My Village Essay 10 Lines: मेरा गांव निबंध पर 10 24

क्या आप भी My village 10 line essay की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी my village essay in hindi 10 lines, my village essay 10 lines, mera gav 10 line के बारे में ही सर्च कर रहे हैं तो आपको हम यहां पर 10 lines on diwali in hindi बताने वाले हैं.

My Village Essay 10 Lines

प्यारे बच्चो, क्या आप भी अपने स्कूल या किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए My Village Essay 10 Lines की तलाश कर रहे हैं तो यहां बताई गई My Village Essay 10 Lines in hindi को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं. तो आइए अपने My village par 10 line को शुरू करते हैं.

My village 10 line essay for class 1st, 2nd, 3rd (set-1)

  1. मेरे गांव का नाम रामगढ़ है।
  2. यह शहर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित है।
  3. मैं यहां अपनी गर्मी की छुट्टियां मनाने आता हूं।
  4. मेरा गांव चारों ओर से पहाड़ियों और घने जगलों से घिरा हुआ है।
  5. गांव के बीच से एक नदी बहकर निकलती है।
  6. हम सभी बच्चें दिन में इस नदी में नहाने आते हैं, और खूब मस्ती करते हैं।
  7. शाम को गांव के सभी लोग मंदिर पर एकत्रित होकर पूजा करते हैं।
  8. गांव में बहुत शांति का माहौल होता है, जो मन को बहुत सुख देता है।
  9. यहां लोग अधिकतर खेती करते हैं, और अपनी सब्जियां भी खेत ही में उगाते हैं।
  10. मुझे गांव में बहुत अच्छा लगता है, मुझे मेरे गांव से बहुत प्रेम है।
My village 10 line essay
My village 10 line essay

My village 10 line essay for class 3rd, 4th (set-2)

  1. मेरे गांव का नाम किशनपुरा है।
  2. यहां से शहर 200 किलोमीटर दूर स्थित है।
  3. गांव में करीब 50 परिवार रहते हैं।
  4. मेरे गांव का वातावरण बहुत शांति भरा है, यहां सभी लोग आपस में मिल जुलकर रहते हैं।
  5. यहां लोग अधिकतर खेती बाड़ी करते हैं, और गाय पालते हैं।
  6. मेरे गांव में एक स्कूल भी है, जहां सुबह मैं अपने दोस्तों के साथ तैयार होकर स्कूल जाता हूं।
  7. शाम के समय यहां का माहौल बहुत ही खुशी भरा हो जाता है।
  8. गांव के बड़े बुजुर्ग घरों के बाहर बैठक लगाते हैं, और सभी बच्चे मजे से खेल खेलते हैं।
  9. गांव में एक नदी भी है, जहां हम सभी बच्चे डुबकी लगा लगाकर नहाते हैं।
  10. मेरे गांव बहुत प्यारा है, मुझे मेरे गांव से बहुत लगाव हैं।

My village 10 line essay for class 5th, 6th (set-3)

  1. मेरा गांव रामपुर बहुत सुंदर है।
  2. यहां गांव में स्कूल और चिकित्सालय भी है।
  3. गांव का वातावरण बहुत ही स्वच्छ और हरा भरा है।
  4. सुबह सुबह पेड़ की ताजी हवा और पक्षियों के चहचहाट मन को खुश कर देती है।
  5. मैं प्रतिदिन सुबह अपने साथियों के साथ गांव के स्कूल में पढ़ने जाता हूं।
  6. वहां से आने के बाद थोड़ी देर विश्राम करता हूं, और फिर अपने मित्रों के साथ खेत पर जाता हूं।
  7. वहां हम बच्चे खेत में लगे मीठे मीठे आम बड़े चाव से खाते हैं, और कुछ घर भी ले आते हैं।
  8. शाम को गांव के चौपाल पर सभी लोग इक्कठे हो जाते हैं, और किस्से कहानियां सुनाते हैं, जिसे हम बच्चे बड़े ध्यान से सुनते हैं।
  9. मेरे गांव में सारी सुख सुविधाऐं उपलब्ध है, पर यहां अब भी विकास होना बाकी है।
  10. मेरा सपना है की मैं पढ़ लिखकर सक्षम बनूं, और अपने गांव को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे काम करूं।

My village 10 line essay for class 6th, 7th (set-4)

  1. मेरा गांव बहुत सुंदर है, यह चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है।
  2. मैं सुबह गांव में ही स्थित स्कूल में जाता हूं, और वहां अपने सहपाठियों के साथ अध्ययन करता हूं।
  3. वहां से लौटने के बाद में अपने खेत में जाकर अपने बाबा की मदद करता हूं।
  4. खेत से लौटने के बाद में अपने मित्रों के साथ क्रिकेट खेलने जाता हूं।
  5. शाम के समय मेरे गांव के सभी लोग इक्कठे होते हैं, और गांव की समस्या पर चर्चा करते हैं।
  6. हम सभी बच्चे अपने दादा नाना के पास बैठकर उनकी बातें सुनते हैं।
  7. किसी भी त्यौहार के आने पर गांव में उत्सव का माहौल छा जाता है।
  8. गांव में मेला लगता है, जिसमें से हर बार हम बच्चे कोई न कोई खिलौने लेते हैं।
  9. त्योहारों पर गांव की सभी औरतें विशेष पकवान बनाकर गांव के बुजुर्गों और बच्चों में बांटती हैं।
  10. मेरे गांव के लोग आपस में मिल जुलकर और प्रेम से रहते हैं।

My village 10 line essay for class 7th, 8th (set-5)

  1. मेरा गांव सभी सुख सुविधाओं से युक्त है।
  2. यह शहर से काफी दूर स्थित है, फिर भी यहां किसी चीज़ की कमी नहीं है।
  3. यहां स्वच्छता का बहुत ध्यान रखा जाता है।
  4. यहां साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है, और खुले में कूड़ा कचरा नहीं फेंका जाता।
  5. गांव में लगभग 150 घर हैं और सभी के घर में शौचालय हैं।
  6. गांव के स्कूल और अस्पतालों में हर प्रकार की व्यवस्था है।
  7. मेरे गांव में सभी लोग खेती किसानी करते हैं और पशु पालन करते हैं।
  8. हम सभी लोग खेत की ताजी फल और सब्जियां खाते हैं, जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
  9. गांव के लोगों में बहुत एकता है, किसी भी समस्या के आने पर सभी लोग एक जुट होकर उसका सामना करते हैं।
  10. मेरा गांव मेरे लिए किसी मंदिर से कम नहीं, मुझे मेरे गांव से अत्यधिक प्रेम है।

My village par 10 line

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस My Village Essay 10 Lines से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह My Village Essay 10 Lines in hindi अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह My Village Essay 10 Lines कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment