क्या आप भी Varsha Ritu Par Nibandh की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी Varsha Ritu Par Nibandh, varsha ritu nibandh in hindi, varsha ritu essay in hindi, varsha ritu par anuched, hindi essay varsha ritu par nibandh के बारे में ही तलाश कर रहे हैं तो आपको हम यहां पर Varsha Ritu Par Nibandh बताने वाले हैं.
Varsha Ritu Nibandh
यहां हम आपको एक शानदार Varsha Ritu Par Nibandh उपलब्ध करा रहे हैं. यदि आप कक्षा 6,7,8,9,10,11 और 12 के विद्यार्थी हैं. और आपको Varsha Ritu Nibandh चाहिए तो यह varsha ritu nibandh in hindi आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाला है. इस Varsha Ritu Nibandh को कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही यदि आपको किसी निबंध प्रतियोगिता के लिए भी Varsha Ritu Nibandh लिखना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.
Varsha Ritu Par Nibandh 200 शब्दों में (वर्षा ऋतु पर निबंध 200 शब्द in Hindi)
वर्षा ऋतु को हम बरसात के नाम से जानते हैं. हमारे देश भारत में वर्षा वर्षा ऋतु जून महीने से ही प्रारंभ हो जाती है. जो कि सितंबर महीने सर चलती है. पहली बार बारिश होने पर सभी किसान अपने हल लेकर खेतों में बुवाई के लिए चले जाते हैं. बारिश के मौसम में चारों तरफ हरियाली छा जाती है. मोर अपने पंख बिखेर कर नाचने लगते हैं. वर्षा के दौरान कभी-कभी इंद्रधनुष भी दिखने लगता है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखाई देता है. वर्षा वर्षा ऋतु के दौरान आकाश में काले काले बादल छा जाते हैं. कभी-कभी जोर जोर से बिजलिया भी कड़कती है.
बारिश में सभी जानवरों के लिए खाने के लिए हरी हरी घास आ जाती है. बरसात के मौसम में हमारे गांव में झूले भी बन जाते हैं जहां पर कई सारी औरते और पुरुष पेड़ों की डालों पर झूले बांधकर झूले झूलते हैं. बरसात का मौसम बहुत ही ज्यादा सुहावना लगता है. बारिश के मौसम में सभी सूखे नदी-नाले पानी से भर जाते हैं. बारिश का मौसम हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि बारिश के पानी से ही हमें पीने का पानी मिलता है. बारिश से ही किसानों की फसलें पैदा होती है. बारिश में मुझे गीला होना बहुत पसंद है लेकिन बाद में मम्मी पापा की डाट भी पड़ती है. सच में मुझे बारिश बहुत ज्यादा पसंद है.
प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 100 शब्दों
Varsha Ritu Nibandh 300 शब्दों में (वर्षा ऋतु पर निबंध 300 शब्द)
प्रस्तावना: बरसात के मौसम को ही हम वर्षा ऋतु के नाम से जानते हैं. वर्षा ऋतु में जब पहली बारिश होती है तो मिट्टी की अलग ही खुशबू होती है. जिसको सूंघने के बाद मन प्रफुल्लित हो जाता है. इसके आने से चारों तरफ हरियाली का माहोैल हो जाता है.
वर्षा ऋतु के आने का समय: वर्षा ऋतु भारत की विभिन्न ऋतुओ मे से एक हैं. भारत में वर्षा ऋतु गर्मी की छुट्टियां खत्म हो जाने के बाद आती है. वर्षा ऋतु लगभग जून महीने में शुरू हो जाती है. जोकि सितंबर महीने तक जारी रहती है. वर्षा आने के बाद सभी लोगों को गर्मी की तपन से राहत मिलती है. वर्षा आने के बाद हमारे देश के किसान वर्षा आने की खुशी में हर्षोल्लास से भर जाते हैं. किसान वर्षा ऋतु को मानसून के नाम से संबोधित करते हैं. पहली बार जब बारिश होती है तो बादल जोर-जोर से गरजते हैं और झमा-झम बारिश होती है. पहली वर्षा होने के बाद किसान अपने खेतों में बुवाई चालू कर देते हैं. हमारे देश में वर्षा ऋतु का बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है.
प्रकृति में परिवर्तन: जैसे ही वर्षा शुरू होती है सूखे हुए पेड़ों में भी जाना जाती है मुरझाए हुए फूल खिल उठते हैं. मोर अपने पंख फैलाकर मनमोहक तरीके से नृत्य करने लगते हैं. वर्षा रितु के दौरान बहुत बार हमें इंद्रधनुष देखना को भी मिलता है जिसमें 7 रंग होते हैं जो कि मुझे बहुत ही अच्छा लगता है. पहली वर्षा तेज हवा के साथ आती है जो ऐसी लगती है मानो पहली वर्षा में सभी पेड़-पौधे नाच गा रहे हो. वर्षा आते ही सभी लोगों को भयंकर गर्मी से छुटकारा मिल जाता है. हमारे घर के कूलर पंखे बंद हो जाते हैं. पूरा पर्यावरण हरियाली से भर उठता है.
वर्षा ऋतु का महत्व: हमारे देश में वर्षा ऋतु बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसका महत्व इसलिए अधिक बढ़ जाता है क्योंकि हमारे देश में अधिकतर किसान निवास करते हैं जिनका जीवन खेती पर ही निर्भर होता है और खेती बरसात पर निर्भर करती है. इस प्रकार वर्षा ऋतु हमारे जीवन के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है. इसके आने से सुखे नदी-नाले पानी से भर जाते हैं.
उपसंहार: वर्षा ऋतु मुझे सभी मौसम मे से सबसे अच्छी लगती है. सबसे ज्यादा अच्छा मुझे बारिश में गीला होना लगता है. लेकिन इसके साथ ही मम्मी पापा की डांट भी मिलती है. पर बरसात में गीले होने का मजा बहुत ज्यादा आता है. बरसात पूरे पर्यावरण को बदल देती है चारों तरफ हरियाली छा जाती है जो मुझे बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है.
Varsha Ritu Nibandh in Hindi (वर्षा रितु पर Full Essay)
प्रस्तावना : वर्षा ऋतु यानी की बारिश का मौसम चार ऋतुओं में से एक है। चारों मौसम की तरह वर्षा ऋतु का मौसम भी धरती के प्राणियों के जीवन के लिए जरूरी है। धरती के अलग अलग स्थानों पर वर्षा ऋतु का आगमन समय भिन्न हो जाता है कहीं कहीं यह जून के मध्य में शुरू होती है एवं कहीं पर जुलाई या अगस्त के शुरुआत में। वहीं वर्षा ऋतु का समय अंतराल भी कहीं कहीं 2 से चार माह का होता है वहीं सावन में वर्षा ऋतु अपने चरम पर होती है। भीषण गर्मी की तपती ज्वाला में जलने के बाद मनुष्यों के साथ साथ अन्य प्राणियों को भी वर्षा ऋतु की फुहारों का बड़ा बेसब्री से इंतजार रहता है। केवल बारिश ही गर्मी के ताप से राहत दिला सकती है और इसके बाद प्रकृति में हर जगह ठंडक बढ़ जाती है।
वर्षा ऋतु का आगमन : वर्षा ऋतु का आगमन जून माह के प्रारंभ एवं मध्य आते आते होता है। वर्षा ऋतु के आने पर मानों सुखी धरती को नया जीवन मिल जाता है। अगर भारत देश की बात करें तो यहां मानसून का आगमन अरब सागर से होकर पहले तो केरल राज्य की ओर जाता है एवम इसके बाद मानसून उत्तरी भारत में प्रवेश करता है। बारिश का मौसम आते ही लोग विशेष प्रबंध करने लगते हैं कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोग अपने घर की मरम्मत करने लगते हैं। किसान और भी दौगुने उत्साह से खेती करने लगते हैं और बागों में झूले डालने लगते हैं समस्त प्रकृति झूम उठती है।
प्रकृति का दृश्य : प्रकृति का सबसे मनोरम दृश्य के दर्शन वर्षा ऋतु के आगमन पर ही देखने को मिलता है। वर्षा ऋतु के आने से सारी धरती खिल उठती है नई कपोलें खिलने लगती है, आसमान में घटाएं छाने लगती है। धरती का श्रृंगार नए नए रंगों के फूलों से फलों से लदे वृक्षों से होता दिखाई पड़ता है और इसका सौंदर्य और भी निखर जाता है। बागों में लगी अमियां पककर आम बन जाती है खेत खलिहान और भी हरे भरे दिखाई देते हैं।
वर्षा ऋतु के फायदे और नुकसान : बारिश पानी का प्रमुख स्त्रोत है और पानी जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। जैसा की हम सब जानते हैं की भारत एक कृषि प्रधान देश है ऐसे में खेती किसानी का काम भी बारिश पर हो निर्भर है बारिश के पानी लगने के बाद ही असल में फसल अच्छी उगती है बिना बारिश के अन्न भी उगाना संभव नहीं है ऐसे में वर्षा ऋतु मानव के जीवन के लिए बहुत अवशयक है। वहीं वर्षा ऋतु के आने पर लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है जैसे बारिश आते ही सड़कों एवं गड्ढों में गंदा पानी इक्कठा होने लगता है जो की कई बीमारियों का घर बनता है। बारिश के कारण बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है एवम कई स्थानों पर बाढ़ जैसी समस्या देखने को मिलती है जिससे जन धन की हानि होती है।
वर्षा ऋतु का महत्व : वर्षा ऋतु मानव जीवन के संचालन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बारिश के होने पर ही नदियों को पानी और मिलता है धरती पर अन्न उगता है। बारिश के न होने पर नदियां सुखी पद जाती है धरती पर खेतों में फसलें बारिश के आने पर ही उगती हैं। अप्रैल एवं मई माह की प्रचंड गर्मी के बाद बारिश के होने पर मानो धरती के समस्त प्राणियों को शितलता मिलती है।
उपसंहार : अन्य ऋतुओं की तरह वर्षा ऋतु भी प्रकृति और मानव जीवन के लिए महत्व रखती है। या ऐसा कहा जाए की बिना वर्षा के तो मानव जीवन संभव ही नहीं है क्योंकि पानी मनुष्य जीवन का अति आवश्यक घटक है। वर्षा ऋतु में धरती का अनुपम सौंदर्य देखने को मिलता है।
Hindi Essay Varsha Ritu Par Nibandh
हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस Varsha Ritu Nibandh से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Rainy Season Essay अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Rainy Season Essay कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.
Essayduniya Home Page | Click Here |
So easy 😉