Meri Mati Mera Desh Speech & Slogan

क्या आप भी “Meri Mati Mera Desh Speech” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Meri Mati Mera Desh Speech, Meri Mati Mera Desh Speech in Hindi, Speech on Meri Mati Mera Desh, Meri Mati Mera Desh Slogan in Hindi, Meri Mati Mera Desh Nare यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Meri Mati Mera Desh Speech

यहां हम आपको “Meri Mati Mera Desh Speech” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Speech on Meri Mati Mera Desh तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Meri Mati Mera Desh Speech in Hindi

भारत की आज़ादी के 75 वर्ष के पूरे होने और आजादी के अमृतमहोत्सव का समापन करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान हमारे देश के शहिद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। तूआजादी की लड़ाई एक संग्राम था, जिसमें आजादी के लिए ना जाने कितने योद्धाओं ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आजादी की यह लड़ाई समूचे भारत में लड़ी गई, जिसके अलग राज्य और हिस्सों के सेनानियों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना योगदान दिया। अब एक आजाद देश के नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है, की हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दें।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मेरी माटी मेरा देश अभियान पर निबंध

मेरी माटी मेरा देश पर निबंध

15 अगस्त के देशभक्ति नारे

Meri Mati Mera Desh Essay in English

भगत सिंह पर भाषण

15 August Speech in Hindi

आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

हर घर तिरंगा पर निबंध

Speech on Independence Day 2023 in Hindi

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के अलग-अलग राज्यों के ग्रामों से 7500 कलशों में मिट्टी लाई जाएगी। इस मिट्टी को दिल्ली लाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। देश के सभी ग्राम पंचायतों में सेनानियों की याद में स्मारक बनाकर उन शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान तो दिया लेकिन वे अब तक गुमनाम रहे हैं। यह अभियान उन्हीं गुमनाम शहीदों को सम्मान देने उनके बलिदान को सलाम करने का एक अवसर है। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद देश भर में इस अभियान के अंतर्गत 30 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Meri Mati Mera Desh Speech
Meri Mati Mera Desh Speech

इस अभियान के अंर्तगत ‘वसुधा कार्यक्रम’ के तहत देश के प्रत्येक गांव में स्वदेशी प्रजातियों के 75 पौधों को लगाया जाएगा। यह जिम्मेदारी ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को दी जाएगी। यह अभियान न केवल गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए बल्कि राष्ट्रीय को एकजुट करने का प्रयास है। इस अभियान में हम सब जनभागीदारी लेकर स्वयं को और राष्ट्र को गौरांवित कर सकते हैं। इसके लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की गई हैं, जहां हम मिट्टी या मिट्टी के दिए के साथ सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। 

आइए हम सब मिलकर इस अभियान का हिस्सा बनें और राष्ट्रहित के लिए शुरू किए गए इस अभियान का हिस्सा बनें। आज की स्पीच को यहीं समाप्त करता हूं। 

जय हिंद, जय भारत!

Meri Mati Mera Desh Slogan

“Maati Ko Naman, Veeron Ka Vandan”

meri mati mera desh pledge

We Pledge to:

– Make India developed and self-reliant by 2047.

– Remove any trace of colonial mindset.

– Celebrate our heritage.

– Strengthen unity and respect those who protect the country.

– Perform the duties of a citizen.

Speech on Meri Mati Mera Desh

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Meri Mati Mera Desh Speech” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Speech on Meri Mati Mera Desh in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Meri Mati Mera Desh Speech कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

मेरी माटी मेरा देश पर निबंध

Essay on Azadi ka Amrit Mahotsav in English

Heart Touching Speech on Independence Day

15 August Speech in Hindi

आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

हर घर तिरंगा पर निबंध

Speech on Independence Day 2023 in Hindi

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध

Join WhatsApp Group CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment