Mera Priya Khel Par Nibandh: मेरा प्रिय खेल पर निबंध

क्या आप भी Mera Priya Khel Par Nibandh की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी mera priya khel nibandh in hindi, essay on mera priya khel in hindi, mera priya khel nibandh, mera priya khel cricket, mera priya khel par nibandh, mera priya khel in hindi, mera priya khel anuched यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब पूरा हुआ.

Mera Priya Khel Par Nibandh

यहां हम आपको एक शानदार mera priya khel par nibandh hindi mein उपलब्ध करा रहे हैं. यदि आप कक्षा 6,7,8,9,10,11 और 12 के विद्यार्थी हैं. और आपको mera priya khel cricket par nibandh चाहिए तो यह mera priya khel cricket essay in hindi आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाला है. इस mera priya khel par nibandh को कक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के सभी विद्यार्थी बेझिझक उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही यदि आपको किसी निबंध प्रतियोगिता के लिए भी mera priya khel cricket par nibandh के लिए निबंध लिखना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.

Mera Priya Khel Cricket Nibandh 200 शब्दों में

हमारे जीवन में खेलों का एक अलग ही स्थान होता है. वैसे सभी लोगों के फेवरेट गेम अलग-अलग रहते हैं. मेरा प्रिय और पसंदीदा खेल क्रिकेट है. मुझे क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा लगता है. क्रिकेट खेलने से हमारे शरीर फुर्तीला बनता है जिससे कि मैं एक्टिव रहता हूं. क्रिकेट एक प्रकार का आउटडोर गेम है जिसे मैदान में जाकर खेला जाता है. यह दुनिया भर में खेले जाने वाला खेल है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

हमारे जीवन में जितना महत्व पढ़ाई का होता है उतना ही महत्व खेलों का भी होता है. क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य सही रखने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य का सही होना जरूरी है तभी हमारा मस्तिष्क सही से काम कर पाएगा. इस मेरे प्रिय क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी. मैं अपनी गर्मियों की छुट्टियों में क्रिकेट खेलना बहुत पसंद करता हूं. क्रिकेट के लिए गेंद बल्ला और स्टंप की आवश्यकता होती है. क्रिकेट दो टीमों के बीच खेला जाता है प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं. मैं रोजाना शाम के समय एक घंटा क्रिकेट खेलता हूं. 

मैं क्रिकेट में बल्लेबाजी करने में अच्छा हूं. मैंने बहुत सी बार अपने मोहल्ले के ग्राउंड पर चौके-छक्के भी लगाए हैं. मैं जिस भी टीम में रहता हूं वह टीम ज्यादातर विजेता बनती है. खेल के दौरान बहुत सी बार में कप्तान भी बना हूं. कप्तान बनने से नेतृत्व का गुण विकसित होता है. सचमुच मुझे क्रिकेट खेलने में बहुत ज्यादा रुचि है.

mera priya khel par nibandh
mera priya khel par nibandh

Mera Priya Khel Nibandh 300 शब्दों में

हमारे जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. वैसे खेल खेलना हर किसी को पसंद होता है. इसी प्रकार मुझे भी क्रिकेट खेलना बहुत ज्यादा पसंद है. मनुष्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए शारीरिक गतिविधि करना बहुत महत्वपूर्ण है. खेल खेलने से हमारी शरीर चुस्त और फुर्तीला बनता है. मैं रोजाना 1 से 2 घंटे घर के पास वाले मैदान में दोस्तों के साथ मिलकर क्रिकेट खेलता हूं. छुट्टी के दिनों में तो हम सभी लगभग पूरा दिन ही क्रिकेट खेलते है. क्रिकेट खेलने में ना सिर्फ बल की आवश्यकता होती है उसके साथ ही बुद्धि का भी उपयोग होता है. इस तरह क्रिकेट मेरे शरीर का और बुद्धि का सर्वांगीण विकास करता है.

क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से मानी जाती है. क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाने वाला खेल है. हमारे देश में अधिकांश लोग क्रिकेट के दीवाने हैं. हमारे देश में ना सिर्फ युवा बल्कि बूढ़े और बच्चे भी क्रिकेट के दीवाने हैं. भारत में जब आईपीएल चालू होता है तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रहती है इसे कोई मोबाइल पर देखता है तो कोई टीवी पर. क्रिकेट का शौक मुझे मेरे बचपन के दिनों से ही है. मेरा बड़ा भाई क्रिकेट में बहुत ज्यादा अच्छा है पहले मैं उसे क्रिकेट खेलता हुआ देखता था उसे देखकर मेरी भी इच्छा होने लगी. जब एक दिन मैं बल्लेबाजी कर रहा था उस दिन मैंने जोरदार तरीके से दनादन 2 छक्के मार दिए. जिसके बाद पूरी टीम में मेरी तारीफ होने लगी. इस तरह क्रिकेट मेरा प्रिय खेल बन गया.

वास्तव में क्रिकेट खेलना मुझे एक अलग ही आनंद प्रदान करता है. आनंद के साथ साथ क्रिकेट हमारे भीतर कई सारे गुणों का भी विकास करता है. क्योंकि क्रिकेट के अंतर्गत टीम मैनेजमेंट और नेतृत्व का गुण होना चाहिए जोकि कैप्टन में अति आवश्यक होता है. मुझे भी दो बार टीम का कैप्टन बनने का मौका मिला है. सचमुच खेल हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. हमारे लिए जितनी जरूरी पढ़ाई है उतने ही जरूरी है हमारे जीवन में खेल भी होने चाहिए. 

Mera Priya Khel Cricket (मेरे प्रिय खेल पर निबंध full essay)

प्रस्तावना : मानव के बौद्धिक विकास के लिए जितनी शिक्षा आवश्यक है उतना ही शारीरिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। खेल मानव का न केवल शारीरिक विकास करता है वरन यह मानव के बौद्धिक विकास के लिए भी जिम्मेदार है। खेल दो प्रकार के होते हैं इंडोर गेम्स और आउटडोर गेम्स, इंडोर गेम्स हम घर के अंदर या एक जगह बैठकर खेलते हैं जिसमें शारीरिक मेहनत नहीं करना पड़ती लेकिन दिमाग काफी लगाना पड़ता है वहीं आउटडोर गेम्स बाहर मैदान में खेले जाते हैं और इनमें खूब शारीरिक मेहनत भी लगती है। मनुष्य के जीवन में खेल का बहुत महत्व है इसलिए उनके जीवन में खेल का कुछ हिस्सा होना चाहिए जो उन्हें तनाव से मुक्त कर शारीरिक एवं मानसिक तौर पर दुरुस्त रखे।

मेरा प्रिय खेल : मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है और यह एक आउटडोर गेम है। क्रिकेट के खेल में दो टीमें होती हैं एवम यह खेल दो पारी में खेला जाता है। क्रिकेट की तीन श्रेणियां होती हैं जिसमें पहले टेस्ट मैच फिर एकदिवसीय और अंत में T20 शामिल है। क्योंकि क्रिकेट मेरा प्रिय खेल है इसलिए मैं रोज सुबह जल्दी दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेलने जाता हूं और इतना ही नहीं मैं टीवी पर प्रसारित होने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को भी अवश्य रूप से देखता हूं। क्रिकेट खेल देश विदेश में काफी लोकप्रिय है यह सबसे ज्यादा भारत देश में खेला जाता है । 

क्रिकेट खेल के नियम : क्रिकेट खेल के नियमों के अनुसार इस खेल में दो टीमें होती है जिसमें प्रत्येक टीम में 11-11 खिलाड़ी रहते हैं। एक टीम बेटिंग करने वाले की होती है एवं दूसरी बॉलिंग करने वाले की होती है खेल शुरू होने से पहले एंपायर टीम को टॉस करने को कहता है, टॉस जीतने वाली टीम का कप्तान ही अपनी टीम को पहले बेटिंग या बॉलिंग करने का आदेश देता है। गैंदबाजी एवं बल्लेबाजी करने के अतिरिक्त अन्य खिलाड़ी फील्डिंग का काम भी करते हैं। बेटिंग करने वालो के पीछे लकड़ी के तीन स्टैंप लगे रहते हैं अगर बॉलिंग करने वाली गेंद या बेट भी उन स्टैंप को लग जाए तो बल्लेबाज आउट हो जाता है। बेटिंग करने वाली टीम को अधिक रन बनाने होते हैं वहीं बॉलिंग कर रही टीम विपक्षी को रन बनाने से रोकती है। पीच पर मौजूद अंपायर द्वारा ही क्रिकेट के रन, नो बॉल, वाइड बोल आदि जैसे निर्णय लिए जाते हैं जो की किसी के द्वारा बदले नहीं जाते हैं। पीच पर कुल दो एंपायर मौजूद होते हैं वहीं एक थर्ड एम्पायर भी होता है जो क्रिकेट मैदान के बाहर होता है कभी कभी ऐसी स्थिति हो जाती है की जब मैदान के एंपायर निर्णय नहीं ले पाते तो ऐसे में थर्ड एम्पायर निर्णय लेता है। क्रिकेट में दोनों ही टीमों को बॉलिंग एवं बेटिंग करने का मौका मिलता है जिसमें सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम इस खेल को जीत जाती है।

जीवन में खेलों का महत्व : खेल में हार जीत तो चलती ही रहती है अगर एक पक्ष जीतता है तो दूसरा हार भी जाता है। लेकिन हार जीत के अलावा खेल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी महत्व रखता है। हार के बाद खिलाड़ी दुगुनी मेहनत करता है एवम उसे अगली बार जीत का प्रोत्साहन मिलता है वहीं जितने वाले खिलाड़ी का अपने जितने पर मनोबल बढ़ता है। खेल की हार जीत भी मानव जीवन के लिए प्रेरणा बन सकती है।

उपसंहार : खेल मनुष्य के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए उत्तरदाई है। क्रिकेट खेल में काफी शारीरिक गतिविधियां शामिल होती है जिससे शरीर चुस्त और फुर्तीला बना रहता है। क्रिकेट खेल के माध्यम से कई उत्कृष्ट खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम ऊंचा कर चुके हैं एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने खेल का परचम लहरा चुके हैं जो की हमारे लिए बहुत गौरव की बात है।

Mera Priya Khel Anuched

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस mera priya khel par nibandh से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह mera priya khel par nibandh अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह mera priya khel nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार  रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Essayduniya Home Page Click Here

Leave a Comment