Raksha Bandhan Par 10 Line: रक्षा बंधन पर 10 लाइन

क्या आप भी Raksha Bandhan Par Nibandh की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी raksha bandhan par 10 line, lines on raksha bandhan, 10 lines on raksha bandhan, raksha bandhan few lines, raksha bandhan essay 10 lines, 10 lines on raksha bandhan in hindi, raksha bandhan 10 line के बारे में ही तलाश कर रहे हैं तो तो आपको हम यहां पर raksha bandhan par 10 line यानी raksha bandhan essay 10 lines आपको यहां बताने वाले हैं.

Raksha Bandhan Par 10 Line

प्यारे बच्चो, क्या आप भी अपने स्कूल या किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए raksha bandhan essay 10 lines की तलाश कर रहे हैं तो यहां बताई गई raksha bandhan par 10 line को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं. तो आइए अपने 10 lines on raksha bandhan in hindi को शुरू करते हैं.

Raksha Bandhan Par 10 Line
Raksha Bandhan Par 10 Line

Raksha Bandhan Essay 10 Lines (Set-1)

  1. रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदुओं का एक प्रसिद्ध और प्रमुख त्यौहार माना जाता है.
  2. रक्षाबंधन के त्यौहार को राखी भी कहा जाता है.
  3. रक्षाबंधन भाई-बहनों का एक पवित्र त्यौहार है.
  4. इस त्यौहार को श्रावण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है.
  5. इस दिन बहन अपने भाई की ललाट पर तिलक लगाती है और राखी बांधती है.
  6. जिसके बाद बहन अपने भाई को नारियल देती है और मिठाई खिलाती है.
  7. इस त्यौहार पर भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है.
  8. इस दिन घरों में मिठाइयां और पकवान बनाए जाते हैं.
  9. इस दिन बहनों को ढेर सारे उपहार भी मिलते हैं.
  10. रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में मनाया जाता है और रक्षाबंधन का त्यौहार मुझे बहुत अच्छा लगता है.

10 lines on raksha bandhan (Set-2)

  1. हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक रक्षाबंधन है जिसे हम राखी के नाम से भी जानते हैं.
  2. रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष हिंदू मास के कैलेंडर के श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.
  3. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के बीच प्यार का बंधन होता है.
  4. इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखियां बांधती है.
  5. सभी बहने राखी बांधने के साथ ही अपने भाई की कुशल मंगल होने की कामना करती है.
  6. इस दिन राखी बांधने के बाद भाई भी अपनी बहन को कोई गिफ्ट या पैसे देता है.
  7. इसके साथ ही भाई अपनी बहन को रक्षा करने का वचन भी देता है.
  8. रक्षाबंधन के त्योहार पर घर में बहुत सारे मेहमान आते हैं जिस कारण चहल-पहल बनी रहती है.
  9. इस दिन घर में अलग-अलग तरह के पकवान और मिठाईयां बनती है.
  10. इस त्यौहार को सभी लोग खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.

10 lines about raksha bandhan (Set-3)

  1. रक्षाबंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है.
  2. रक्षाबंधन का त्योहार हर साल अगस्त सितंबर के महीने में आता है.
  3. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक होता है.
  4. रक्षाबंधन को मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.
  5. रक्षाबंधन विविधता में एकता का भी प्रतीक है क्योंकि इस त्यौहार को हिंदू-मुस्लिम सभी लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.
  6. इस त्यौहार के दौरान बाजारों में बहुत भीड़ होती है.
  7. रक्षाबंधन के पर्व पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसको मिठाई खिलाती है.
  8. वही भाई भी अपनी बहन को गिफ्ट देता है और उसके रक्षा का वचन भी देता है.
  9. रक्षाबंधन पर सभी लोग नहा धोकर नए-नए कपड़े पहनते हैं.
  10. रक्षाबंधन संपूर्ण देश में बड़ी खुशी के साथ मनाया जाता है.

raksha bandhan essay in hindi (Set-4)

  1. रक्षाबंधन हमारे देश में प्राचीन समय से ही चला आ रहा त्यौहार है.
  2. रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है.
  3. रक्षाबंधन के अवसर पर सभी लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं.
  4. इस दिन सभी बहने अपने भाइयों को राखियां बांधती है और उनका मुंह मीठा करवाती है.
  5. भाई अपनी बहन को उपहार के रूप में कुछ पैसे या गिफ्ट देते हैं.
  6. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन की प्यार का एक अद्वितीय प्रतीक होता है.
  7. रक्षाबंधन का त्यौहार आने से कुछ दिन पहले ही बाजारों में सभी दुकानें सज जाती है.
  8. इस दिन बाजारों में भी बहुत ज्यादा भीड़ होती है.
  9. इस दिन बहुत सारी बहनें ऑनलाइन डाक के माध्यम से देश के वीर जवानों को भी राखियां भेजती हैं.
  10. रक्षाबंधन का त्यौहार भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

essay on raksha bandhan in hindi (Set-5)

  1. रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.
  2. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन एक बहुत ही पवित्र त्यौहार है.
  3. इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, इसके साथ ही उनकी भलाई की कामना भी करती है.
  4. भाई भी अपनी बहन के लिए उनकी पसंद की गिफ्ट देते हैं.
  5. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के सौहार्द और प्रेम का एक अनोखा प्रतीक होता है.
  6. रक्षाबंधन का त्यौहार आने से पहले ही बाजारों में रक्षाबंधन के सामान सजना शुरू हो जाते हैं.
  7. रक्षाबंधन के दिन बाजारों में बहुत भीड़ होती है इस दिन बड़ी संख्या में लोग राखियां और मिठाइयां खरीदने आते हैं.
  8. इस दिन घर में तरह-तरह के व्यंजन और पकवान बनाए जाते हैं.
  9. रक्षाबंधन के त्यौहार को सभी धर्म के लोग बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं.
  10. इस त्यौहार को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी उतनी ही धूमधाम से मनाया जाता है जितना कि भारत में मनाया जाता है.

10 Lines on Raksha Bandhan

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस Raksha Bandhan Essay से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह 10 lines on raksha bandhan अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Raksha Bandhan Essay कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार  रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Leave a Comment