Mera Priya Khel 10 Line: मेरा प्रिय खेल निबंध पर 10 लाइन

क्या आप भी mera priya khel nibandh 10 lines की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी mera priya khel, mera priya khel cricket, mera priya khel nibandh, mera priya khel cricket, mera priya khel par nibandh, mera priya khel in hindi के बारे में ही सर्च कर रहे हैं तो आपको हम यहां पर mera priya khel par nibandh बताने वाले हैं.

Mera Priya Khel 10 Line

प्यारे बच्चो, क्या आप भी अपने स्कूल या किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए mera priya khel nibandh 10 lines की तलाश कर रहे हैं तो यहां बताई गई mera priya khel nibandh 10 lines को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं. तो आइए अपने mera priya khel nibandh in hindi को शुरू करते हैं.

Mera Priya Khel 10 Line
Mera Priya Khel 10 Line

Mera Priya Khel Nibandh 10 Lines (Set-1)

  1. हमारे जीवन में खेल का बहुत महत्व है खेल हमारे शरीर और दिमाग को कसरत करवाने का शानदार तरीका है.
  2. मुझे क्रिकेट खेलना बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि मेरा प्रिय खेल क्रिकेट ही है.
  3. क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी मेरा फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली है.
  4. मैं बचपन से ही क्रिकेट में बहुत अच्छा था खास करके मैं बल्लेबाजी करने में अच्छा हूं.
  5. गर्मियों की छुट्टियों में सबसे ज्यादा मैच क्रिकेट को ही खेलता था.
  6. क्रिकेट में 2 टीमें होती है जिनमें प्रत्येक में 11 खिलाड़ी होते हैं.
  7. क्रिकेट खेलने के लिए एक गेंद बल्ले और स्टंप की आवश्यकता होती है.
  8. क्रिकेट खेलने से हमारा शरीर फुर्तीला बनता है और कप्तान के रूप में टीम को मैनेज करने का गुण भी विकसित होता है.
  9. क्रिकेट हमारे देश भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में खेला जाने वाला खेल है.
  10. क्रिकेट के मैच टीवी पर देखना मुझे बहुत पसंद है क्योंकि मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है.

mera priya khel (Set-2)

  1. जीवन में खेलों का महत्व उतना ही है जितना शिक्षा का.
  2. खेल हमारे शरीर और दिमाग को तंदुरुस्त बनाते हैं.
  3. खेल मनोरंजन करने का एक बहुत ही शानदार साधन है.
  4. खेल खेलने से हमारे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती है.
  5. खेल हमारे जीवन में शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी करता है.
  6. खेल से हमारे मित्र बहुत सारे गुण विकसित होते हैं.
  7. खेल खेलने से मित्रता और त्याग, दया आदि भावनाएं विकास करती है.
  8. खेल खेलने से शरीर का रक्त संचरण अच्छा रहता है.
  9. आज के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ा जा सकता है.
  10. खेल हमारे शरीर का संपूर्ण विकास करता है.

mera priya khel football par nibandh (Set-3)

  1. मैं फुटबॉल खेलना बेहद पसंद करता हूं.
  2. मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है मैं अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर मैदान में प्रतिदिन फुटबॉल खेलता हूं.
  3. फुटबॉल एक आउटडोर गेम होता है जिसे हम घर के बाहर खुले मैदान में दोस्तों के साथ खेलते हैं.
  4. फुटबॉल ऐसा गेम होता है जिसे दो टीमों के बीच में खेला जाता है.
  5. दोनों टीमों में 11-11 खिलाड़ी होते हैं.
  6. इस खेल को दो भागों में बांटा जाता है यानी 90 मिनट का खेल होता है जिसको 45-45 मिनट के दो हिस्सों में बांट दिया जाता है.
  7. फुटबॉल का सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेरा सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है.
  8. फुटबॉल बहुत ही लोकप्रिय गेम है जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी लोकप्रियता मिली हुई है.
  9. फुटबॉल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ और दिमाग तंदुरुस्त रहता है.
  10. हमारे लिए कोई भी खेल उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की शिक्षा.

mera priya khel nibandh (Set-4)

  1. मेरा सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है.
  2. क्रिकेट खेलना मुझे बेहद पसंद है इसलिए मैं प्रतिदिन घर के बाहर वाले मैदान में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता हूं.
  3. विश्व में क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी.
  4. क्रिकेट दो टीमों के बीच खेला जाने वाला खेल है प्रत्येक टीम में 11-11 खिलाड़ी रहते हैं.
  5. क्रिकेट का सबसे पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच किया गया था.
  6. क्रिकेट में अधिक रन बनाने वाली टीम विजेता बनती है जिसे पुरस्कार देकर उत्साहित किया जाता है.
  7. क्रिकेट का विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली मुझे बहुत पसंद है.
  8. क्रिकेट को न केवल भारत में बल्कि विश्व में भी बहुत पसंद किया जाता है.
  9. खेल खेलने से ना सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि हमारा मानसिक विकास भी होता है.
  10. खेल खेलने से हमारे कई गुणों का विकास होता है.

Mera Priya Khel Cricket 10 Line

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस mera priya khel cricket essay से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह 10 lines on mera priya khel अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह mera priya khel nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
Essayduniya Home Page Click Here

Leave a Comment