Swatantrata Divas Per Nibandh: स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

क्या आप भी Swatantrata Divas Per Nibandh की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी speech of independence day in hindi, speech in independence day in hindi, swatantrata divas per nibandh, essay on swatantrata diwas, swatantrata diwas essay in hindi, 15 august par nibandh, 15 august nibandh in hindi, 15 august par nibandh hindi mein, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 300 शब्द, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 200 शब्दों में, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 100 शब्द, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 500 शब्दों में यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Swatantrata Divas Per Nibandh

हां हम आपको एक शानदार Independence Day Essay in Hindi उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध को आप कक्षा 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. यदि आप को किसी स्पीच के लिए टॉपिक speech in independence day in hindi मिला है तो आप इस लेख को स्पीच के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी निबंध प्रतियोगिता के लिए भी swatantrata diwas essay in hindi लिखना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 100-200 शब्दों में (essay in independence day in hindi)

स्वतंत्रता दिवस को हमारे देश के राष्ट्रीय त्योहारों में से एक माना जाता है. इस दिन हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. 15 अगस्त 1947 के दिन ही हमारा प्यारा भारत ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हो गया था. हर साल स्वतंत्रता को याद करने के लिए संपूर्ण देश में स्वतंत्रता दिवस का धूमधाम से आयोजन किया जाता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाता है. तिरंगे को फहराने के दौरान सभी लोग राष्ट्रगान गाते हैं. जिसे राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में गाया जाता है. 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

स्वतंत्रता दिवस जिसे हम 15 अगस्त भी कहते हैं इस दिन को सभी लोग अपने अपने निराले अंदाज में मनाते हैं. जैसे कोई देश भक्ति गाना और फिल्मों को देखकर झूमता है तो कहीं इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता की झांकियां बनाकर इस पर्व का आयोजन किया जाता है. भारत एक ऐसा देश है जहां पर विभिन्न धर्म, परंपरा, संस्कृति और जातियों के लोग एक साथ रहते हैं. और सभी मिलकर स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन प्रत्येक नागरिकों को अपने भारतीय होने पर गर्व होता है.

Swatantrata Divas Per Nibandh
Swatantrata Divas Per Nibandh

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 300 शब्दों में (short speech in hindi on independence day)

प्रस्तावना: अंग्रेजों से आजादी मिलने के कारण देश में स्वतंत्रता दिवस का एक अलग ही महत्व है. हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 से ही मनाया जा रहा है. 15 अगस्त 1947 एक ऐसी तिथि है जैसे हमारे भारत वर्ष के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है.

स्वतंत्रता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? हम सभी हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि भारत पर 200 साल तक अंग्रेजों ने राज किया था जिसके बाद हमें आजादी मिली थी. इसी की खुशी के उपलक्ष में हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इस दिन हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में सभी जगहों पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें खास करके दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी जी भाषण देते हैं और ध्वजारोहण करते हैं. वहां का सीधा प्रसारण टेलीविजन पर भी आता है जिसे सभी देशवासी देख सकते हैं.

आजादी के महानायक: देश की आजादी में किसी एक नायक या महानायक का नाम लेना बिल्कुल उचित नहीं होगा. क्योंकि इस आजादी में किसी एक व्यक्ति का योगदान नहीं रहा है बल्कि हजारों और लाखों छोटे-मोटे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का हंसते-हंसते बलिदान दिया है तब जाकर हमें स्वतंत्रता मिली है. इसलिए इस स्वतंत्रता का पूरा श्रेय किसी एक व्यक्ति को देना संभव नहीं है. 

उपसंहार: जैसा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश में राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है वही इस दिन राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया गया है इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं और कार्यालयों को पुष्पों के द्वारा सजाकर ध्वजारोहण किया जाता है और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हैं स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर आए हुए दर्शकों और अन्य सभी लोगों को मिठाइयां वितरित की जाती है.

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 500 शब्दों में (independence day essay in hindi)

भूमिका

स्वतंत्रता की से प्यारी नहीं होती? मनुष्य, पशु-पक्षी सभी स्वतंत्रता से प्रेम करते हैं. सोने के पिंजरे में भी तोता खुश नहीं रहता है मौका मिलते ही वहां खुले आसमान में उड़ान भर जाता है. इसी प्रकार मनुष्य को भी पराधीनता पसंद नहीं होती है. पराधीनता के सुखों की अपेक्षा उसे स्वाधीनता के कष्ट अच्छे लगते हैं.

पराधीन भारत

पहले कभी भारत को सोने की चिड़िया कहते थे. पूरी दुनिया में भारत की समृद्धि और बुद्धिमता की धाक थी. लेकिन आपसी फूट और ईर्ष्या-द्वेष ने भारत के दुर्भाग्य की कथा लिखी. विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत को खूब लूटा-खसौटा. अन्य विदेशी लोग तो इस सोने की चिड़िया के पंख नोच कर अपने देश लौट गए लेकिन मुगलों का जब हमारे देश पर अधिकार हुआ तो उन्होंने अपने मूल देश जाने का विचार ही त्याग दिया. इसके बाद यूरोपीय जातियों का आगमन हुआ. यह लोग व्यापारी बनकर भारत में आए और बाद में अपने ही कानून और सरकारें लागू करके इसी देश में कब्जा कर बैठे हैं.

स्वतंत्रता का संघर्ष

भारत परतंत्र तो हुआ लेकिन उसको पराधीनता अंगीकार नहीं हुई. भारत की स्वतंत्रता का संघर्ष वर्ष 1857 से ही प्रारंभ हो गया था. गांधी जी के आने के बाद इस स्वतंत्रता संघर्ष का स्वरूप बदला. उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने अहिंसात्मक आंदोलन प्रारंभ किए. सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों की हिंसा उत्तर उनकी भाषा में हिंसात्मक तरीके से ही दिया था. वही नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपनी आजाद हिंद फौज बनाकर अंग्रेजों को ललकारा था. भारतीय नौसेना ने भी अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. अंग्रेजों ने जब समझ लिया कि उनके जाने का वक्त अब आ चुका है. तो अंग्रेजों ने एक चाल चली और भारत के दो टुकड़े भारत और पाकिस्तान कर दिए. बहुत सारे हिंदू मुस्लिम दंगे हुए और 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हो गया.

स्वतंत्रता दिवस

15 अगस्त वर्ष 1947 को अंग्रेजों ने अपनी सत्ता वापस सौंप दी. श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. यह दिन भारत के इतिहास में अविस्मरणीय है. उस समय देश के आगे अनेक समस्याएं थी जिनको हल करना बाकी था. इस दिन को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रभात फेरिया और जुलूस निकाले जाते हैं. घरों, गलियों, दुकानों बाजारों और सरकारी इमारतों के साथ-साथ अन्य बहुत सारे निजी इमारतों को भी सजाया जाता है. स्वतंत्रता के लिए शहीद होने वाले उन जवानों को याद करके श्रद्धांजलि दी जाती है. सरकारी कार्यक्रम के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों में भव्य आयोजन भी किया जाता है. राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और उसके सम्मान में राष्ट्रीय गान भी गाया जाता है. इस दिन सभी तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं और अंत में मिठाई वितरित की जाती है.

स्वतंत्रता दिवस का महत्व

हमारे सभी के लिए स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है यह हमारे लिए राष्ट्रीय त्योहार है. इस दिन के कारण ही आज भारत के सभी नागरिक सर उठा कर कहीं भी चल सकते हैं. देश के आगे बढ़ने समृद्धि, सशक्त और सुशिक्षित होने का कारण स्वतंत्रता दिवस ही है. भारत की विश्व में एक अलग ही पहचान है जिस कारण भारतीयों को एक अलग ही गर्व और गौरव महसूस होता है.

उपसंहार

15 अगस्त हमारे लिए राष्ट्रीय त्योहार है. इस दिन हमें अपनी आजादी के प्रति सजग और सतर्क रहना चाहिए. अभी भी देश की सुरक्षा के लिए कहीं सारे खतरे मौजूद हैं. इन सभी खतरों की ओर संकेत करते हुए कवि गिरजा माथुर ने कहा है कि “आज जीत की रात पहरूए सावधान रहना”.

Speech in independence day in hindi

प्रस्तावना 

इसी माह आने वाली 15 अगस्त 2022 को हमारा भारत 76वा स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है। आज से ठीक 75 साल पहले इसी दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश राज की कैद से मुक्त होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था। इसी क़े उपलक्ष मे इस एतिहासिक दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 15 अगस्त वही तारीख है जिस दिन कई सारे आंदोलन और विद्रोह का हमें फल मिला था और फल स्वरुप हम स्वतंत्र हुए और आज हमें स्वतंत्र हुये पुरे 75 वर्ष हो गए है। हमारा देश 200 सालो तक अंग्रेजो का गुलाम रहा और उनकी सारी मनमानिया सही, इसके बाद हमारे देश मे आजादी की एक लहर आई और अपने देश को आजाद करने क़े लिए देशवासियो ने और कुछ महान लोगो ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और भारत को स्वतंत्र कराया और एक स्वंत्रत राष्ट्र बनाया।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ़्तरो में तिरंगा फहराया जाता है। और इस दिन स्कूल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं जैसे की नृत्य, भाषण, सांस्कृतिक नृत्य बच्चे बड़े जोश के साथ इन कार्यक्रम में भाग लेते हैं और अपनी देशभक्ति को दर्शाते हैं। भारत के हर छोटे गांव, शहर, जिला, कस्बा की चौक चौराहे और मोहल्लों मे तिरंगा फहराया जाता है इसके साथ-साथ इस दिन पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते है, झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया जाता है। इसके उपरांत देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं तथा देश को संबोधित करते हैं स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर हमारे देश के सैनिक व एनसीसी कैडेट की परेड होती है। देश के सैनिक अपनी वीरता को दिखाने के लिए कई सारे कारनामे व करतब  करते हैं देश की संस्कृति को दिखाने के लिए झांकियां भी निकाली जाती है। प्रधानमंत्री द्वारा दी गई स्पीच व लाल किले पर होने वाले सारे कार्यक्रम टीवी पर लाइव प्रसारण किए जाता हैं। 

स्वतंत्रता दिवस के सेनानी

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हमारे महान आजादी के सेनानियों को नमन कर उन्हें याद किया जाता है। भारत के कुछ महान आजादी के सैनिकों के नाम इस तरह है – महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, रानी लक्ष्मी बाई, सुभाष चंद्र बोस इस दिन इन महान पुरुषों को याद किया जाता है और इनके साथ-साथ हमारे देश के अज्ञात आजादी के सैनिकों को भी याद किया जाता है और उन्हें भावपूर्ण श्रंद्धांजलि दी जाती है। क्योंकि यह आजादी हमें किसी एक की वजह से नहीं बल्कि पूरे देशवासियों की वजह से मिली थी।

स्वतंत्रता दिवस का महत्व( Swatantrata Divas Per Nibandh)

आज के दिन स्कूल व कॉलेजों में ध्वजारोहण के बाद मिठाइयां बांटी जाती है तथा सब के साथ मिलकर खुशी खुशी यह त्यौहार मनाया जाता है, तथा कई-कई जगहों पर पुरस्कार वितरण भी किया जाता है। इस दिन भारत के हर संस्थान,उद्योग क्षेत्रों में अवकाश रहता है। इस दिन कई शहरों में झांकी वा रेलिया निकाली जाती है। इस दिन दुश्मन को भी गले लगा कर उसे अपना दोस्त बना लिया जाता है। इस दिन हर राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में झंडा फहराया जाता है तथा मिठाइयों का वितरण किया जाता है। इस दिन हमारे देश की जेल में कैद कई कैदियों को रिहा भी किया जाता है वाह उन्हें एक नया जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाता है।

उपसंहार

15 अगस्त 1947 का दिन हमारे देश के इतिहास का वह सुनहरा दिन है जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। जिस आजादी को आज हम इतने हर्ष उल्लास से मना रहे हैं उसे पाना बदले में मिली है ये अनमोल है न इसका मूल्य लगाया जा सकता है न चुकाया जा सकता है। 200 सालों की गुलामी कड़े संघर्ष के बाद हमें ये आजादी मिली है। देश के हर नागरिक को अपने देश का सम्मान करना चाहिए और अपने अधिकारों का सही उपयोग करना चाहिए। हम इस आजादी के लिए अपने वीर सैनिकों और शहीदों को शत शत नमन करते हैं।

speech of independence day in hindi

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस swatantrata divas per nibandh से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह speech of independence day in hindi निबंध अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Swatantrata Divas Per Nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Leave a Comment