Takniki Shiksha Par Nibandh: तकनीकी शिक्षा पर निबंध

क्या आप भी Takniki Shiksha Par Nibandh की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप essay on Takniki Shiksha, Takniki Shiksha essay, Takniki Shiksha Par Nibandh यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Takniki Shiksha Par Nibandh

यहां हम आपको Takniki Shiksha Par Nibandh उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध को आप कक्षा 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. यदि आप को किसी स्पीच के लिए टॉपिक Takniki Shiksha essay मिला है तो आप इस लेख को स्पीच के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी निबंध प्रतियोगिता के लिए भी Takniki Shiksha Par Nibandh लिखना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.

Takniki Shiksha Par Nibandh 150 words 

शिक्षा सभ्य जीवन की आधारशिला है.इससे मानव की शारीरिक मानसिक एवं चारित्रिक क्षमता का विकास होता है. शिक्षक द्वारा विद्यार्थी को व्यवस्थित रूप से विशेष पद्धति अपनाकर जो शिक्षा दी जाती है उसे शिक्षा प्रणाली कहते हैं. नई तकनीकी शिक्षा प्रणाली का उद्देश्य देश के नागरिकों का भौतिक विकास कर उनमें सांस्कृतिक एवं नैतिक आदर्शों का समावेश करना तथा उन्हें स्वावलंबी बनाना है.वर्तमान मैं तकनीकी शिक्षा का जीवन के सर्वांगीण विकास में विशेष महत्व है 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

तकनीकी शिक्षा किसी भी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. क्योंकि निर्माण के हर क्षेत्र में तकनीकीशयनो की जरूरत होती है. तकनीकी शिक्षा एक विशेष प्रकार की शिक्षा है. जिनका व्यक्ति और समाज के साथ अभिन्न समन्वय स्थापित है. जो शिक्षा विशेष व्यवहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करती है. उसे तकनीकी शिक्षा के रूप में जाना जाता है.

Takniki Shiksha Par Nibandh 250 words 

 तकनीकी शिक्षा सामान्य शिक्षा से अलग है.छात्रों को कृषि कंप्यूटर,इंजीनियरिंग,चिकित्सा, ड्राइविंग आदि क्षेत्रों में कहीं आगे तक बढ़ा देती है. जो लोग विशेष तकनीकी कौशल और अधिक ज्ञान रखते हैं.उन्हें तकनीशियन कहा जाता है.जैसे ड्राइविंग, यांत्रिकी, इंजीनियरिंग, डॉक्टर पायलट आदि तकनीशियन है. तकनीकी शिक्षा किसी देश के निर्माण मै हर क्षेत्र को बढ़ावा देती है. जिससे शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी होती है. तकनीकी शिक्षा के द्वारा व्यक्ति विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं.

सांस्कृतिक अभिरुचि की पूर्ति के लिए शिक्षा आवश्यक एवं संस्कृति की आत्मिक सुंदरी प्रदान करती है. संगीत साहित्य कला के माध्यम से व्यक्ति सुसंस्कृत एवं सभ्य बनता है. तकनीकी शिक्षा का महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह व्यक्ति की उन्नति का साधन मात्र ना होकर समाज एवं राष्ट्र की उन्नति ,राष्ट्र की एकता,देश के विकास के लिए बड़ी ही आवश्यक तकनीक है.समाज, जाति तथा राष्ट्र तभी विकसित होंगे. जब उसमें ड़ाक्टर, इंजीनियर, तकनीशियन, कारीगर आदि हों क्योंकि इन लोगों का विशेष ज्ञान,दक्षता एवं अभिज्ञता ही समाज एवं जाति अथवा राष्ट्र की उन्नति के कारण बन सकते हैं.

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने तकनीकी शिक्षा को लागू विज्ञान  व्यवहारिक विषयों में दी गई शिक्षा के रूप में परिभाषित किया है. तकनीकी शिक्षा को उस नौकरी के रूप में परिभाषित किया गया है. जिससे मशीनों के संचालन से संबंधित लागू और औद्योगिक विज्ञान शामिल है  शोधकर्ता के अनुसार तकनीकी शिक्षा शब्द का अर्थ यांत्रिक कलाओं और व्यवहारिक विज्ञान से संबंधित एक अधिनियम है.

Takniki Shiksha Par Nibandh
Takniki Shiksha Par Nibandh

Takniki Shiksha Par Nibandh 300 words 

तकनीकी शिक्षा की परिभाषा

तकनीकी शिक्षा का अर्थ है शिक्षा का उपयोग अर्थात आधुनिक समय में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है. हम अपनी कक्षा में बहुत सारे उपकरणों का उपयोग करते हैं. ताकि हमारे छात्रों को यह समझने में मदद मिल सके कि उन्हें क्या सिखाया जा रहा है जैसे कि प्रोजेक्ट और स्क्रीन का उपयोग उन छात्रों के लिए किया जा सकता है. जो दृश्य शिक्षार्थी है. कंप्यूटर से जुड़ी इन प्रोजेक्शन स्क्रीन को कक्षा में रखा जा सकता है.ताकि छात्र अपने नोट्स को देख सके और प्रशिक्षण को पूरी तरह से सुन सके विकीपीडिया, गूगल आदि जैसी बहुत सारी साइट है जो कई शैक्षणिक समस्याओं के लिए ऑनलाइन समाधान प्रदान करती है.

तकनीकी शिक्षा का विकास

तकनीकी शिक्षा एक ऐसी शिक्षा है जिसमें मानव और मानव निर्मित यंत्रों की परस्पर क्रिया जिसमें मानव यंत्रों से और अधिक लाभ प्राप्त करता है.अर्थात वर्तमान शिक्षा का तकनीकी शिक्षा में अध्ययन किया जाता है. अर्थात वर्तमान में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि इससे देश का विकास होगा.

भारत में तकनीकी शिक्षा की स्थिति

आजादी के बाद हमारे देश में तकनीकी शिक्षा प्रणाली काफी बड़े आकार की प्रणाली में उभरी है. वर्तमान में तकनीकी शिक्षा की ओर हमारा देश बढ़ रहा है. जो देश भर में संस्थानों में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, डिग्री, स्नातकोत्तर डिग्री, डायरेक्टर स्तर पर विभिन्न प्रकार के व्यापारियों और विषयों में शिक्षा और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करती है.

तकनीकी शिक्षा के लाभ और हानि

बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए तकनीकी शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है.क्योंकि कुछ लोग बेरोजगार नहीं हो सकते यदि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं. तो वह अन्य शिक्षित लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान कर सकते हैं. तकनीकी शिक्षा से बहुत सी हानियां भी होती है. जैसे कि कंप्यूटर पर पढ़ते समय कहीं और जगह ध्यान केंद्रित कर लेते हैं या अलग वेबसाइट पर चले जाते हैं.तो उससे छात्रों को बहुत बड़ी हानि होती है.

Takniki Shiksha Par Nibandh 500 words 

प्रस्तावना

किसी व्यवसाय के लिए आवश्यक ज्ञान कौशल एवं अभिवृत्तिओं की शिक्षा देना तकनीकी शिक्षा है.तकनीकी शिक्षा एक विशिष्ट प्रकार का शिक्षा का रूप है जो व्यक्ति और समाज के साथ संबंध रखता है.जो शिक्षा विशेष व्यवहार ज्ञान और कौशल प्रदान करता है उसे तकनीकी शिक्षा के रूप में जाना जाता है. अर्थात तकनीकी शिक्षा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.तकनीकी शिक्षा के विकास को आगे की ओर बढ़ाती है.

आधुनिक शिक्षा पद्धति में तकनीकी का प्रयोग

शैक्षिक तकनीकी निर्धारित उद्देश्यों,निर्मित पाठ्यक्रमों तथा उपलब्ध संसाधनों के उचित प्रबंधन तथा उपयोग में भी विशेष रूप से सहायता करती है.अर्थात तकनीकी शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष अध्ययनों,नवीन प्रयोगों तथा अनुसंधान कार्यों के लिए  समुचित अवसर प्राप्त कराती है. और विभिन्न प्रकार की सहायता भी प्रदान कराती है.  तकनीकी शिक्षा वर्तमान समय में बहुत आवश्यक है.

शिक्षा की तकनीकी और तकनीकी में शिक्षा में अंतर

शिक्षा की तकनीकी का अर्थ यह है कि शिक्षा देने की विधि में सुधार हो अर्थात हमारे स्कूल और कॉलेज की शिक्षा में शिक्षा लेक्चर के द्वारा दी जाती है जबकि शिक्षा देने की तकनीकी वैज्ञानिक होनी चाहिए. और शिक्षा में तकनीकी का तात्पर्य यह है कि शिक्षा के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए.ताकि शिक्षा रोजगार मुखी हो सके लोगों को रोजगार मिल सके शिक्षा की तकनीकी को बढ़ावा दे सके.

तकनीकी शिक्षा का भारतीय अर्थव्यवस्था मैं योगदान

देश की अर्थव्यवस्था के विकास में तकनीकी शिक्षा बहुत बड़ा योगदान देती है. और इसी के माध्यम से हमारी विश्व की सबसे अधिक युवा शक्ति को हम रोजगार से जोड़ने में सफल हो पाते हैं. सभी स्किल्स को उचित महत्व दिया जाता है. और विद्यार्थी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अपनी पसंद के विषय को चुनने की स्वतंत्रता होती है. अर्थात तकनीकी शिक्षा के द्वारा देश आगे की ओर बढ़ रहा है अर्थात जितनी ज्यादा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देंगे देश का विकास उतना ही ज्यादा होता जाएगा.

तकनीकी शिक्षा के लाभ और हानि

तकनीकी शिक्षा का सबसे बड़ा लाभ यह है. कि बेरोजगारी की समस्या को हल किया जा सकता है. क्योंकि कुछ लोग रोजगार नहीं हो सकते हैं. यदि वे अपना खुद का वेबसाइट शुरू करते हैं. तो वह अन्य शिक्षित लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान कर सकते हैं. अर्थात रोजगार दे सकते हैं. तकनीकी शिक्षा से बहुत सी हानिया भी होती है. तकनीकी एक ऐसा संसाधन है. जिससे सभी परिवार वाहन नहीं कर सकते अर्थात तकनीकी कक्षा में हो चाहे घर पर आज की दुनिया में चिंता करने का विषय बन गया है.कुछ परिवार वाले अपने बच्चों को स्कूल के काम के प्रबंधन के लिए कंप्यूटर खरीदने का जोखिम उठाते हैं. लेकिन विद्यार्थी उसका गलत उपयोग करके ध्यान भटका लेता है.

उपसंहार

तकनीकी शिक्षा को लेकर सरकार भी गंभीरता से कदम उठा रही है.तथा स्वतंत्रता से लेकर अब तक हजारों तकनीकी शिक्षण संस्थान खोले जा चुके हैं. किसी भी राष्ट्र की आर्थिक प्रगति शिक्षित लोगों के हाथों पर निर्भर करती है. राज्य की समृद्धि के लिए हर देश को तकनीकी शिक्षा पर उच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. अर्थात तकनीकी को बढ़ावा देना चाहिए.

Takniki Shiksha essay

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस Takniki Shiksha Par Nibandh जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Takniki Shiksha Par Nibandh  अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Takniki Shiksha Par Nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment