जनवरी सन 1949 को केएम करियप्पा स्वतंत्र भारत की पहली सेना के सेना अध्यक्ष चुने गए। इसी खुशी में सेना दिवस का आयोजन किया गया। तभी से यह परंपरा चली आ रही है, भारतीय सेना ने कई बार अपने साहस और बल का परिचय भी दिया है। 1971 में पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई में हमारे 150 सैनिकों ने पाकिस्तान के सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए।

Indian Army Day Speech in Hindi
Indian Army Day Speech in Hindi

भारतीय सेना को विश्व की दूसरी सबसे ताकतवर सेना मानी जाती है, क्योंकि सेना के भीतर ऐसे विशेष संगठन है, जो हर तरह के युद्ध में माहिर पाए जाते हैं। कुछ वर्षों पहले सेना में केवल थल सेना शामिल थी, जिसमें सैनिक सिर्फ पुरानी राइफल्स के सहारे युद्ध करते थे। लेकिन आज हमारी सेना इतनी विकसित हो चुकी है, और हमारे सैनिक बिना हथियार के दुश्मनों को खत्म करने में सक्षम है। भारत जैसे विशाल देश की रक्षा के लिए हमारी सेना हमेशा काम करती रहती है। देश में कई जगह सेना के मुख्यालय बनाए गए हैं, जहां से सेना का संचार किया जाता है, एवं देश में आने वाले हर प्रकार के खतरे को खत्म करने के लिए सेना को पहले ही सूचित कर दिया जाता है।

यहां देश के नागरिक अपने घरों में आराम से बैठ कर टीवी पर देश की सीमा पर चल रहे युद्ध के बारे में देखते रहते हैं, और वहां हमारे सैनिक अपने बल और साहस के दम पर दुश्मनों को देश की सीमा से खदेड़ कर भगा देते हैं। हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व होना चाहिए, जो हर हालात में देश की रक्षा करने से पीछे नहीं हटती। हमारे सैनिक देश की रक्षा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए बिना सोचे समझे अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं, धन्य है! ऐसे भारत मां के लाल और धन्य है, ऐसी धरती।

Speech About Indian Army in Hindi (500 Words)

Indian Army Day Speech in Hindi: भारत में हर साल हम सभी लोग 15 जनवरी के दिन भारतीय सेना दिवस मनाते हैं। इस दिन हम सब लोग अपने सैनिकों को प्रोत्साहन देते हैं, लेकिन सैनिक हमारे लिए क्या करते हैं, यह जानना हमारे लिए भी बहुत जरूरी है। एक देश के लिए जिस प्रकार रोजगार व्यापार और तरक्की जरूरी है, उतनी ही देश की सुरक्षा भी जरूरी है। भारत जैसे विशाल देश की सुरक्षा हमारे कुछ सैनिक करते हैं। वह सैनिक ही होते हैं, जो देश की रक्षा के खातिर अपना घर परिवार अपनी सारी इच्छाएं, अपना सारा सुख छोड़कर देश की खातिर दिन-रात सीमा पर तैनात रहते हैं। भारतीय सेना को आज सभी देशों में सबसे ताकतवर सेना मानी जाती है। यह एक अभेद्य कवच की तरह हमारे देश की रक्षा करती है।

देश में आने वाले किसी भी खतरे को देश की सेना का सामना पहले करना पड़ता है। आज 15 जनवरी के दिन हम सब ने अपने कई सैनिकों को उनके बलिदान के लिए सम्मानित होते देखा, लेकिन यह सिर्फ उनके बलिदान की बात नहीं है। हमें उनके बलिदान के साथ सेना में काम कर रहे जवानों के हौसले और साहस को भी बढ़ावा देना चाहिए। सभी व्यक्ति जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, कोई व्यापारी बनना चाहता है, तो कोई विदेश जाकर काम करना चाहता है, तो कोई अपना खुद का रोजगार चाहता है, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो देश की रक्षा को चुनते हैं। ऐसे कई मांओ के बेटे हैं, जो अपना घर परिवार छोड़कर देश की सीमा की रक्षा के लिए दुश्मनों से लड़ रहे हैं। हमें उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए इस सेना दिवस को बड़ी धूम-धाम से मनाया चाहिए। सेना दिवस की शुरुआत 15 जनवरी, सन 1949 से हुई थी।

भारत की स्वतंत्रता के बाद कुछ सालों तक भारत की सेना की कमान ब्रिटिश जनरल के पास थी यह कमान हमारे पहले सेनाध्यक्ष के.एम करियप्पा को सौंपी गई। जिसके बाद से ही हमारे देश में सेना दिवस मनाना प्रारंभ हुआ। इस दिन दिल्ली सेना मुख्यालय में सभी प्रमुख सेनाओं के सेनाध्यक्ष उपस्थित होते हैं, साथ ही देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देश के सैनिकों का हौसला बढ़ाते हैं। इस दिन हमारी जल सेना, वायु सेना, थल सेना के सैनिकों द्वारा अपनी अपनी विशेष युद्ध कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है।

साथ ही सेना के बटालियन द्वारा अपने पारंपरिक नृत्य एवं संगीत का प्रदर्शन भी किया जाता है। हमारे सैनिक कई तरह के करतब भी दिखाते हैं, और अपने अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन भी करते हैं। यह आम नागरिकों का कर्तव्य बनता है, कि जितना हो सके हम अपने सैनिकों के हौसलों को बढ़ावा दे। यह हम सभी के लिए बड़ी गर्व की बात है कि, हमारी रक्षा के लिए भारतीय सेना जैसी मजबूत दीवार खड़ी है, हमें अपनी सेना और देश के सैनिकों पर सदैव गर्व होना चाहिए।

Sena Diwas Par Speech

Indian Army Day Speech in Hindi: हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Indian Army Day Speech in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Sena Diwas Par Speech अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Indian Army Day Speech in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

पोंगल पर निबंध

लोहरी पर निबंध

मकर सक्रांति पर निबंध

लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध

सावित्रीबाई फुले पर निबंध

कोरोना पर निबंध

रूस-यूक्रेन युद्ध पर निबंध

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment