TC Application in Hindi, Transfer Certificate Application in Hindi

Transfer Certificate (TC) Application in Hindi

TC Kya Hoti Hai?

TC जिसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट या हिंदी में स्थानांतरण प्रमाणपत्र कहा जाता है। यह एक औपचारिक पत्र होता है। जिसे अन्य स्कूल या कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए देना होता है। इसे एसएलसी (School Leaving Certificate) और कॉलेज के लिए सीएलसी (College Leaving Certificate) कहा जाता है।

TC Full Form in School

TC का मतलब अलग अलग क्षेत्रों में भिन्न भिन्न होता है। स्कूल के लिए TC का फुल फॉर्म Transfer Certificate है। जब विद्यार्थी को किसी कारणवश अपना स्कूल बदलना होता है, तब उसे टीसी की आवश्यकता होती है। ट्रांसफर सर्टिफिकेट के माध्यम से विद्यार्थी पुराने विद्यालय को छोड़कर नए विद्यालय में प्रवेश ले सकता है, एवं अपनी आगे की पढ़ाई को जारी कर सकता है। स्कूलों में प्रवेश के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट होता है। यह ट्रांसफर सर्टिफिकेट आपको विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया जाता है।

Application for TC in English

Application for TC from College

Application for TC from School

TC ke Liye Application in English

TC Ke Liye Application Kaise Likhe?

टीसी के लिए एप्लिकेशन लिखने की सारी प्रक्रिया हमारे द्वारा आज के आर्टिकल में बताई गई है। जिसमें आप विस्तार से टीसी एप्लीकेशन लिखने (TC Application in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
TC Application in Hindi
TC Application in Hindi

 

TC ki Application Hindi Mein लिखने के चरण

  1. स्कूल का औपचारिक नाम, पता
  2. संबोधन
  3. अपने बारे में औपचारिक परिचय
  4. TC निकालने का उचित कारण
  5. आभार देना
  6. अपना नाम, पता व अन्य जानकारी

TC की एप्लीकेशन (TC Application in Hindi) में सबसे पहले आपको संबोधन, विषय, सूचना और अंत में परिचय शामिल है। टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखने की शुरुआत करते समय आपको सबसे पहले अपने प्रधानाचार्य को संबोधित करना है। उसके बाद अपने स्कूल का नाम और पूरा पता लिखकर विषय में टीसी लेने का कारण लिखना है। उसके बाद आप आगे दोबारा अपने शिक्षक को संबोधित करके अपने टीसी लेने का कारण व्यक्त करें, एवं उनसे टीसी प्रदान करने का निवेदन करें। सबसे अंत में दिनांक और धन्यवाद लिखकर अपना पुरा नाम एवं रोल नम्बर लिखें। इस तरह से आप TC ki Aplikesan (Transfer Certificate Application in Hindi) लिख सकते हैं।

TC Ke Liye Application ( विद्यार्थी द्वारा)

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय/ महोदया,

राजकमल  स्कूल, (अपने स्कूल का नाम लिखे )

जबलपुर (मध्य प्रदेश)

विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र

महोदया, 

सविनय निवेदन है कि मैं प्रवेश चौधरी आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं का छात्र हूं। मेरे द्वारा इस वर्ष कक्षा 8वीं/10वीं/12वीं पास कर ली गई है लेकिन अब मैं अपने आगे की पढ़ाई किसी दूसरे विद्यालय से करना चाहता हूं। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं, कि आप जल्द से जल्द मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। मेरे पिताजी द्वारा विद्यालय का बकाया शुल्क जमा कर दिया गया है, एवं शिक्षकों द्वारा भी मुझे दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेने की अनुमति दे दी। अब आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाण पत्र मुझे प्रदान करने का कष्ट करें।

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी छात्र

प्रवेश चौधरी

TC ki Application ( छोटे बच्चों के लिए माता-पिता द्वारा)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय/ महोदया,

राजकमल  स्कूल, (अपने स्कूल का नाम लिखे )

जबलपुर (मध्य प्रदेश)

विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र

महोदया 

सविनय निवेदन है, कि मेरा नाम मानसिंह राठौर है। मेरा पुत्र अक्षय राठोर आपके विद्यालय की कक्षा 9वीं का छात्र है। मेरे पुत्र अक्षय राठोर को आपके विद्यालय में अध्ययन करते हुए 1 साल हो चुका है लेकिन वह अब किसी दूसरे विद्यालय में अध्ययन करना चाहता है। इसलिए आपसे यह निवेदन है कि आप जल्द से जल्द उसका स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने का कष्ट करें। मेरे द्वारा विद्यालय का बकाया शुल्क समय से जमा कर दिया गया है एवं विद्यालय का किसी भी प्रकार का शुल्क बाकी नहीं है। आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाण पत्र करें ताकि उसका प्रवेश हम दूसरे विद्यालय में करा सकें

धन्यवाद 

आपका आभारी

मान सिंह राठौर

छात्र का नाम : अक्षय राठोर

Application for TC for Changing School in Hindi ( विद्यार्थी द्वारा)

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय/ महोदया,

नवांकुर पब्लिक स्कूल, (अपने स्कूल का नाम लिखे )

जबलपुर (मध्य प्रदेश)

विषय –विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र 

माननीय प्रधानाचार्य महोदय /महोदया

  मेरा नाम कुंदन पटेल है। मैं आपके विद्यालय का कक्षा नवी का छात्र हूं। इस वर्ष मैंने कक्षा 8वीं/10वीं/12वीं पास कर ली है और अब मैं दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाला हूं अतः मेरे पिताजी चाहते हैं कि मैं अपनी आगे की पढ़ाई भोपाल जाकर करूं। मेरे पिताजी मुझे भोपाल के किसी विद्यालय में प्रवेश दिलाना चाहते हैं। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें। मैंने मेरे शिक्षकों से आगे की पढ़ाई से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर ली है एवं मेरे पिताजी द्वारा विद्यालय का सारा बकाया शुल्क भी जमा कर दिया गया है। अब आप जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने का कष्ट करें ताकि मैं समय से दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले सकूं।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र– कुंदन पटेल

रोल नंबर

Application for TC by Parents for Changing School ( माता-पिता द्वारा)

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय/ महोदया,

गांधी पब्लिक स्कूल, (अपने स्कूल का नाम लिखे )

भोपाल (मध्य प्रदेश)

विषय –विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र 

माननीय प्रधानाचार्य महोदय /महोदय

नमस्कार महोदय /महोदय मेरा नाम कमल कुमार है। मैं आपके निकिता कुमारी का पिता हूं जो कि आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा है। जैसा कि आप जानते हैं कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं मेरी बेटी ने दसवीं कक्षा पास कर ली है और अब मैं यह चाहता हूं कि वह आगे की पढ़ाई दिल्ली जाकर करें। अतः मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं, कि आप जल्द से जल्द मेरी बेटी का स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकि वह दिल्ली के किसी विद्यालय में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई कर सके। मेरे द्वारा विद्यालय के बकाया शुल्क का भुगतान कर दिया गया है जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद आपका आभारी

कमलेश कुमार (निकिता कुमार का पिता)

छात्रा का नाम – निकिता कुमार

रोल नंबर – 23

Application for TC for Changing School due to Financial Problems ( विद्यार्थी द्वारा)

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय/ महोदया,

रामकृष्ण मिशन स्कूल, (अपने स्कूल का नाम लिखे )

भोपाल (मध्य प्रदेश)

विषय – परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दूसरे स्कूल में प्रवेश के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निवेदन 

आदरणीय महोदय/महोदय

मेरा नाम काजल गर्ग है। मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हूं। अभी मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है ऐसे में मेरे पिताजी मेरे विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ है मेरे पिताजी एक प्राइवेट दफ्तर में क्लर्क की नौकरी करते हैं। उनकी तनख्वाह काफी कम है और इस तनख्वाह में वे आपके स्कूल की फीस धरने में असमर्थ हैं अतः मेरे पिताजी चाहते हैं कि मैं अपने आगे की पढ़ाई किसी दूसरे स्कूल में करूं जिसकी फीस आपके स्कूल की तुलना में कम हो और स्कूल मेरे घर के नजदीक हो।

मैंने स्कूल बदलने के लिए अपने शिक्षकों से भी परामर्श कर लिया है। अतः मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप जल्द से जल्द मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें जिससे मैं दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं।

धन्यवाद आपका आभारी 

छात्रा का नाम – काजल गर्ग

रोल नंबर – 54

Application for TC By Parents for Changing School due to Financial Problems ( माता-पिता द्वारा)

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्या महोदया,

बाल विद्या मंदिर, (अपने स्कूल का नाम लिखे )

(इंदौर)

महोदय /महोदया

नमस्ते सर मेरा नाम विश्वास कुमार है। मैं पंकज कुमार का पिता हूं जो कि आपके विद्यालय की 8वीं कक्षा का एक विद्यार्थी है। मैं आपसे अपने पुत्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए निवेदन करना चाहता हूं। दरअसल अभी मेरे घर की वित्तीय स्थिति काफी खराब है ऐसे हालातों में मैं आपके विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ हूं। मैं एक दर्जी का काम करता हूं मेरी तनख्वाह काफी कम है इस तनख्वाह में मैं आपके विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ हूं इसलिए मैं अपने पुत्र का स्थानांतरण प्रमाण पत्र चाहता हूं। मैं अपने पुत्र की आगे की पढ़ाई दूसरे विद्यालय से जारी करवाना चाहता हूं जिसकी फीस कम होगी और विद्यालय हमारे घर के नजदीक होगा। इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरे पुत्र का स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करें ताकि हम दूसरे विद्यालय में उसका प्रवेश करवा सकें।      

 धन्यवाद आपका आभारी

विश्वास कुमार(पंकज कुमार का पिता)

छात्र का नाम – पंकज कुमार

रोल नंबर

पिताजी बैंक में काम करते हैं अब उनका ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया है. (विद्यार्थी द्वारा)

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्या महोदया,

सरस्वती विद्या मंदिर, (अपने स्कूल का नाम लिखे )

(इंदौर )

विषय :- पिताजी का ट्रांसफर हो जाने के कारण TC चाहने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है, कि मैं कपिल गर्ग आपके विद्यालय की कक्षा 11वीं का छात्र हूं। मेरे पिताजी इंदौर के बैंक में कार्यरत थे। अब उनका ट्रांसफर इंदौर से दिल्ली कर दिया गया है, और मेरा सहारा परिवार दिल्ली में रहने वाला है। मेरे पिताजी चाहते हैं कि मैं अपने आगे की पढ़ाई दिल्ली में रहकर करूं इसलिए मुझे विद्यालय छोड़कर दिल्ली जाना होगा। दिल्ली के विद्यालय में प्रवेश करने के लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जरूरत होगी इसलिए मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। मेरे द्वारा अपने स्कूल की सारी फीस जमा कर दी गई है एवं आगे की पढ़ाई से संबंधित जानकारी मैंने शिक्षकों से प्राप्त करनी है। आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें। मैं इसके लिए सदा आपका आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

कपिल गर्ग ( आप अपना नाम लिखें)

11 C – (अपनी कक्षा लिखे)

(अपना अनुक्रमांक नम्बर लिखें)

Transfer Certificate Application in Hindi (पिताजी विद्युत विभाग में काम करते हैं, उनका ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया है ( माता-पिता द्वारा)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

यूनाइटेड मिशन हाई सेकेंडरी स्कूल

इंदौर – 452015( मध्य प्रदेश)

विषय– ट्रांसफर हो जाने के कारण विद्यालय से बच्चे की टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है, कि मैं कमलेश गर्ग हूं। मेरे पुत्र का नाम आकाश गर्ग है, जो कि आपके विद्यालय की कक्षा 9वी मैं अध्ययन करता है। मैं इंदौर में स्थित विद्युत विभाग में कार्यरत हूं। लेकिन अब मेरा ट्रांसफर इंदौर विद्युत कार्यालय से भोपाल विद्युत कार्यालय में कर दिया गया है मुझे मेरे पूरे परिवार के साथ इंदौर छोड़कर भोपाल जाना होगा। इसलिए मैं मेरे पुत्र की टीसी के लिए आवेदन कर रहा हूं। मैं अपने पुत्र का एडमिशन भोपाल के किसी स्कूल में करवा कर उसकी आगे की पढ़ाई भोपाल से करवाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं, कि मेरा पुत्र अपनी आगे की पढ़ाई भोपाल में जारी रखें इसलिए मैं उसका एडमिशन भोपाल के किसी स्कूल में करना चाहता हूं, जिसके लिए मुझे TC की आवश्यकता होगी। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि वह मेरे पुत्र की टीसी जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करें। मेरे द्वारा मेरे पुत्र की स्कूल फीस का सारा भुगतान कर दिया गया है अब आपसे यह निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरे पुत्र आकाश गर्ग की टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर हमें प्रदान करने का कष्ट करें।

दिनांक 02 July 2023

आपका आभारी

छात्र का पिता– कमलेश गर्ग  

छात्र – आकाश गर्ग

FAQs Related to TC Application in Hindi

T.C ka full form hindi me (TC Ka matlab kya hota hai)

TC का फुल फॉर्म transfer certificate hai, जिसे हिंदी में स्थानांतरण प्रमाणपत्र  (Transfer Certificate in Hindi) कहा जाता है।

टीसी निकालने के लिए क्या करना पड़ता है?

TC निकलवाने के लिए आपको अपने विद्यालय में स्थानांतरण प्रमाणपत्र के लिए आवेदन पत्र (TC Ke Liye prathana Patra) लिखना होता है।

टीसी निकालने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें?

टीसी निकालने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (TC Ke Liye Application Kaise likhe?) जानकारी हमने आपको ऊपर प्रदान कर दी है।

स्कूल से टीसी लेने के लिए क्या चाहिए?

स्कूल से टीसी लेने के लिए आपको अपने प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखना (Student Application for TC from School) होता है। इसके अलावा स्कूल के बकाया शुल्क का भुगतान भी करना होता है।

क्या हम टीसी ऑनलाइन ले सकते हैं?

यदि आपका विद्यालय ऑनलाइन माध्यम से काम करता है तो आप विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर टीसी के लिए आवेदन (TC ki Arji) कर सकते हैं।

ऑनलाइन टीसी कैसे प्राप्त करें?

विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया (Write an Application to Your Principal for issuing Transfer Certificate) जा सकता है।

स्कूल से टीसी प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

स्कूल से टीसी प्राप्त करने में लगभग 1 दिन से 1 महीने का समय लगता है।

क्या मुझे 4 साल बाद स्कूल से टीसी मिल सकती है?

जी हां, अगर आपने विद्यालय से पहले ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Application for TC for Changing School) नहीं लिया है, तो आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट मिल सकता है।

ट्रांसफर सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक ही होता है?

जी नहीं, दोनों में भिन्नता पाई जाती हैं।

ट्रांसफर सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट में क्या अंतर है?

ट्रांसफर सर्टिफिकेट जब दिया जाता है, जब आप एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले रहे हो और माइग्रेशन सर्टिफिकेट तब दिया जाता है। जब आप अपना एजुकेशन बोर्ड बदलकर दूसरे एजुकेशन बोर्ड में एडमिशन ले रहे हो।

Application for TC in English

Application for TC from College

Application for TC from School

TC ke Liye Application in English

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment