Swachh Bharat Par 10 Line: स्वच्छ भारत अभियान

क्या आप भी “Swachh Bharat Par 10 Line” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Swachh Bharat par 10 Line in Hindi, Swachh Bharat par Essay in Hindi, Swachh Bharat Abhiyan Kab Shuru Hua, 10 lines on Swachh Bharat in Hindi, Importance of Swachh Bharat Abhiyan in Points यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Swachh Bharat Par 10 Line

यहां हम आपको “Swachh Bharat Par 10 Line” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Swachh Bharat par Essay in hindi तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए

Swachh Bharat par 10 Line (Set-1)

  1. भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है।
  2. इस अभियान को क्लीन इंडिया कैंपेन और स्वच्छ भारत मिशन के नाम से भी जाना जाता है।
  3. इस अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जी 2 अक्टूबर 2014 को की थी। 
  4. महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर इस अभियान को शुरू किया गया था।
  5. स्वच्छता अभियान का उद्देश्य भारत के हर गांव और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।
  6. स्वच्छता अभियान भारत का सबसे बड़ा अभियान है।
  7. इस अभियान का उद्देश्य भारत के हर शहर गांव की इमारतों सड़कों और सार्वजनिक चीजों को स्वच्छ करना है।
  8. इस अभियान के अंतर्गत कहीं भी खुले में कचरा फेंकना मना है।
  9. यह अभियान लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक करता है।
  10. स्वच्छ भारत मिशन की सहायता से देश को एक स्वच्छ और विकसित देश बनाना है।
Swachh Bharat Par 10 Line
Swachh Bharat Par 10 Line

10 lines on Swachh Bharat in Hindi (Set-2)

  1. स्वच्छता सभी मनुष्यों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है। 
  2. जहां स्वच्छता होती है वहां किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती।
  3. भारत में नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई है।
  4. इस अभियान की शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर 2014 को की है।
  5. स्वच्छता देश में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए बहुत जरूरी होती है।
  6. अगर हम अपने घर शहर देश को स्वच्छ रखेंगे तभी हम विकसित हो पाएंगे।
  7. स्वच्छ भारत अभियान में हमें भाग लेकर भारत को स्वच्छ देश बनाना है।
  8. भारत में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर है।
  9. भारत के बाकी शहरों को भी अपनी स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।
  10. जब हमारा शहर स्वच्छ होगा, तभी हमारा देश स्वस्थ होगा

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Swachh Bharat Par 10 Line” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Swachh Bharat par 10 Line in hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह 10 lines on Swachh Bharat in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

मेरा गाँव पर निबंध

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

मेरा गाँव पर निबंध

नरेंद्र मोदी पर निबंध

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Sharing Is Caring:

Leave a Comment