क्या आप भी vigyan ke chamatkar hindi nibandh की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप भी vigyan ke chamatkar nibandh, vigyan ke chamatkar hindi nibandh, vigyan ke chamatkar hindi mein, vigyan ke chamatkar essay in hindi, vigyan ke chamatkar par nibandh, vigyan ke chamatkar ka nibandh, nibandh vigyan ke chamatkar, vigyan ke chamatkar essay in hindi class 10, vigyan ke chamatkar ka nibandh hindi mein, vigyan ke chamatkar 9th class यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब पूरा हुआ.
Vigyan ke Chamatkar Hindi Nibandh
यहां हम आपको एक शानदार vigyan ke chamatkar hindi mein उपलब्ध करा रहे हैं. यदि आप कक्षा 6,7,8,9,10,11 और 12 के विद्यार्थी हैं. और आपको Vigyan ke chamatkar par nibandh चाहिए तो यह vigyan ke chamatkar ka nibandh आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाला है. इस vigyan ke chamatkar nibandh hindi को कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही यदि आपको किसी निबंध प्रतियोगिता के लिए भी आजादी का विज्ञान के चमत्कार हिंदी में लिखना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.
Vigyan ke Chamatkar Nibandh Hindi (विज्ञान के चमत्कार निबंध 200 शब्द)
एक समय था जब लोग जंगलों में रहकर घास फूस खाकर पेड़ों पर ही घर बना कर रहते थे. लेकिन आज सब कुछ बदल गया है लोगों के पास रहने के लिए आलीशान घर, खाने के लिए तरह तरह के पकवान, और सुविधाओं के लिए अनगिनत मशीनें उपलब्ध हैं. यह सब संभव हुआ है विज्ञान के चमत्कार के कारण. विज्ञान ने हमें अनगिनत अविष्कार दिए हैं जो कि मनुष्य के जीवन में एक बड़ी क्रांति लेकर आया है. विज्ञान के फायदे के बारे में बात करें तो आज हम कुछ ही सेकंड में विश्व के किसी भी कोने में बैठे हुए व्यक्ति से बात कर सकते हैं.
आज विज्ञान की मदद से ही हमने कोरोना जैसी महामारी का भी इलाज खोज निकाला है. विज्ञान का ही चमत्कार है कि आज सिर्फ कुछ घंटो में भारत में बैठा व्यक्ति अमेरिका पहुंच सकता है. विज्ञान के चमत्कार के कारण ही आज हमें मौसम विज्ञान के जरिए कई दिनों पहले का मौसम पता चल जाता है. विज्ञान की बदौलत ही इंसान आज मंगल ग्रह तक भी पहुंच चुका है.
लेकिन इसके दूसरे पहलू पर बात करें तो विज्ञान एक अभिशाप भी साबित होता है. क्योंकि पहले बच्चे खेल के मैदान में जाकर खेल खेलते थे लेकिन आज मोबाइल की स्क्रीन से बच्चे दूर नहीं होते हैं. पहले किसी त्यौहार की शुभकामनाएं उस व्यक्ति से मिलकर उसके घर पर जाकर गले मिलकर दी जाती थी. लेकिन इस बढ़ती टेक्नोलॉजी ने यह सभी लोगों से छीन लिया है. टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कई सारे उद्योग कारखाने भी पनप रही जिनसे दिन रात जहरीली गैस से और धुंआ निकलता रहता है. जिसे लोगों को आजकल कम उम्र में हार्टअटैक आना और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो आम बात हो गई है. अतः हमें विज्ञान का गुलाम नहीं होना है बल्कि इसका सही से इस्तेमाल करना हेै ताकि हमारा पर्यावरण भी बचा रहे और टेक्नोलॉजी के साथ हमारा संतुलन भी बना रहे.
Vigyan ke Chamatkar Hindi Nibandh (विज्ञान के चमत्कार हिंदी में Full Essay)
1. प्रस्तावना
विज्ञान ने मानव जीवन की तस्वीर ही बदल कर रख दी है। आज के समय में इंसान सुबह उठने से लेकर सोने तक विज्ञान के ही भरोसे चल रहा है यहां तक की इंसान सुबह जागता भी है तो डिजिटल घड़ियों एवं मोबाइल के अलार्म के सहारे तो अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की हम किस कदर वैज्ञानिक आविष्कारों पर निर्भर हो चुके हैं और इनके बिना हमारा जीवन लगभग अकल्पनीय ही लगता है। विज्ञान ने हर जगह अपना परचम लहराया है, शिक्षा के क्षेत्र, चिकित्सा, यातायात संसाधन से लेकर अंतरिक्ष की यात्रा तक भी विज्ञान के द्वारा हो सफल हो पाई है।
2. वर्तमान में विज्ञान
वर्तमान युग अगर विज्ञान का युग कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा, वर्तमान में विज्ञान के करतबों से तो हम सभी वाकिफ हैं आज हमारे साथ विज्ञान ऐसे जुड़ा हुआ है की बिना विज्ञान के हम अपना जीवन एक दिन भी नहीं गुजर सकते। जब से मोबाइल फोन का अविष्कार हुआ है तब से लेकर अब तक समय बहुत बदल गया है। आज मोबाइल के माध्यम से हम कई जरूरी काम ऑनलाइन ही घर बैठे कर सकते हैं। वहीं मशीनों ने भी हर कागज इंसान की जगह ले ली है फिर वो चाहे घर हो या बाहर। विज्ञान से अगर मानव को लाभ हो रहा तो प्रदूषण जैसे कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं।
3. विज्ञान का विभिन्न क्षेत्रों में योगदान
यातायात – वैज्ञानिक संसाधनों द्वारा आज कई मिलों की दूरी मिनटों में तय की जा सकती है। विज्ञान की खोज कर मानव ने आज सड़क, जल एवं वायु परिवहन जैसे मोटर गाड़ी, हवाई जहाज आदि का अविष्कार कर लिया है जिनसे वह दुनियां में कहीं भी कभी भी आ जा सकता है।
शिक्षा – शिक्षा जो की मनुष्य के लिए आवश्यक है वहां तो विज्ञान का उपयोग होना ही था। स्मार्ट क्लास द्वारा आज शिक्षा और भी आधुनिक तरीकों से प्रदान की जाती है। वहीं कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग करके विद्यार्थी ऑनलाइन देश दुनियां के शिक्षकों से शिक्षा ले सकते हैं।
चिकित्सा – विज्ञान ने कई जानलेवा बीमारी जिनका इलाज हो पाना पूर्व में संभव नहीं था वह भी संभव कर दिखाया है। वहीं हार्ट ट्रांसप्लांट, टेस्ट ट्यूब बेबी जैसी तकनीक से कई निसंतान लोगों को माता पिता बनने का सुख भी प्रदान किया है।
मनोरंजन – मनोरंजन के बिना मुनष्य का जीवन नीरस सा लगने लगता है तो फिर यहां विज्ञान कैसे छूट सकता है। इंसान ने यहां भी अपने मनोरंजन के लिए टेलीविजन, रेडियो एफएम, मोबाइल जैसी चीजें बना डाली।
कृषि के क्षेत्र में – आज कई आधुनिक तकनीक को खेती करने में इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में खेती बाड़ी करने के लिए ट्रैक्टर आदि उपकरण और खाद बीज पदार्थ बनाए जाने के लिए कई फैक्ट्रीयां उपलब्ध हैं।
4, विज्ञान के लाभ-हानि
जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी तरह विज्ञान के भी अगर लाभ हैं तो हानि भी है। जो की इस प्रकार है :
विज्ञान के लाभ – विज्ञान के कई संसाधनों एवं उपकरणों द्वारा जटिल से जटिल कार्य आसान हो गए हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ तो ये है की इनसे किसी भी कार्य के बिगड़ने की संभावना कम हो जाती है और समय की भी बचत है। जिस काम को करने में इंसान को हफ्तों महीने लग जाते थे उसे कंप्यूटर आज कई मिनटों में कर देता है वो भी बिना किसी गलती के। वहीं विज्ञान ने मानव से संबंधित हर कार्य क्षेत्र में अपने पांव पसार रखे हैं। यातायात संसाधन, चिकित्सा विभाग, शिक्षा क्षेत्र लगभग हर जगह विधान ही है। बिजली द्वारा संचालित उपकरणों का उपयोग घर की रसोई से लेकर कल कारखानों में किया जाता है। इस तरह से विज्ञान हर क्षेत्र में मानव कार्यों को संपन्न करने में सहायक है।
विज्ञान से हानि – यूं तो हर जगह विज्ञान ही है लेकिन मानव ने विज्ञान का सहारा लेकर जिन कृतिम चीजों का अविष्कार किया है वो आज मनुष्य जाति के ही गले का फंदा बन गई है। वैज्ञानिक उपकरणों और तकनीकों ने दुनियां को प्रदूषण जैसा भयावाह अभिशाप दिया है जिससे आज ग्लोबल वार्मिंग, स्वास्थ्य संबंधी घातक बीमारियां और भी ना जाने कितनी ही समस्याएं हो रही हैं। वहीं अगर देखा जाए तो बेरोजगारी जैसी समस्याएं भी विज्ञान उपकरणों के ही कारण हो रहा है कर्मचारियों की जगह कम्प्यूटर, रोबोट और विज्ञान तकनीक ने ले ली है। इस तरह से देखा जाए तो विज्ञान के लाभ के साथ हानि भी बहुत है।
5. उपसंहार
विज्ञान ने मानव जीवन की तस्वीर ही बदल कर रख दी है। विज्ञान ने आज असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया है एक समय था जब लोग धरती की दूरी भी पैदल चल कर तय करते थे लेकिन आज हम विज्ञान की बदौलत आसमान की सैर करने से लेकर और अंतरिक्ष तक पहुंच गए हैं। लेकिन हमें विज्ञान द्वारा मिली गई सुविधाओं का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करना चाहिए तो हो ये हमारे लिए हितकारी है वरना हम इसके दुष्प्रभावों जैसे प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिग से भली भांति परिचित है इसलिए हमें चाहिए की हम अपने और प्रकृति के लिए संतुलन बनाए रखें।
Vigyan ke Chamatkar Nibandh Hindi Mein
हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस Vigyan ke Chamatkar Hindi Nibandh से जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Vigyan ke Chamatkar Hindi Nibandh अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Vigyan ke Chamatkar Nibandh Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.