Ozone Layer Day Speech in Hindi: ओजोन दिवस पर भाषण

क्या आप भी “Ozone Layer Day Speech in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Speech on Ozone Day in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Ozone Layer Day Speech in Hindi

यहां हम आपको “Ozone Layer Day Speech in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Speech on Ozone Day in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Speech on Ozone Layer Day in Hindi for Students (1 Minutes Speech on Ozone Layer Day in Hindi)

यहां उपस्थित सभी माननीय अतिथिगण, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को मेरा नमस्कार। हर साल 16 सितंबर के दिन World Ozone Day मनाया जाता है। पृथ्वी के वायुमंडल में कई सारी परते हैं, जिसमें से ओजोन परत भी एक है। यह पृथ्वी से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ओजोन परत हमें सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि आजकल प्रदूषण कितना बढ़ गया है, प्रदूषण न केवल भूमंडल बल्कि जलमंडल एवं वायुमंडल को भी नुकसान पहुंचता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

प्रदूषण से होने वाली ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीनहाउस गैसेस ओजोन लेयर को नुकसान पहुंचाती हैं। ओजोन लेयर पर पड़ने वाला प्रभाव धरती पर रहने वाली मनुष्य जाति, जीवों और वनस्पति पर प्रतिकूल असर डालती हैं। ओजोन लेयर को होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने और इसे रोकने के लिए हर साल 16 सितंबर के दिन ओजोन लेयर दिवस मनाया जाता है।  ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें, और इसे सुरक्षित रखने के उपाय कर सकें। अब अपनी स्पीच को यहीं विराम देती हुं, धन्यवाद!

Ozone Layer Day Speech in English

G20 शिखर सम्मेलन पर निबंध

Rajasthan Mission 2030 Essay in Hindi

आत्मनिर्भर भारत पर निबन्ध

My Vision for My Rajasthan in 2030 Essay PDF Download

मेरी माटी मेरा देश अभियान पर निबंध

Speech on Ozone Layer Day in Hindi (2 Minutes Speech on Ozone Layer Day in Hindi)

यहां उपस्थित सभी माननीय अतिथिगण, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को मेरा नमस्कार। आज हम सभी यहां ओजोन लेयर डे के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। क्या आप जानते हैं, की ओजोन लेयर डे (Ozone Layer Day) क्यों मनाया जाता है। पृथ्वी पर पलने वाले जीवन को ओजोन लेयर के संरक्षण की बहुत आवश्यकता है।

सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें मनुष्य, जीव-जंतु एवं वनस्पतियों के लिए बहुत हानिकारक है। अगर सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं, तो मनुष्यों को त्वचा कैंसर, अल्सर, मोतियाबिंद जैसी बीमारी हो सकती है। ओजोन लेयर सूर्य से आने वाली इन पराबैंगनी किरणों को 99 प्रतिशत तक सोखकर धरती तक भेजती हैं। ऐसे में आप सभी यह बात भली-भांति प्रकार से समझ सकते हैं, कि ओजोन लेयर हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है। लेकिन कुछ दशकों से देखा जा रहा है, कि ओजोन लेयर लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है, जो की मानव जीवन के लिए एक खतरा साबित हो सकती है।

ओजोन लेयर को क्षतिग्रस्त करने के लिए मानव ही जिम्मेदार है, हमारे द्वारा इस्तेमाल किया जा रहे उपकरण जैसे रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर आदि से क्लोरोफ्लोरोकार्बन जैसी हानिकारक गैस निकलती है, जो सबसे ज्यादा ओजोन लेयर को प्रभावित करती है। ओजोन लेयर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने और इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 19 दिसंबर 1994 के दिन ओजोन लेयर डे मनाने का निर्णय लिया गया। ओज़ोन लेयर को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले उपायों को हमें करना चाहिए एवम ओजोन लेयर को क्षति पहुंचने वाले उपकरणों का उपयोग जितना हो सके उतना कम करना चाहिए। अब मैं अपनी स्पीच को यहीं समाप्त करना चाहूंगी, धन्यवाद।

Speech on Ozone Layer Day in Hindi (3 Minutes Speech on Ozone Layer Day in Hindi)

यहां उपस्थित सभी अतिथिगणों, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को मेरा नमस्कार आज की इस सभा में आप सभी का स्वागत करती हूं। आज हम सभी यहां ओजोन लेयर दिवस के उपलक्ष में एकत्रित हुए हैं। जैसा कि हर साल ओजोन लेयर दिवस को अलग-अलग थीम पर मनाया जाता है, तो इस साल भी ओजोन लेयर दिवस का विषय अलग रखा गया है। इस साल ओजोन दिवस की थीम (World Ozone Day 2023 Theme) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना’ (Montreal Protocol: fixing the ozone layer and reducing climate change) रखी गई है। ओजोन लेयर पृथ्वी के वायुमंडल में मौजूद एक परत है, जो की ओजोन गैस से बनी हुई है, यह एक तेज गंध वाली विषैली गैस है।

इस परत का मुख्य कार्य सूर्य की हानिकारक किरणों को सोखकर धरती तक पहुंचाना है। यह हानिकारक किरणें अगर पृथ्वी पर सीधी रूप से आए तो धरती पर जीवित रहना मुश्किल हो जायेगा। ओजोन लेयर मानव जीवन को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करती है, लेकिन मानव अपने क्रियाकलापों द्वारा आज ओजोन लेयर को क्षति पहुंचने का कार्य कर रहा है। बढ़ते प्रदूषण और ग्रीन हाउस गैसेस ओजोन लेयर को क्षतिग्रस्त कर रही है। ओजोन लेयर में छिद्र होने का पता सबसे पहले 1960 में लगाया गया था। इसके 1 साल बाद काफी रिसर्च करने के बाद वैज्ञानिकों ने 1970 में ओजोन लेयर में छिद्र होने की बात को प्रमाणित कर दिया था।

ओजोन लेयर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर सन 1994 को ओजोन लेयर डे मनाने का फैसला किया। इसके बाद से हर साल ओजोन लेयर डे अलग-अलग थीम पर मनाया जाता है। इस साल ओजोन लेयर डे  की थीम मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना’ रखी गई है। ओजोन लेयर को सुरक्षित बनाए रखने में ही हम सभी की सुरक्षा है, इसलिए हमें इसे नुकसान पहुंचाने वाले उपकरणों और वस्तुओं का कम से कम उपयोग करना चाहिए। अपनी स्पीच को अब मैं यही विराम देना चाहूंगी, धन्यवाद!

Speech on Ozone Layer Day in Hindi (5 Minutes Speech on Ozone Layer Day in Hindi)

यहां उपस्थित सभी महानुभावों, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का आज की सभा में स्वागत करती हूं। आज मैं यहां ओजोन दिवस पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए आप सभी के समक्ष उपस्थित हूं। हम सभी लोग अपने-अपने घरों में क्यों रहते हैं, क्योंकि हमें रहने के लिए स्थान और ठंड, गर्मी, बरसात से सुरक्षा चाहिए होती है, लेकिन क्या हो अगर हमारे घर में छत ही ना हो या छत टूटी हुई हो, तो बरसात का पानी, तपती धूप हमारे ऊपर सीधी पड़ेंगी। यह तो रही हम सभी के व्यक्तिगत घरों की बात, लेकिन यह पृथ्वी भी तो हमारा घर ही है और इस घर की छत हमारा वायुमंडल है, जिसमें कई सारी करते मौजूद है। इसमें से एक परत ओजोन परत भी है, जो हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है।

यह परत सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों में से हानिकारक किरणों को सोख कर हम तक पहुंचाती है। एक तरह से यह हमारे लिए एक कवच की तरह काम करती है, लेकिन अगर यह कवच ही क्षतिग्रस्त हो जाए, तो हमारे लिए यह प्राणघातक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य की पराबैंगनी किरणों से चर्म रोग, अल्सर, त्वचा कैंसर, मोतियाबिंद जैसी बीमारी होने के साथ यह हमारी चमड़ी को जला भी सकती है। आज विश्व प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है, प्रदूषण के कारण बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीनहाउस गैसेस के कारण ओजोन लेयर को क्षति पहुंच रही है। ओजोन लेयर में ओजोन गैस होती है, यह एक अनु ऑक्सीजन के तीन अंगों के जुड़ने से बनती है। यह हल्के नीले रंग की तेज गंध वाली गैस होती है।

ओजोन लेयर सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को 99% तक अवशोषित कर लेती है। ओजोन लेयर में छिद्र होने का पता सबसे पहले साल 1960 में लगाया गया था। जिसमें की गई रिसर्च के अनुसार वायुमंडल में ओजोन की मात्रा हर साल 0.5% की दर से कम हो रही है। वहीं साल 1985 में वैज्ञानिकों ने इस बात का भी पता लगाया कि अंटार्कटिका महाद्वीप के ऊपर ओजोन परत में एक बड़ा छेद हो गया है, जो की लगातार बढ़ रहा है। इससे अंटार्कटिका महाद्वीप के ऊपर मौजूद वायुमंडल में ओजोन की मात्रा 20 से लेकर 30% तक कम हो गई। अंटार्कटिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश की वायुमंडल में भी ओजोन परत में छिद्र पाए गए। साल 1970 में वैज्ञानिकों ने एक साल की रिसर्च के बाद अंत में ओजोन परत में छेद होने का दावा किया था। इसके बाद दुनियाभर की कई सरकार में इस समस्या को लेकर विचार विमर्श करना शुरू कर दिया।

ओजोन लेयर की रक्षा के लिए विएना कन्वेंशन को 1985 में अपनाया गया। इसके बाद 1994 को 19 दिसंबर के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन डे मनाने के रूप में घोषणा की। उसके अगले साल से यानी 1995, 16 दिसंबर से वर्ल्ड ओजोन डे मनाया जाने लगा। ओजोन लेयर को सबसे ज्यादा नुकसान मानव द्वारा ही पहुंचाया जा रहा है। ओजोन लेयर को सबसे ज्यादा क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस प्रभावित करती है, और यह गैस हमारे रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर से निकलती है। हमारे द्वारा उपयोग किया जा रहे रोजमर्रा के उपकरणों से ओजोन लेयर क्षतिग्रस्त हो रही है, तो ये हम सभी का कर्तव्य बनता है, की हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उपकरणों के उपयोग में कुछ कटौती करें, हो सके तो हमें एयर कंडीशनर की जगह पंखे से, रोजाना व्यक्तिगत वाहन की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करना चाहिए। इसी सीख के साथ अब इस स्पीच को विराम देना चाहूंगी, धन्यवाद! 

Ozone Layer Day Speech in Hindi

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Ozone Layer Day Speech in Hindi जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Speech on Ozone Day in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Ozone Layer Day Speech in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Ozone Layer Day Speech in English

G20 शिखर सम्मेलन पर निबंध

Rajasthan Mission 2030 Essay in Hindi

विश्व साक्षरता दिवस पर निबंध

आत्मनिर्भर भारत पर निबन्ध

My Vision for My Rajasthan in 2030 Essay PDF Download

मेरी माटी मेरा देश अभियान पर निबंध

2047 का भारत निबंध Hindi

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध

Clean India Green India Essay in Hindi

Join WhatsApp Group CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment