Veer Gatha Essay in Hindi, Veer Gatha Project

क्या आप भी “Veer Gatha Essay in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Veer Gatha Essay in Hindi, Veer Gatha Par Nibandh, Essay on Veer Gatha in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Veer Gatha Essay in Hindi

यहां हम आपको “Veer Gatha Essay in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Veer Gatha Par Nibandh तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

Veer Gatha Essay in Hindi 200 Words

साल 2021 में संपूर्ण देश में 21 अक्टूबर से लेकर 21 नवंबर तक वीर गाथा परियोजना (Veer Gatha Project) का आयोजन किया गया था। शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वीर गाथा परियोजना को आयोजित किया था। वीर गाथा परियोजना का उद्देश्य भारत के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देना और आने वाली पीढ़ियों के लिए उनकी विरासत को संरक्षित करना है। वीर गाथा परियोजना के तहत मल्टीमीडिया सामग्री को तैयार किया जाएगा। जिसके जरिए देश के बहादुर सैनिकों के जीवन और कहानियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वीर गाथा परियोजना में प्रोजेक्ट टीम वीरता पुरस्कार विजेता सैनिकों के बारे में व्यापक शोध करके विभिन्न साक्षात्कारों, व्यक्तिगत खातों, किताबें एवं अन्य स्रोतों से उनकी जानकारी को एकत्रित करेगी। इसके बाद यह टीम अनुच्छेद, वीडियो, पॉडकास्ट एवं ऐसे ही अन्य मल्टीमीडिया सामग्री बनाकर इन सैनिकों की कहानियों को प्रदर्शित करेगी। यह मल्टीमीडिया सामग्री इंटरनेट वेबसाइट, सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और चैनलों के माध्यम से प्रचारित और प्रसारित की जाएगी।

वीर गाथा परियोजना के जरिए देश के लोग और भावी पीढ़ी हमारे बहादुर सैनिक और वीर जवानों के द्वारा दिए गए बलिदान और समर्पण के बारे में जान सकेंगे। इसके साथ ही लोग देश के सैनिकों और उनके परिवारजनों के अनुभवों को भी इस परियोजना के माध्यम से काम पाएंगे। यह परियोजना देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवम उन्हें सम्मान देने का एक सराहनीय कदम है।

मेरे सपनों का भारत 2047 पर निबंध

2070 में भारत कैसा होगा Essay

आत्मनिर्भर भारत पर निबन्ध

मेरी माटी मेरा देश अभियान पर निबंध

2047 का भारत निबंध Hindi

हर घर तिरंगा पर निबंध

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध

2047 में भारत कैसा होगा Essay 1000 Words

Veer Gatha Par Nibandh 300 Words

वीर गाथा परियोजना (Veer Gatha Project) की शुरुआत देश के वीर सैनिकों के लिए की गई है। सैनिक देश की सुरक्षा के लिए एक अभूतपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और अपने प्राण न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में भारत सरकार, साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय एवं स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी और शौर्य से परिचित करने के उद्देश्य से वीर गाथा परियोजना की शुरुआत की गई है।

इस परियोजना में उन वीर सैनिकों की गाथाएं बताई जाएंगी, जिन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले परियोजना के दो संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित हुए थे, जिसके बाद वीरगाथा 3.0 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले के सरकारी स्कूलों के प्रारंभिक स्तर से लेकर इंटर लेवल तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी देश के शहीदों पर कविता, कहानी, निबंध, लेख, पेंटिंग, ड्राइंग एवं मल्टीमीडिया प्रस्तुति देंगे।

यह एक राष्ट्रीय स्तर परियोजना है, जिसमें देश के विद्यार्थी अपनी भागीदारी निभाएंगे। इस परियोजना में पहले से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता को चार श्रेणियां में बांटा गया है, जिसमें कक्षा तीसरी से लेकर पांचवी छठी से लेकर आठवीं नौवीं से लेकर दसवीं एवं 11वीं से लेकर 12वीं के छात्रों को अलग-अलग श्रेणियां में बांटा गया है। स्कूल स्तर पर 31 अगस्त तक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई थी। जिसमें से तक श्रेष्ठ गतिविधियों को 18 सितंबर तक अपलोड किया जाएगा।

इसके बाद 17 सितंबर से लेकर 17 अक्टूबर तक इसका जिला स्तर तक,  19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक राज्य स्तर मूल्यांकन एवं राष्ट्र स्तर पर इसका मूल्यांकन 10 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में चुने गए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भी शामिल होने का मौका दिया जाएगा। 

Veer Gatha Essay in Hindi
Veer Gatha Essay in Hindi

Essay on Veer Gatha in Hindi 500 Words

प्रस्तावना

देश के सैनिक अपनी मातृभूमि के लिए त्याग और बलिदान देते हैं। भारत का इतिहास ऐसे शूरवीरों और त्याग समर्पण करने वाले सैनिकों की कहानियों से भरा पड़ा है, जिन्होंने मातृभूमि के लिए प्राण गंवाने में एक पल के लिए भी नहीं सोचा। लेकिन इन सैनिकों की कहानियां कुछ ही लोगों तक पहुंच पाती हैं। इसलिए देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर पुरुस्कार विजेताओं की गाथाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए और उनके प्रति श्रद्धांजलि एवं सम्मान प्रकट करने के लिए वीर गाथा परियोजना (Veer Gatha Project) की शुरुआत की गई है। 

वीर गाथा परियोजना क्या है?

वीर गाथा परियोजना को देश के सैनिकों के लिए आयोजित किया गया है। इस परियोजना में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों एवं आम जनों को वीर सैनिकों के बलिदान एवं उनकी गाथाओं के बारे में बताया जाता है। वीर गाथा परियोजना के लिए एक टीम भी तैयार की गई है। यह टीम देश के सैनिकों के बारे में विभिन्न स्रोतों साक्षात्कार एवं कहानियों के द्वारा उनकी जानकारी को जुटाती है, एवं इस मल्टीमीडिया प्रारूप में बदलकर प्रसारित एवं प्रसारित करती है।

वीर गाथा परियोजना का उद्देश्य

वीर गाथा परियोजना का उद्देश्य देश के वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत सैनिकों के कार्य एवं उनकी बहादुरी की कहानियों को छात्रों के बीच में प्रसारित और प्रचारित करना है। जिसके द्वारा देश की भावी पीढ़ी में वीरता एवं देश भक्ति की भावना को बढ़ाया जा सके। अब तक वीर गाथा परियोजना के दो संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं। जिसमें लाखों लोगों ने अपनी भागीदारी निभा कर इस परियोजना को सफल बनाया था।

वीर गाथा परियोजना की शुरुआत कब की गई?

देश के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संपूर्ण देश में सन 2021 में 21 अक्टूबर से लेकर 21 नवंबर तक वीर गाथा परियोजना का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 28 राज्यों एवं आठ केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 4788 विद्यालय के 8,03,900 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था एवं निबंध कविता चित्र और मल्टीमीडिया प्रस्तुतियों के रूप में अपनी अपनी प्रेरणादायक कहानियों को लोगों के साथ में सांझा किया था। 

प्रोजेक्ट वीर गाथा 3.0

रक्षा मंत्रालय (MoD) ने शिक्षा मंत्रालय (MoE) के सहयोग से अब चालू वर्ष 2023-24 में प्रोजेक्ट वीर गाथा 3.0 लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की ओर से वीरता पुरस्कार विजेताओं पर कविता, अनुच्छेद लेखन,कहानी, चित्र, मल्टीमीडिया का वीडियो प्रोजेक्ट तैयार किया जाता है। जिन प्रोजेक्ट को माय गोवर्मेंट पोर्टल के माध्यम से मूल्यांकन जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं का चयनित किया जाता है।

उपसंहार

वीर गाथा परियोजना देश के वीरता पुरस्कार के विजेता रहे सैनिकों को सम्मान एवं श्रद्धांजलि देने का एक प्रभावपूर्ण तरीका है। वीर गाथा परियोजना में छोटी कक्षा से लेकर बड़ी कक्षा को विभिन्न प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया जाता है, और प्रतियोगिता में जितने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया जाता है। इस तरह की परियोजना देश की भावी पीढ़ी में देश भक्ति की भावना को बढ़ाने में काफी प्रभावी होती हैं। इस तरह की परियोजना का समर्थन करना चाहिए, ताकि स्कूल स्तर से ही बच्चों में देशप्रेम की भावना उत्पन्न हो सके और वे देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर सैनिकों के बलिदान के मूल को समझ सकें।

Veer Gatha Project Par Essay in Hindi

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Veer Gatha Essay in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Essay on Teacher’s Day in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Veer Gatha Par Nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

मेरे सपनों का भारत 2047 पर निबंध

2070 में भारत कैसा होगा Essay

आत्मनिर्भर भारत पर निबन्ध

मेरी माटी मेरा देश अभियान पर निबंध

2047 का भारत निबंध Hindi

हर घर तिरंगा पर निबंध

एक भारत श्रेष्ठ भारत पर निबंध

2047 में भारत कैसा होगा Essay 1000 Words

Clean India Green India Essay in Hindi

Join WhatsApp Group CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

1 thought on “Veer Gatha Essay in Hindi, Veer Gatha Project”

  1. Whatsapp Group Join
    Telegram channel Join

Leave a Comment