Yuva Diwas Speech in Hindi: युवा दिवस पर भाषण

क्या आप भी “Yuva Diwas Speech in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Rashtriya Yuva Diwas par bhashan, Yuva Diwas par Speech in Hindi, Yuva diwas Speech in Hindi, Yuva din speech, Short speech about youth Day, Short speech about youth empowerment, Power of youth speech, Speech on youth of India, Speech about youth is the hope of the nation यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Yuva Diwas par Speech in Hindi

यहां हम आपको “Yuva Diwas Speech in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Rashtriya Yuva Diwas par bhashan तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.

Yuva Diwas Speech in Hindi 300 words

आज 12 जनवरी का दिन है जिसे युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा देश के भविष्य होते हैं, और युवा वर्ग को ही देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। अगर रीड की हड्डी ही कमजोर हो जाए या रोगी हो जाए तो पूरा शरीर सीधा खड़ा नहीं हो सकता, ना ही उसका विकास हो सकता है। उसी तरह यदि देश का युवा अपनी राह से भटक जाए, तो वह स्वयं और देश का विकास कभी नहीं कर सकता। इतिहास गवाह है, जब भी किसी देश पर कोई संकट आया है, तो देश की युवा पीढ़ी ने ही सबसे आगे आकर उस संकट से लोहा लिया है। देश के लिए युवा पीढ़ी देश जान होती है। देश के युवा ही तूफान बन कर देश में आने दुखों के बादलों को संसार पर बरसने से रोकते हैं। युवा दिवस प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

स्वामी विवेकानंद जिन्हें युवा शक्ति का प्रतीक माना जाता है, उन्होंने अपने जीवन में कई जगह भाषण दिए। जहां उन्होंने बताया कोई भी देश पूर्ण रूप से तभी विकसित हो सकता है, जब उसके युवा शिक्षित और कौशल युक्त हो। युवाओं का शिक्षित होना हाथों में कौशल होना देश के लिए उतना ही लाभदायक होता है, जितना कि रेगिस्तान में बारिश। लेकिन आज देश के युवा अपने मार्ग से भटक पर जा रहे हैं, जिसका मुख्य कारण है, उन्हें कोई मार्गदर्शन देने वाला ना होना। युवाओं को उनके लक्ष्य से परिचित कराना बेहद जरूरी है। उन्हें देश के महान युवा मंगल पांडे, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, जैसे लोगों की जीवनी बताकर उन्हें उनके लक्ष्य पर वापस लाया जा सकता है।

Yuva Diwas Speech in Hindi
Yuva Diwas Speech in Hindi

जाहिर सी बात है, आज युवा पीढ़ी देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है। युवा ही होते हैं, जो देश के भविष्य को सुरक्षित बनाते हैं। युवा ही देश में तरक्की लाते हैं, वे ही देश को उपलब्धियों की नई ऊंचाई पर ले जाते हैं। यदि देश ने भी अपने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया, तो ऐसे देश का आगे बढ़ना संभव है। अंतिम शब्दों के साथ अपना भाषण खत्म करना चाहूंगा कि युवा ही देश की नई रोशनी है, इसलिए इन्हें अंधकार में रखकर अपना भविष्य अंधकार में ना रखें।

लोहरी पर निबंध

मकर सक्रांति पर निबंध

सावित्रीबाई फुले पर निबंध

कोरोना पर निबंध

रूस-यूक्रेन युद्ध पर निबंध

बेटी बचाओ बेटी पढाओ निबंध

Rashtriya Yuva Diwas par bhashan 500 words

भारत की आबादी में सबसे ज्यादा हिस्सा युवाओं का है। आज युवा देश की पहचान बन चुके हैं। देश की युवा शक्ति के कारण ही देश अर्थव्यवस्था, राजनीति, औद्योगिक क्षेत्र में विकास कर पाता है। हर देश के लिए उनकी युवा पीढ़ी एक नए भविष्य के निर्माण की ईंट होती है। जो आने वाले समय में अपने देश को एक अलग पहचान दिलाएगी। देश के युवा ही देश की विरासत को आगे बढ़ाने में सक्षम होते हैं। यह युवा पीढ़ी ही देश को विकास की ओर आगे बढ़ाकर नई उपलब्धियों की नई ऊंचाई हासिल करने में मदद करती है। लेकिन दुर्भाग्यवश अगर युवा भ्रष्ट हो जाता है, तो देश का भविष्य और विकास काले घने अंधेरे से घिर जाता है।

ऐसा राष्ट्र जहां के युवा अपने मार्ग से भटक चुके हैं, या भ्रष्ट हो चुके हैं, वहां देश का मुश्किलों का सामना करना संभव है। इसीलिए समय रहते देश की युवा शक्ति को मापना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए सही दिशा दिखाना बहुत महत्वपूर्ण है। युवा पीढ़ी की ऊर्जा को सही ढंग से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अगर देश को प्रशंसा हासिल करना है, तो अपने युवाओं को शिक्षित और को कौशलवान बनाना होगा। आज आपको एक गुरु, दोस्त, पिता या परिवार के रूप में अपने युवाओं को सही मार्गदर्शन देना होगा। आपको सिर्फ उन्हें सही रास्ता दिखाना होगा, बाकी आगे का रास्ता भी खुद स्वयं चुन लेंगे।

यदि वर्तमान में युवाओं के लिए अभी कुछ नहीं किया गया तो आने वाले समय में युवा पीढ़ी द्वारा देश के भविष्य को अंधेरे में धकेला जा सकता है। भारत के इतिहास में मंगल पांडे,भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु जैसे कई युवा हुए हैं। जिन्होंने अपना लक्ष्य युवा पीढ़ी में ही तय करके उसकी प्राप्ति में अपनी जी जान लगा दी। हमें देश के युवाओं को इन्हीं वीर युवाओं के बारे में बताकर उन्हें जीवन का महत्व बताना होगा। वर्तमान के समय में युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसे कई सारे रास्ते उपलब्ध है। जिनसे वह अपने साथ अपने देश का भविष्य भी खतरे में डाल देते हैं। अब यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है, कि वह युवाओं को इन सभी चीजों से बचाए रखने के लिए कुछ कदम उठाए। यदि आज युवाओं के लिए कुछ बेहतर कर दिया, तो कल वे देश को सुंदर भविष्य देने में अपना योगदान प्रदान करेंगे।

युवा पीढ़ी में ऊर्जा और ज्ञान और नई स्किल्स भारी मात्रा में मौजूद होती है। यदि इनके कौशल को पहचान कर उसे चमकाने में उनकी सहायता की जाए, तो यह उनके साथ-साथ पूरे देश के लिए लाभदायक साबित हो सकती है। युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बने स्वामी विवेकानंद जिनके जन्मदिन के रुप में युवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने सदैव देश के युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही है, उन्होंने कहा है, कि जिस देश का युवा शिक्षित होगा, युवाओं के हाथों में कौशल होगा, और अपनी संस्कृति से परिचित होगा, वह युवा सारे विश्व में अपने देश का नाम रोशन करेगा।

आज के इस आधुनिक समय में अगर सभी देश विकसित होना, और ताकतवर बनना चाहते हैं, तो युवाओं को मौका देना बेहद आवश्यक है। आने वाले समय में युवा ही देश का भविष्य निर्माण करेंगे, इसीलिए इनके भविष्य को सुरक्षित बनाए रखने के लिए, उन्हें उचित अवसर दिए जाना चाहिए।

Short speech about youth Day

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Yuva Diwas Speech in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Lohri Essay in Hindi अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Yuva Diwas par Speech in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

लोहरी पर निबंध

मकर सक्रांति पर निबंध

सावित्रीबाई फुले पर निबंध

कोरोना पर निबंध

रूस-यूक्रेन युद्ध पर निबंध

बेटी बचाओ बेटी पढाओ निबंध

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment