क्या आप भी mahatma gandhi par nibandh in hindi की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी mahatma gandhi par 10 line, mahatma gandhi par 10 line nibandh, mahatma gandhi par nibandh in hindi, mahatma gandhi par 10 line nibandh, mahatma gandhi par nibandh in hindi, mahatma gandhi par nibandh 10 line, 10 important lines about mahatma gandhi के बारे में ही सर्च कर रहे हैं तो आपको हम यहां पर pollution par nibandh बताने वाले हैं.
Mahatma Gandhi Par 10 Line Nibandh
प्यारे बच्चो, क्या आप भी अपने स्कूल या किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए mahatma gandhi par 10 line nibandh की तलाश कर रहे हैं तो यहां बताई गई mahatma gandhi par nibandh 10 line को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं. तो आइए अपने mahatma gandhi par nibandh in hindi को शुरू करते हैं.
Mahatma Gandhi Par Nibandh in Hindi (Set-1)
- महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर जिले में हुआ था.
- महात्मा गांधी जी का वास्तविक नाम मोहनदास करमचंद गांधी है.
- महात्मा गांधी को हमारे देश का राष्ट्रपिता कहा जाता है.
- महात्मा गांधी जी की माता पुतलीबाई का झुकाव धर्म की ओर बहुत ज्यादा था.
- यह महान राजनीतिक और समाज सुधारक अहिंसा के सिद्धांत पर चलते थे.
- महात्मा गांधी जी ने अपने देश के लिए बहुत आंदोलन किए गांधीजी का सबसे पहला आंदोलन चंपारण आंदोलन था.
- इन्होंने अपने कानून की पढ़ाई लंदन में पूरी की थी.
- गांधी जी ने कभी भी अहिंसा का मार्ग नहीं छोड़ा और दूसरों को भी हिंसा से दूर रहने को प्रोत्साहित किया.
- गांधी जी एक सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए कई प्रयास किए.
- इनका विवाह 13 वर्ष की आयु में ही कस्तूरबा गांधी के साथ कर दिया था.
महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध
Mahatma Gandhi Speech in English
10 lines on mahatma gandhi in hindi (Set-2)
- महात्मा गांधी एक बहुत ही प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे.
- उनका जन्म गुजरात के पोरबंदर गांव में 2 अक्टूबर 1869 मे हुआ था.
- गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है.
- उनकी माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गांधी था.
- गांधीजी का स्वभाव काफी शांत और निर्मल था.
- गांधीजी की शादी 13 वर्ष की उम्र में ही कस्तूरबा देवी से करवा दी थी.
- स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद गांधीजी वकालत की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड चले गए.
- गांधी जी ने सत्य और अहिंसा की कीमत साउथ अफ्रीका में जाकर जानी.
- गांधी जी ने 1920 में सविनय अवज्ञा आंदोलन, 1930 में असहयोग आंदोलन, 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन जैसे शांतिपूर्ण आंदोलन किए हैं.
- वहीं परिणाम स्वरूप 15 अगस्त वर्ष 1947 को हमारा देश भारत आजाद हो गया.
10 lines about mahatma gandhi (Set-3)
- महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था.
- महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर गांव में हुआ था.
- उनकी माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गांधी था.
- गांधी जी का विवाह बहुत ही कम उम्र में कस्तूरबा गांधी के साथ करवा दिया गया था.
- गांधीजी अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद वकालत सीखने के लिए लंदन गए.
- इसके बाद गांधीजी किसी केस के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका चले गए थे जहां पर उन्होंने रंग के आधार पर भेदभाव होते देखा.
- गांधीजी को वर्ष 1915 में रविंद्र नाथ टैगोर ने महात्मा कहकर संबोधित किया था.
- गांधीजी को भारत का राष्ट्रपिता भी कहा जाता है.
- गांधी जी द्वारा अनेकों शांतिपूर्ण और अहिंसात्मक आंदोलन चलाए जाने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली.
- 30 जनवरी 1948 को बापू की नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी.
mahatma gandhi essay 10 line (Set-4)
- महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू के नाम से जानते हैं उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था.
- महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था.
- गांधी जी की माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गांधी था.
- गांधीजी अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए थे.
- गांधी जी को कोई भी कार्य बिना किसी हिंसा के करना पसंद था. इसीलिए लोग उन्हें अहिंसा का पुजारी भी मानते हैं.
- गांधी जी को महान स्वतंत्रता सेनानियों में गिना जाता है क्योंकि इन्होंने अनेकों शांतिपूर्ण और अहिंसात्मक आंदोलन चलाए थे.
- गांधी जी ने ही ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ और ‘करो या मरो’ का नारा दिया था.
- गांधी जी को राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया है उन्हें राष्ट्रपिता के नाम से सुभाष चंद्र बोस ने उपाधि दी.
- गांधी जी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर भरी सभा में कर दी थी.
- गांधी जी की याद में हम 30 जनवरी को शहीद दिवस के रुप में मनाते हैं.
mahatma gandhi par 10 line (Set-5)
- गांधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर गांव में 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था.
- गांधीजी को हम बापू भी कहते हैं उनको यह उपाधि सर्वप्रथम रविंद्र नाथ टैगोर ने दी थी.
- गांधी जी की माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गांधी था.
- गांधीजी अपने उम्र के बच्चों की तुलना में शांत और निर्मल स्वभाव के थे.
- गांधीजी ने जब अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली तो उन्हें वकालत की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड भेजा गया.
- जब वह वापस लौटे तो भारत की दुर्दशा काफी दयनीय थी.
- इसलिए गांधी जी ने 1919 से रौलट एक्ट का विरोध करते हुए अनेकों शांतिपूर्ण और अहिंसात्मक आंदोलन चलाए.
- गांधी जी के सबसे प्रभावशाली आंदोलन अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन रहे हैं जिसके फल स्वरूप भारत को 1947 में आजादी मिली.
- 30 जनवरी 1948 को भरी सभा में नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को गोली मार दी जिससे गांधी जी की मृत्यु हो गई.
- इसीलिए संपूर्ण भारत में 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
mahatma gandhi 10 lines in hindi
हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस mahatma gandhi par nibandh in hindi से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह mahatma gandhi par nibandh 10 line अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह mahatma gandhi par 10 line nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.