क्या आप भी “Summer Vacation Essay in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Garmi ki Chuttiyan Essay in Hindi, Summer Vacation Essay in Hindi, Garmi ki Chutti Par Nibandh, Summer Vacation Trip Essay in Hindi, Summer Vacation in Hindi, My Summer Vacation Essay in Hindi, Summer Holiday Vacation Essay in Hindi, Spent My Summer Vacation Essay in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.
Summer Vacation Essay in Hindi
यहां हम आपको “Summer Vacation Essay in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Spent My Summer Vacation Essay in Hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.
Garmi ki Chutti Par Nibandh 150 Words
पूरे सालभर मुझे गर्मियों की छुट्टियों का बड़ा इंतजार रहता है। गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए मौज मस्ती और मजे करने के लिए होती है। मेरी गर्मी की छुट्टियां 15 मार्च से गई थीं। गर्मी की छुट्टी पड़ते ही कुछ दिन तो मैंने खूब मौज मस्ती की। इसके बाद मैंने इस गर्मी की छुट्टी कुछ नया सीखने का निश्चय किया। काफी समय से मैं डांस सीखने को कोशिश कर रही थी। परंतु समय न मिल पाने के कारण मैं इसका ज्यादा अभ्यास नहीं कर सकी।
लेकिन गर्मी की छुट्टी पड़ते ही मेरे पास अब काफी पर्याप्त समय होता है। इसलिए मैं इस गर्मी की छुट्टी डांस सीखूंगी। अभी छुट्टियां खत्म होने में दो माह और शेष हैं इसलिए मैं इन छुट्टियों का भरपूर आनंद लेते हुए इनका उपयोग भी करूंगी। ताकि यह छुट्टियां का समय मेरे लिए रुचिकर और कलात्मक चीजें सीखने में काम आए।
Essay on Summer Vacation in Hindi 300 Words
गर्मी की छुट्टियों का हर विद्यार्थी को इंतजार होता है। विशेषकर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां काफी खास होती हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बीच-बीच में पढ़ने वाले छोटे-मोटे अवकाश हो से ही खुश हो जाते हैं, और ऐसे में गर्मी की छुट्टियों की तो बात ही अलग होती है। बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के चलते 2 से ढाई महीने पढ़ाई से छुटकारा मिल जाता है। इस समय के दौरान हम अपने मन की चीज़ें सिख सकते हैं, नहीं तो स्कूल के दौरान हमें ठीक ढंग से खेलने का भी समय नहीं मिलता है। इस गर्मी की छुट्टी हम अपने दादा दादी के यहां जायेंगे। मेरे दादा दादी गांव में रहते हैं। हम हर साल त्योहारों पर दादा दादी से मिलने गांव
आते हैं, लेकिन इस बार हमने गर्मी की छुट्टियां गांव में ही बिताने का सोचा है। हालांकि यह गांव है, लेकिन यहां जरूरत का हर समान उपलब्ध होता है। हम अपनी कार से गांव जा रहे थे, और रास्ते में कई जगहों पर हमने काफी सारी पिक्चर्स भी क्लिक की, हमने रास्ते भर काफी मजे और मौज मस्ती की। गांव जाते ही मैं अपने दादा दादी से मिली, जहां पर मेरी बुआ और उनके बच्चे भी आए हुए थे। गांव पहुंचकर मैंने सबसे पहले अपने खेत के आम तोड़कर खाए।
मैं कई बार पेड़ पर चढ़ते हुए गिर भी चुकी हूं, लेकिन पेड़ों खेत से आम तोड़कर खाने में मुझे अलग ही मजा आता है। मैं अपने दादा जी के साथ रोज खेत जाती हूं। रास्ते भर मैं उनसे बातों ही बातों में कई सारी ज्ञान की बातें भी जानती हूं। वे अक्सर मुझे खेती के बारे में और औषधियों के द्वारा बीमारियों को ठीक करने के बारे में बताते हैं। दादी भी आए दिन हम सबको खाना बनाकर खिलाती हैं। अपने दादा दादी के साथ गर्मी की छुट्टी बिताना मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक रहेगा।
Summer Vacation Trip Essay in Hindi 500 Words
इस बार गर्मी की छुट्टी लगने से पहले ही मैंने इसे सही ढंग से बिताने और उपयोग करने का विचार बना लिया था। हर साल गर्मियों छुट्टी बिताने हम अपने दादा या नाना के गांव जाते थे या फिर कहीं हिल स्टेशन पर घूमने जाते थे। मेरी जिद थी कि मैं इन गर्मियों की छुट्टियों को अपने तरीके से बिताऊं। इसलिए मैं इस बार घर ही पर रही। मेरे स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां इस बार परीक्षा देरी होने के चलते छुट्टियां भी देरी से लगी हैं। लेकिन मेरे पास अपनी योजना अनुसार पर्याप्त समय है। मैं हमेशा से संगीत सीखना चाहती थी, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण के चलते मैं संगीत नहीं सिख पाई।
संगीत सीखना कोई दो दिन या दो महीने का कार्य नहीं है, इसके लिए लोग सालों अभ्यास करते हैं। लेकिन क्योंकि मुझे संगीत सीखने का शौक है, इसलिए देर से ही सही मैं अब भी इसे सीखने और इसका अभ्यास करने के लिए तैयार हूं। संगीत सीखने के लिए मैं क्लास के अलावा घर पर भी कई घंटों का रियाज करती हूं। मैं परीक्षा के समय के अलावा कभी सुबह जल्दी नहीं उठी हूं, लेकिन संगीत सीखने के लिया मैं सुबह चार बजे उठकर इसका रियाज करती हूं। मेरी संगीत की क्लास सुबह नौ बजे की होती है। दो घंटे क्लास में बिताने के बाद में घर पर आकर कुछ देर आराम भी करती हूं।
संगीत के अलावा मेरे अन्य शौक भी है, जिन्हें भी मैं समय देती हूं। रात के खाने के बाद मैं कुछ देर पेंटिंग करती हूं संगीत के साथ मुझे बचपन से ही चित्रकारी का भी बड़ा शौक है हालांकि मैं इसे सीखने कभी किसी क्लास नहीं गई लेकिन मैं अच्छी खासी ठीक ठाक पेंटिंग बना लेती हूं। जिनमें से कुछ मेरे स्कूल के एग्जीबिशन में भी लगी हैं। इस बार की गर्मियों की छुट्टियां बेहद आनंद पूर्वक ढंग से व्यतीत हो रही हैं।
Spent My Summer Vacation Essay in Hindi
हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Summer Vacation Essay in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Spent My Summer Vacation Essay in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Garmi ki Chutti Par Nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
ESSAYDUNIYA HOME | CLICK HERE |