Vigyan ke Chamatkar 10 Lines: विज्ञान के चमत्कार पर 10 लाइन

क्या आप भी Vigyan ke Chamatkar 10 Lines की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी Vigyan ke Chamatkar essay 10 Lines के बारे में ही सर्च कर रहे हैं तो आपको हम यहां पर Vigyan ke Chamatkar par nibandh बताने वाले हैं.

Vigyan ke Chamatkar 10 Lines

प्यारे बच्चो, क्या आप भी अपने स्कूल या किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए 10 lines on Vigyan ke Chamatkar in hindi की तलाश कर रहे हैं तो यहां बताई गई Vigyan ke Chamatkar 10 lines को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं. तो आइए अपने Vigyan ke Chamatkar nibandh in hindi को शुरू करते हैं.    

Vigyan ke Chamatkar 10 Lines
Vigyan ke Chamatkar nibandh in hindi

Vigyan ke Chamatkar Par Nibandh (Set-1)

  1. विज्ञान हमारे देनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
  2. विज्ञान के जरिए ही आज हमारा जीवन बहुत ही सुखद और आसान हो चुका है.
  3. विज्ञान के चमत्कार के कारण ही आज हम कहीं भी रहकर विश्व के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से बात कर सकते हैं.
  4. विज्ञान में आज विश्व की हर एक चीज को आसान बना दिया है.
  5. विज्ञान के चमत्कार के कारण ही मनुष्य आज चंद्रमा और मंगल ग्रह जैसे चीजों पर भी पहुंच चुका है.
  6. विज्ञान के चमत्कार के कारण ही आज कंप्यूटर के एक बटन से पूरी देश को मिट्टी में मिलाया जा सकता है.
  7. विज्ञान के लाभ होने के साथ-साथ बहुत सारी हानियां भी है.
  8. मशीनों के इस्तेमाल ने इंसानी दिमाग को अपंग बना दिया है.
  9. विज्ञान के कारण ही आज दिनो दिन हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है.
  10. हमें विज्ञान के सभी अविष्कारों का उपयोग पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए, जिससे कि पर्यावरण को किसी प्रकार की हानि ना पहुंचे.

vigyan ke chamatkar nibandh (Set-2)

  1. विज्ञान आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है.
  2. विज्ञान के विभिन्न आविष्कारों के कारण मनुष्य का जीवन सुकून से भर गया है.
  3. विज्ञान के बलबूते पर ही आज हम बड़ी से बड़ी बीमारी पर भी नियंत्रण कर सकते हैं.
  4. विज्ञान के कारण ही आज घंटों के काम को हम कुछ सेकंड में कर सकते हैं.
  5. विज्ञान के चमत्कार के कारण ही संभव है कि मनुष्य आज चंद्रमा और मंगल ग्रह तक पहुंच सका है.
  6. मोबाइल भी विज्ञान की ही देन है जिसके कारण आज हम दुनिया में बैठे किसी भी व्यक्ति से मोबाइल के माध्यम से बात कर सकते हैं.
  7. विज्ञान एक ऐसा क्षेत्र है जिसका दायरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.
  8. विज्ञान के लाभ और हानि दोनों होते हैं जोकि पर्यावरण को और मनुष्य जाति दोनों को प्रभावित करते हैं.
  9. बढ़ते आधुनिकीकरण के कारण लोग आजकल उपकरणों के गुलाम बनते जा रहे हैं.
  10. हमें विज्ञान का प्रयोग संतुलन और सामंजस्य बना कर करना चाहिए.

vigyan ke chamatkar essay in hindi (Set-3)

  1. वर्तमान युग को विज्ञान का योग भी कहा जा सकता है.
  2. विज्ञान ने अपना वर्चस्व आज हर क्षेत्र में स्थापित कर लिया है.
  3. वैज्ञानिकों द्वारा किए गए विभिन्न आविष्कारों के कारण मनुष्य का जीवन काफी आरामदायक बन गया है.
  4. विज्ञान के चमत्कार के कारण ही आज मनुष्य सैकड़ों हजारों किलोमीटर की दूरी को घंटों और कुछ मिनटों में तय कर सकता है.
  5. विज्ञान के चमत्कार मोबाइल के कारण ही आज कोई भी व्यक्ति दुनिया में बैठे किसी दूसरे व्यक्ति से मोबाइल से बात कर सकता है.
  6. विज्ञान के चमत्कार की वजह से ही मनुष्य आज मंगल ग्रह तक पहुंच सका है.
  7. विज्ञान ने आज दुनिया के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है.
  8. विज्ञान के कुछ दुष्प्रभाव भी है जिन्हें हमें गंभीर लेना चाहिए.
  9. विज्ञान के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण पर्यावरण की स्थिति निरंतर दयनीय बनती जा रही हैं.
  10. विज्ञान के उपकरणों का प्रयोग हमें आवश्यकतानुसार और सोच समझकर ही करना चाहिए.

vigyan ke chamatkar par nibandh (Set-4)

  1. वर्तमान में विज्ञान बहुत तेजी से उभरता क्षेत्र बन गया है.
  2. विज्ञान ने दुनिया के हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित किया है.
  3. विज्ञान की देन है कि मनुष्य आज हवाई जहाज के माध्यम से कुछ ही घंटों में सैकड़ों हजारों किलोमीटर की दूरी चुटकियों में तय कर लेता है.
  4. विज्ञान का ही चमत्कार है कि एक व्यक्ति दूसरा व्यक्ति जो दुनिया के किसी भी कोने में बैठा हो उससे बात कर सकता है.
  5. चांद तक पहुंचने का सपना भी विज्ञान ने हीं पूरा किया है.
  6. विज्ञान में मानव जाति को बहुत सारे अद्वितीय उपहार दिए हैं.
  7. विज्ञान की देन है कि आज हमारे वैज्ञानिक बड़ी से बड़ी बीमारियों का हल चुटकियों में निकाल लेते हैं.
  8. विज्ञान के विभिन्न उपकरणों ने मनुष्य का जीवन आरामदायक और सुखद बना दिया है.
  9. विज्ञान हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
  10. विज्ञान के लाभ और हानि दोनों होते हैं इसलिए विज्ञान के सभी उपकरणों का उपयोग हमें सोच समझकर आवश्यकतानुसार करना चाहिए.

Vigyan ke Chamatkar Par Nibandh

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस Vigyan ke Chamatkar nibandh in hindi से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Vigyan ke Chamatkar Par 10 lines अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Vigyan ke Chamatkar Par Nibandh कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार  रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

Essayduniya Home Page Click Here

Leave a Comment