Sahkarmi Vidai Speech in Hindi: सहकर्मी के लिए विदाई भाषण

क्या आप भी Sahkarmi Vidai Speech in Hindiकी तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Sahkarmi Vidai Speech in Hindi, Farewell Speech for Colleague in Hindi, Speech on Retirement in Hindi, विदाई समारोह के लिए दो शब्द, Speech on Office Colleague in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Sahkarmi Vidai Speech in Hindi

यहां हम आपको Sahkarmi Vidai Speech in Hindi उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Farewell Speech for Colleague in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

सहकर्मी की विदाई पर भाषण 1 Minute (Sahkarmi Vidai Speech in Hindi)

अपने किसी भी करीबी व्यक्ति को विदाई देना सबसे कठिन काम होता है। कोई भी व्यक्ति अपने करीबी को अपनी आंखों से दूर जाते नहीं देख सकता। लेकिन एक ना एक दिन सभी को एक दूजे को छोड़कर जाना है। आज हमारे प्रिय मित्र हमें इस ऑफिस में अकेला छोड़कर विदेश जा रहे हैं। जीवन में तरक्की करना सभी के लिए जरूरी होता है, लेकिन तरक्की के लिए कई बार लोगों को और अपने साथियों को छोड़कर जाना होता है। हमने अपने प्रिय साथी के साथ इस ऑफिस में कई खास पल व्यतीत किए हैं, जो हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। मैं ईश्वर से यही कामना करूंगा, कि आप जहां भी रहे सकुशल रहें, और अपने जीवन में खूब तरक्की करें।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मित्रता (दोस्ती) पर भाषण

Farewell Speech for Colleague in Hindi

विदाई समारोह के लिए दो शब्द 2 Minute (Sahkarmi Vidai Speech in Hindi)

आज हमारे प्रिय मित्र अशोक कुमार जी हमें छोड़कर जा रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था, कि मैं खुद यहां खड़ा होकर अशोक जी की विदाई पर भाषण दूंगा। जब पहली बार मैंने यह खबर सुनी की अशोक जी हमें और हमारे इस कार्यालय को छोड़कर किसी दूसरी जगह जा रहे हैं, तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। हालांकि इस बात पर विश्वास करना मेरे लिए थोड़ा कठिन था। लेकिन यह सच है, कि जीवन में हर किसी को आगे बढ़ना चाहिए। अशोक जी सिर्फ मेरे सहकर्मी ही नहीं, बल्कि एक अच्छे दोस्त भी है। हमने कार्यालय में एक साथ कई अच्छे पल बिताए हैं।

अशोक जी का स्वभाव मुझे इसलिए पसंद है, क्योंकि वह हमेशा लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं। वह सदैव कमजोर लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। अशोक जी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो कार्यालय में खुशी का माहौल बनाए रखते हैं। वे हमेशा काम से परेशान हुए लोगों को छोटे-छोटे चुटकुले सुनाकर उन्हें खुश कर दिया करते हैं। उनके कारण कार्यालय में सभी सहकर्मियों का मन लगा रहता था। वैसे तो काम के बीच बात करने का समय नहीं होता था, लेकिन अशोक जी किसी ना किसी मुद्दे पर बात छेड़ ही देते थे। आज अशोक जी का ऑफिस में यह आखिरी दिन है। अशोक जी आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे एवं आपके द्वारा दी गई सीख भी हमारे दिल में रहेगी। हम सभी, आपके सहकर्मी ईश्वर से यह कामना करते हैं, कि वह आपको हमेशा खुश रखें।

धन्यवाद! 

Farewell Speech for Colleague in Hindi (3 Minutes)

गुड इवनिंग दोस्तों! जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज हम यहां अपने एक सहकर्मी और प्यारे मित्र को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए हैं। हमारे प्यारे सहकर्मी अब इस कंपनी से विदा लेकर विदेश जाने वाले हैं। जब ऑफिस में अपने प्यारे सहकर्मी किशोर जी की विदाई की बात हुई तो मुझे पहले यकीन नहीं हुआ कि सच में किशोर जी हमें छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन अब वह समय आ गया है, जिसका शायद किशोर जी को इंतजार था। आज उनका इस ऑफिस में आखरी दिन है, और मैं खुद उन्हें विदा कर रहा हूं। शुरुआत से ही मेरी दोस्ती किशोर जी के साथ काफी अच्छी रही है।

वे कार्यालय में मेरे सबसे बड़े सहयोगी भी रहे हैं। किशोर जी ने हमेशा मेरी मुसीबत में मदद की है, और जब भी जीवन में मुझे किसी प्रकार की कोई समस्या हुई है, तो उन्होंने सबसे पहले आकर मुझे हिम्मत दी है। वह हमेशा मुझे जीवन से लड़ने के लिए प्रेरित करते थे। किशोर जी मुझे हमेशा यह सीख देते थे, कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठोर मेहनत करनी होती है। आज ऑफिस में मैंने जो भी स्थान हासिल किया है, वह किशोर जी के ही कारण किया है। किशोर जी ने हमेशा ऑफिस में सभी लोगों को जीवन को बदलने की शैली सिखाई है।

जब भी कोई सहकर्मी कमजोर हुआ है, तो आप सबसे पहले उसकी ताकत बनकर उसके साथ खड़े हुए। आपके ही कारण सभी सहकर्मी ऑफिस में एक साथ लंच करते थे, मिल-जुल कर एक दूजे से अपने घर की बातें शेयर करते थे। आप हमेशा ही दोस्तों में चर्चा के केंद्र बने रहते थे। आपके ही कारण ऑफिस में हमेशा सभी सहकर्मी कार्य करने के लिए हमेशा ऊर्जावान रहते थे। आप जैसा सहकर्मी हमें मिला यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है, लेकिन आज आप हमें छोड़कर जा रहे हैं, इस बात का हमें गम है। मैं भगवान से यही कामना करूंगा कि आप जहां भी रहे हमेशा हंसते खेलते रहें। आपका भविष्य हमेशा उज्जवल रहे धन्यवाद!

Sahkarmi Vidai Speech in Hindi
Sahkarmi Vidai Speech in Hindi

Farewell Speech for Colleague in Hindi (5 Minutes)

गुड इवनिंग दोस्तों! आज हम सभी सहकर्मी अपने एक मित्र को विदाई देने के लिए एक साथ इकट्ठा हुए हैं। हमारे प्रिय मित्र पवन जी अब हमें छोड़कर जा रहे हैं, इस ऑफिस में उनका समय पूरा हो गया है। मैं सभी सहकर्मियों की ओर से उन्हें विदाई देता हूं, और उनके लिए कामना करता हूं, कि वह जहां भी रहे हमेशा खुश रहें। पवन जी शुरू से ही मेरे लिए एक गुरु के समान रहे हैं, वह हमेशा मुझे कुछ ना कुछ शिक्षा देते रहे हैं, और आज मेरे लिए उनको विदा करना मेरे लिए सबसे कठिन बात है। हम सभी लोगों ने मिलकर इस संस्था में इनके साथ काफी यादगार पल व्यतीत किए हैं, जिन्हें हम जीवन में कभी भूल नहीं पाएंगे। पवन जी ने हमेशा ऑफिस में काम करने वाले सभी सहकर्मियों को अच्छे मन से काम करने के लिए प्रेरित किया है।

वे हमेशा हमारे बड़े भाई बनकर हमें जीवन जीने के तरीकों के बारे में बताया करते थे। कार्यालय के सभी व्यक्तियों के लिए पवन जी अति प्रिय है, इनके कारण ही पूरे कार्यालय में एक अलग से रौनक बनी रहती थी। हमारे प्रिय मित्र अपने सहयोगी स्वभाव और उत्तम विचार के कारण हमेशा लोगों के प्रति चर्चा के केंद्र बने रहते थे। आप एक स्वाभिमानी एवं अच्छे आचरण वाले व्यक्ति हैं। आप हमेशा लोगों को अपने प्रति आकर्षित करते रहे हो। ऑफिस में काम करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए आप हमेशा एक खुली किताब की तरह रहे। आपके ही कारण कार्यालय में काम करने वाले सभी व्यक्तियों का काम में मन लगता था।

हमने आपसे शिष्टाचार का गुण सीखा और यह जाना कि कार्यालय सिर्फ काम करने की जगह नहीं होती, बल्कि एक मंदिर के समान होता है, जहां इंसान को मन लगाकर मेहनत करना चाहिए। आपने हमेशा सभी लोगों को एक दूजे की मदद करना सिखाया। आपने कभी भी किसी सहयोगी को परेशान नहीं किया, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर अपना अधिक समय देकर उनकी काम में मदद की है। आप के कारण ही कार्यालय इतने सही ढंग से चलता आया है, आपके द्वारा बनाए गए नियमों से ही हम सभी सही ढंग से काम कर पा रहे हैं।

आप जैसे सहयोगी का मिलना हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। जिस तरह आपने ना सिर्फ कार्यालय के अंदर बल्कि कार्यालय के बाहर भी हमारी मदद की है, वह हमारे लिए अस्मरणीय है। आपने सभी सहकर्मियों को कार्यालय में एक परिवार की तरह जोड़े रखा। आपकी उपस्थिति हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन आज वह दिन आ चुका है, जब आप हमें छोड़ कर जा रहे हैं, और हम नम आंखों के साथ आपको जाते हुए देख रहे हैं। हम सभी यह कामना करेंगे कि आप जहां रहे खुश रहे और उज्जवल भविष्य के साथ बेहतर स्वास्थ्य के धनी रहे। आपके साथ बिताए हुए पल हमें हमेशा याद रहेंगे और अपने बड़े भाई की नाते हमें जो भी सीख दी, उसके लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं।

Speech on Office Colleague in Hindi (10-12 Minutes)

आज के दिन हमारे ऑफिस की जान हम सब से दूर जाने वाली है। कपिल जी हमारे वे सहकर्मी हैं, जो हमेशा ऑफिस में खुशनुमा माहौल बनाए रखते थे। जैसा कि यहां हर एक यह बात जनता है की, आज हम सभी यहां कपिल जी को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि अब वे हमारे कार्यालय को छोड़कर जा रहे हैं। मुझे इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा कि, मैं खुद उनके विदाई समारोह पर भाषण दे रहा हूं। ना जाने कैसे इतना समय हो गया कि कपिल जी की रिटायरमेंट का समय आ गया, और अब वे इस ऑफिस से हमेशा के लिए जा रहे हैं। हमने कपिल जी के सहकर्मी के रूप में 15 साल व्यतीत किए हैं। उनके साथ बिताए इन 15 सालों को हम कभी नहीं भूल सकते। इन्होंने ऑफिस में इतना स्नेह भरा माहौल बना रखा था, कि हम सभी को यह कभी महसूस नहीं हुआ कि हम यहां काम करने वाले कर्मचारी हैं।

हम आपस में दोस्तों की तरह मिलकर रहते थे। आपने हमेशा ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को परिवार की तरह जोड़ कर रखा। जब भी किसी सहयोगी को कोई समस्या होती, तो आप बड़े भाई की तरह उसकी मदद करने के लिए आए। आपने ना सिर्फ ऑफिस के अंदर लोगों की सहायता की, बल्कि ऑफिस के बाहर भी आपने अपने सहयोगियों को हर मुश्किल से लड़ने के लिए हिम्मत दी है। आप के कारण ही हम सभी ऑफिस में इतने मन लगाकर काम कर पाते थे। हम जब भी ऑफिस के काम से परेशान होकर थक जाते थे, तो आप ही हमारी थकान भगाने के लिए ऑफिस में कुछ ना कुछ प्रतियोगिताएं करवाते थे। आपने हमें ऑफिस को एक अलग नजरिए से देखना सिखाया, हम पहले इसे सिर्फ एक कमरा समझते थे। लेकिन आपने हमें इसकी अहमियत बताई आपने हमें बताया कि, ऑफिस काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मंदिर के समान होता है, और काम हमारा भगवान।

ऑफिस में काम करने वाले एक चपरासी के साथ भी आपके इतने अच्छे संबंध थे, कि वह जब भी ऑफिस में आता था, तो सबसे पहले आपके ही बारे में पूछता था। यदि किसी दिन कपिल जी ऑफिस में उपस्थित नहीं होते तो सारे ऑफिस के लोग उनके बारे में दिनभर चर्चा करते लोग उनके स्वभाव से काफी प्रेरित होते थे। हम सभी हमेशा उनसे मिलने के लिए आतुर रहते थे। मुझे आज भी याद है, जब मैं कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर पहली बार ऑफिस में आया था तो मेरे लिए ऑफिस आना बहुत बड़ी बात थी। मैं कॉलेज का वही नादान बच्चा था, जिसे काम करना पसंद नहीं होता था। लेकिन उस वक्त कपिल जी ने मेरा मार्गदर्शन किया उन्होंने मुझे एक कुशल कर्मचारी बनाया। आज मैंने ऑफिस में जो भी पद प्राप्त किया है, वह सब उनकी शिक्षा के कारण ही हुआ है। आप जैसा कर्मचारी हमारे साथ इतने साल तक साथ रहा, यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है।

आपसे हमने बहुत सारी अच्छी चीजें सीखीं है, जो हमें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगी। हमने यह कभी नहीं सोचा था कि, आप इतनी जल्दी हमें छोड़कर जाने वाले होंगे। अभी तो हमें साथ और काम करना था, और यादें भी बनानी थी। आपने अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण साल इस कार्यालय को दिए हैं, और हम जैसे सहकर्मियों को जीवन की मूल शिक्षा भी दी है। आपके जाने के बाद यहां कार्यालय सुना हो जाएगा। जब भी हम सभी सहकर्मी लंच में एक साथ बैठेंगे, तो आपके बारे में ही चर्चा किया करेंगे। आपने जिस तरह हम सभी कर्मचारियों को एक साथ जोड़े रखा, इसके लिए हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं। आपने ही हम सभी को एक दूजे की मुसीबत में मदद करना सिखाया। आप से ही प्रेरित होकर हम सभी आज एक दूजे की काम में मदद करते हैं। आपके जाने के बाद भी हम आपके द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करेंगे।

आपने हमें जिस लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया था, हम उसी लगन के साथ हमेशा काम करते रहेंगे। अब इस कार्यालय में आप की जगह कोई नया सहकर्मी आएगा, हम उस सहकर्मी के साथ आपकी बातें साझा किया करेंगे, और उसे बताएंगे कि आप कितने अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। वैसे हम आपको विदा तो करना नहीं चाहते, लेकिन अब क्या करें आपका ऑफिस में समय पूरा हो गया है, अब आपको जीवन के नए पड़ाव में कदम रखना है। आपने हम सभी के सामने एक अच्छे व्यक्ति और कुशल कर्मचारी की मिसाल पेश की है। हम सभी आपके साथी आपसे यह वादा करते हैं, कि आपके जाने के बाद हम आप ही की तरह इस कार्यालय में काम करेंगे। अपने भाषण के अंत में बस इतना ही कहना चाहूंगा, कि कपिल जी आप जहां भी रहे हमेशा खुश रहें। आप अपने रिटायरमेंट का खूब आनंद लीजिए और खुश रहिए। आपने एक सहकर्मी के रूप में हमारी बहुत मदद की है, और हमें जीवन में काम आने वाली महत्वपूर्ण शिक्षा भी दी है, जिसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं। धन्यवाद!

Farewell Speech for Colleague in Hindi

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Sahkarmi Vidai Speech in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Farewell Speech for Colleague in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Sahkarmi Vidai Speech in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

मित्रता (दोस्ती) पर भाषण

Farewell Speech for Colleague in Hindi

मेरे स्कूल पर निबंध

दहेज प्रथा पर निबंध

विज्ञान के चमत्कार निबंध

प्रदूषण पर निबंध

गाय पर निबंध

शिक्षक दिवस पर निबंध

Join WhatsApp Group CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

 

Leave a Comment